1.हाल ही में पृथ्वी परिेभ्रमण दिवस कब मनाया गया है
(a) 5 जनवरी
(b) 6 जनवरी
(c)7 जनवरी
(d) ৪ जनवरी
See Answer
Answer:- D
5 जनवरी को राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया जाता है
6 जनवरी को विश्व युद्ध अनाथ दिवस मनाया जाता है
2. हाल ही में कहां इंडिया ओपन बैर्मिटन टूर्नामेंट खेला जाएगा
(a) जयपुर
(b) मुंबई
(c) हैदराबाद
(d) नई दिल्ली
See Answer
Answer:- D
3. हाल ही में कौन संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय परमाणु इकाइयों से प्रतिबंघ हटाएगा
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) वियतनाम
(d) जापान
See Answer
Answer:- B
4. हाल ही में किसने भारत सकार का 2025 का कैलेंडर लॉन्व किया है
(a) नरेंद्र मोरदी
(b) अश्धिनी वैष्णव
(c) राजनाथ सिंह
(d) संजय वर्मा
See Answer
Answer:- B
5. हाल ही में सिगनेचर ग्लोरेबल के नर CF0 के रूप में किसे नियुत्त किया गया है
(a) संजीव कुमार शर्मों
(b) राजीव कुमार
(c) अरुण गोयलको
(d) संजय मू्ति
See Answer
Answer:- A
6. हाल ही में प्रीतीश नदी का निधन हुआ वह कौन है
(a) फिल्म निर्माता
(b) कवि
(c) पत्रकार
(d) लेखक
See Answer
Answer:- A
7. हाल ही में किसने भारत में अस्थमा की जांच के लिए CIP AIR ऐप लॉन्व किया है
(a) MANKIND
(b) CIPLA
(c) INDACO
(d) संजीवनी
See Answer
Answer:- B
8. हाल ही में कौन दुनिया की सबसे बुजुर्गे जीवित व्यक्ति बनी है
(a) इनाह कैनाबारो
(b) टॉमिको इटूका
(c) लॉन्ग जी नोम
(d) रोजी एबर्ट
See Answer
Answer:- A
9. हाल ही में जॉन ड्रामानी महामा ने किस देश के राष्ट्रपती के रूप में शपथ ली है
(a) घाना
(b) पेरु
(c) चिल
(d) जापान
See Answer
Answer:- A
10. हाल ही में माइकोसॉप्ट ने भारत में आटिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड ईफ्रास्ट्रकर पर अगले दो वर्षों में कितना निवेश करने की घोषणा की है
(a) 1B डॉलर
(b) 2B डॉलर
(c) 5B डॉलर
(d) 3B डॉलर
See Answer
Answer:- D
11. हाल ही में किसने सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस उप्चार योजना शुरू की है।
(a) राजनाथ सिंह
(b) नितिन गड़करी मोदी
(c) डॉ मनसुख्व मंडावीया
(d) नरेंद्र
See Answer
Answer:- B
12. हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्रों के प्रदशोन का आकलन करने के लिए गुणोत्सव 2025 शुरू किया है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) दिल्ली
(d) उत्तर प्रदेश
See Answer
Answer:- B
13. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिह ने किस देश के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मैमून के साथ द्विपक्षीय वार्ती की है
(a) ईरान
(b) उत्तर कोरिया
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) मालदीव
See Answer
Answer:- D
14. हाल ही में आशीष नैथानी को कि हाईकोर्टे के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।
(a) उत्तराखंड हाई कोर्ट
(b) दिल्ली हाई कोर्ट
(c) बिहार हाई कोटे .
(d) पटना हाई कोर्ट
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में किसे इसरो का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
(a) सुंदरण शर्मा
(b) वी नारायण
(c) टी एन पिहल्लई
(d) प्रमिला आहूजा
See Answer
Answer:- B
16. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ किया है?
(a) असम
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) महाराषट्टर
See Answer
Answer:- B
17. क्रिसिल इटेलिजैंस की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में भारत की GDP वृद्धि दर….होने का अनुमान है।
(a) 5.7%
(b) 6.7%
(c) 7.7%
(d) ৪.7%
See Answer
Answer:- B
18. भारत का शुद्ध प्त्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में 16% बढ़कर कितने करोड़ रुपये हो गया है?
(a) 14 लाख 90 हजार करोड़
(b) 15 लाख 90 हजार करोड़
(C) 16 लाख 90 हजार करोड़ड़
(d) 17 लाख 90 हजार करोड़
See Answer
Answer:- C
19. दिसम्बर 2024 तक, भारत की कुल नवीकरणीय ऊर्जों स्थापित क्षमता कितने गीगावाट तक पहुंच गई है?
(a) 201.44 गीगावाट
(b) 203.44 गीगावाट
(c) 205.44 गीगावाट
(d) 209.44 गीगावाट
See Answer
Answer:- D
20. दिसंबर 2024 तक, भारत की कुल नवीकरणीय ऊर्जा स्थापित क्षमता कितने गीगावाट से अधिक हो गई है?
(a) 189 गीगावाट
(b) 209 गीगावाट
(c) 215 गीगावाट
(d) 302 गीगावाट
See Answer
Answer:- B
21. निम्नलिखित में से किस महापुरुष के जयंती फर ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया जाता है?
(a) भगत सिंह
(b) स्वामी विवेकानंद
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(d) महर्षि दयानन्द सरस्वती
See Answer
Answer:- B
22. हाल ही में किस राज्य में सभी चिकित्सा संस्थानों में रिंगर लैक्टेट घोल’ पर प्रतिबंध लगा दिया गया है?
(a) बिहार
(b) केरल
(c) मंध्य प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
See Answer
Answer:- D
23. हाल ही में….. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ लागू करने वाला 34वां राज्य बना है।
(a) केरल
(b) ओड़िशा
(c) उत्तराखंड
(d) मिजोरम
See Answer
Answer:- B
24. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के…. स्थापना दिवस के अवसर पर “मिशन मौसम’ का उद्धाटन किया गया है।
(a) 150वें
(b) 151वें
(c) 152वें
(d) 153वें
See Answer
Answer:- A
25. हाल ही में कहों अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2025 शुरू हुआ है?
(a) अहमदाबाद
(b) पुणे
(c) भोपाल
(d) इंदौर
See Answer
Answer:- A
26. प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘भारतीय सेना दिवस’ मनाया जाता है?
(a) 13 जनवरी
(b) 14 जनवरी
(c) 15 जनवरी
(d) 16 जनवरी
See Answer
Answer:- C
27. हाल ही में कहाँ खो-खो विश्व कप 2025 का आयोजन हुआ है?
(a) महाराष्ट्र
(b) नासिक
(c) नई दिल्ली
(d) चेन्नई
See Answer
Answer:- C
28. हाल ही मैं किस देश ने भारत के कुडनकुलम रिएक्टर 6 के लिए परमाणु रिएकटर पोत भेजा है?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) ब्रिटेन
(d) फ्रंस
See Answer
Answer:- B
29. हाल ही में कौन-सा देश आधिकारिक आकडों के लिए बिग डेटा पर संयुक्त राष्ट्र समिति में शामिल हुआ है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) जापान
(d) जर्मनी
See Answer
Answer:- A
30. हाल ही में किस शहर में भारतीय रेलवे ने पेंट माई सिटी अभियान आयोजित किया है?
(a) लखनऊ
(b) जयपुर
(C) प्रयागराज
(d) वाराणसी
See Answer
Answer:- C