Daily Current Affairs 2025 Quiz 84

1. हाल ही में बांग्लादेश ने किस दिन को नया बांग्लादेश दिवस घोषित किया है ?
(a) 06 मार्च
(b) 09 जुलाई
(c) 08 अगस्त
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

2. हाल ही में जैव विविधता की चुनौतियों से निपटने के लिए ICCON 2025 की मेजबानी कौन करेगा ?
(a) ब्राजील
(b) भारत
(c) इंडोनेशिया
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

3. हाल ही में किस देश में दो नए चमगादड़ वायरस की पहचान की गई है ?
(a) रूस
(b) चीन
(c) जापान
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

4. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सबमरीन सहयोग के लिए समझौता किया है ?
(a) रूस
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

5. हाल ही में वार्षिक कटारगामा एसाला महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) श्रीलंका
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

6. हाल ही में ‘सूक्ष्म लघु एवं माध्यम उद्यम दिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 25 जून
(b) 27 जून
(c) 26 जून
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

7. हाल ही में कहाँ भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा शुरू हुई है ?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

8. हाल ही में किसे AIIB का अगला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(a) राजीव घई
(b) जोउ जियायी
(c) मनीषा पाढ़ी
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

9. हाल ही में कहाँ ‘मां जानकी मंदिर’ के लिए ट्रस्ट का गठन किया गया है ?
(a) पटना
(b) अयोध्या
(c) सीतामढ़ी
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

10. हाल ही में UGRO Capital ने किसे अपना CEO नियुक्त किया है ?
(a) सागर शर्मा
(b) अनुज पांडे
(c) सिद्धांत बहोरा
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

11. हाल ही में कनाडा की Fairfax Financial में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कौन शामिल हुए हैं?
(a) अमिताभ कांत
(b) राजीव कुमार
(c) अरविंद पनगढ़िया
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

12. हाल ही में किसने भारत के पहले समुद्री क्षेत्र NBFC का उद्घाटन किया है ?
(a) पीयूष गोयल
(b) सर्बानंद सोनोवाल
(c) निर्मला सीतारमण
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

13. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘विद्या शक्ति’ पहल शुरू की है ?
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

14. हाल ही में कहाँ ऐतिहासिक बोनालू उत्सव शुरू हुआ है ?
(a) तेलंगाना
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

15. हाल ही में किस राज्य ने शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस 1 जुलाई 2025 से अनिवार्य की है ?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) हरियाणा
(d) मध्य प्रदेश

See Answer

Answer:- D

16. हाल ही में चर्चा में रहा माले महादेवेश्वर वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?
(a) केरल
(b) तेलंगाना
(c) कर्नाटक
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

17. वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2029 की मेजबानी कौन-सा देश करेगा ?
(a) ब्राज़ील
(b) भारत
(c) इंडोनेशिया
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

18. हाल ही में किस राज्य में आषाढ़ी बीज त्योहार मनाया गया है ?
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

19. हाल ही में कहाँ अखंड गोदावरी परियोजना की आधारशिला रखी गई है ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

20. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘डेटा इंटेलिजेंस यूनिट’ स्थापित करने के लिए समझौता किया है ?
(a) गोवा
(b) पंजाब
(c) महाराष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

21. हाल ही में किसे रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का अगला सचिव नियुक्त किया गया है ?
(a) राजीव घई
(b) पराग जैन
(c) संजय गौड़ा
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

22. हाल ही में 78वीं सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की पदक तालिका में कौन शीर्ष पर रहा है ?
(a) दिल्ली
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

23. हाल ही में शेफाली जरीवाला का निधन हुआ है, वे कौन थीं ?
(a) लेखिका
(b) अभिनेत्री
(c) पत्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

24. हाल ही में किस स्थान पर भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन ‘कबाली’ शुरू किया गया है ?
(a) राजौरी
(b) श्रीनगर
(c) ऊधमपुर
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

25. हाल ही में किसने उज्बेक्स कप मास्टर्स का खिताब जीता है ?
(a) नोवाक जोकोविच
(b) आर. प्रज्ञानानंद
(c) नोदिरवेक अब्दुसत्तारोव
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

26. हाल ही में लाँच की गई ‘History That India Ignored’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) प्रेम प्रकाश
(b) राजीव कुमार
(c) अरविंद पनगड़िया
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

27. हाल ही में किसके द्वारा डीएस सिवैया के द्वारा लिखित पुस्तक ‘अंबेडकर के संदेश’ लाँच की गई है ?
(a) पीयूष गोयल
(b) जगदीप धनखड़
(c) निर्मला सीतारमण
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

28. हाल ही में किस स्थान पर 76वां नाटो शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया ?
(a) रोम
(b) पेरिस
(c) द हेग
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

29. हाल ही में कौन 2020-2025 के लिए संरक्षित क्षेत्रों के राष्ट्रीय मूल्यांकन में शीर्ष पर रहा है ?
(a) दिल्ली
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

30. हाल ही में एशिया पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025 किस देश में आयोजित की गई जिसमें भारतीय टीम को पहला स्थान प्राप्त हुआ है ?
(a) चीन
(b) भारत
(c) जापान
(d) थाईलैंड

See Answer

Answer:- D

Leave a Comment