Daily Current Affairs 2025 Quiz 86

1. हाल ही में किसने फॉर्मूला वन ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स जीती है ?
(a) जॉर्ज रसेल
(b) ऑस्कर पियास्त्री
(c) लैंडो नॉरिस
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

2. हाल ही में कौन एल्ब्रस पर्वत पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बन गये हैं ?
(a) प्रभान सिंह
(b) तेगबीर सिंह
(c) राज कृष्णा
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

3. हाल ही में कहाँ पहला ‘एस्ट्रो टूरिज्म फेस्टिवल’ मनाया गया है ?
(a) मुंबई
(b) लद्दाख
(c) बेंगलुरु
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

4. हाल ही में पहला ASEAN-India Cruise Dialogue किस शहर में आयोजित हुआ है ?
(a) मुंबई
(b) देहरादून
(c) चेन्नई
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

5. हाल ही में किसने वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में ‘रेलवन’ ऐप लॉन्च किया है ?
(a) अमित शाह
(b) अश्विनी वैष्णव
(c) पीयूष गोयल
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

6. हाल ही में ‘विश्व खेल पत्रकार दिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 30 जून
(b) 02 जुलाई
(c) 01 जुलाई
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

7. हाल ही में किसने एयर ऑफिसर-इन-चार्ज-प्रशासन का प्रभार संभाला है ?
(a) आयुष शेट्टी
(b) प्रवीण सिन्हा
(c) एस. शिवकुमार
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

8. हाल ही में विव्यांशी भौमिक ने 29वीं एशियाई युवा चैंपियनशिप TT U-15 बालिका एकल में कौनसा पदक जीता है ?
(a) रजत
(b) स्वर्ण
(c) कांस्य
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

9. हाल ही में सुराया जुआंगरंगरुंगवट को किस देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ?
(a) कंबोडिया
(b) वियतनाम
(c) थाईलैंड
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

10. हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन रक्षा मंत्रियों की बैठक कहाँ हुई है ?
(a) मॉस्को
(b) चिंगदाओ
(c) नई दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

11. हाल ही में प्रोजेक्ट 17A स्टील्थ फ्रिगेट का दूसरा जहाज ‘उदयगिरि’ भारतीय नौसेना में कहाँ शामिल हुआ है ?
(a) कोच्चि
(b) मुंबई
(c) विशाखापट्टनम
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

12. हाल ही में किसे ‘इंडिया एनजी स्टैक’ का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है ?
(a) प्रेम प्रकाश
(b) नंदन नीलेकणी
(c) दिनमल श्रीवास्तव
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

13. हाल ही में राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है ?
(a) रतन टाटा
(b) मनमोहन सिंह
(c) सावित्रीबाई फुले
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

14. हाल ही में भारत और किस देश ने हरित इस्पात और एल्युमिनियम क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी की l
(a) UAE
(b) चीन
(c) जापान
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

15. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी किस देश की आधिकारिक यात्रा पर पहुँचे हैं ?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) घाना

See Answer

Answer:- D

16. हाल ही में कौन RBI के नए कार्यकारी निदेशक बने हैं?
(a) राजीव घई
(b) अरुण श्रीवास्तव
(c) केशवन रामचंद्रन
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

17. हाल ही में NASA ने किसे अपना पहला अंतरिक्ष स्टेशन मिशन सौंपा है ?
(a) प्रवीण सिंह
(b) अनिल मेनन
(c) राज कृष्णा
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

18. हाल ही में कौनसा मंत्रालय ‘RECLAIM’ (Reclaim Chemicals) शुरू करेगा ?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) कोयला मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य मंत्रालय
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

19. हाल ही में भारत का विदेशी ऋण बढ़कर कितने अरब डॉलर हो गया है ?
(a) 542
(b) 668
(c) 736
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

20. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार कौनसा राज्य जन्म पंजीकरण में लगातार पिछड़ रहा है ?
(a) हरियाणा
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

21. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 01 जुलाई
(b) 03 जुलाई
(c) 02 जुलाई
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

22. हाल ही में किस देश ने दुनियाभर के सुपर रिच लोगों पर अतिरिक्त टैक्स लगाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है ?
(a) स्पेन
(b) ब्राजील
(c) उपयुक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

23. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना शुरू की है?
(a) केरल
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

24. हाल ही में किस देश ने भारतीय सहयोग से हिंदी पाठ्यक्रम शुरू किया है ?
(a) घाना
(b) वियतनाम
(c) श्रीलंका
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

25. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जन सुरक्षा संतुष्टि अभियान की शुरुआत की है ?
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

26. हाल ही में बी. वी. पट्टाभिराम का 75 वर्ष की आयु में निधन हुआ है, वे कौन है, वे कौन थे?
(a) लेखक
(b) सम्मोहनकर्ता
(c) पत्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

27. हाल ही में किस देश ने ‘अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी’ से सहयोग सुनिश्चित करने वाला कानून बनाया है ?
(a) रूस
(b) ईरान
(c) अमेरिका
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

28. हाल ही में भारत सरकार ने किस राज्य के स्वरूपनगर में ₹1,900 करोड़ के पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क की स्थापना को मंजूरी दी है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

29. हाल ही में किसने भारत का पहला एकीकृत बाढ़ पूर्वानुमान प्लेटफॉर्म C-FLOOD लॉन्च किया है ?
(a) C.R. पाटिल
(b) पीयूष गोयल
(c) अश्विनी वैष्णव
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

30. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को किस देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द टिगर’ मिला है?
(a) ब्राजील
(b) अर्जेंटीना
(c) नामीबिया
(d) घाना

See Answer

Answer:- D

Leave a Comment