1. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस देश में SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लिया है ?
(a) रूस
(b) जापान
(c) चीन
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
2. हाल ही में ललित उपाध्याय ने किस खेल से संन्यास लिया है ?
(a) जूडो
(b) हॉकी
(c) फुटबॉल
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
3. हाल ही में दिलीप दोशी का 77 वर्ष की आयु में निधन हुआ, वे किस खेल से जुड़े थे ?
(a) हॉकी
(b) क्रिकेट
(c) फुटबॉल
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
4. हाल ही में किस देश ने 64 वर्षों में पहला ‘असैन्य रक्षा मंत्री’ नियुक्त किया है ?
(a) चीन
(b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
5. हाल ही में कौन पहली बार वैश्विक सतत विकास लक्ष्य रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल हुआ है ?
(a) भूटान
(b) श्रीलंका
(c) भारत
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
6. हाल ही में ‘अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 23 जून
(b) 25 जून
(c) 24 जून
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
7. हाल ही में अडाणी ग्रुप ने कहाँ भारत का पहला ऑफ-ग्रिड ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट शुरू किया है ?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
8. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र (CIP) के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना कहाँ की जा रही है ?
(a) पटना
(b) आगरा
(c) भोपाल
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
9. हाल ही में “The Emergency Diaries Years that Forged a Leader’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है?
(a) ओम बिड़ला
(b) राजनाथ सिंह
(c) अमित शाह
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
10. हाल ही में भारतीय संरक्षण सम्मेलन 2025 कहाँ शुरू हुआ है ?
(a) राजस्थान
(b) उत्तराखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
11. हाल ही में इफको किस देश में अपना पहला विदेशी नैनो उर्वरक संयंत्र स्थापित करने जा रहा है ?
(a) ब्राजील
(b) मलेशिया
(c) इज़राइल
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
12. हाल ही में सातवें हेलीकॉप्टर एवं लघु विमान शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है ?
(a) गोवा
(b) पुणे
(c) मुंबई
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
13. हाल ही में किस राज्य में FIH हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के 14वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा ?
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
14. हाल ही में जारी ‘वैश्विक शांति सूचकांक 2025’ में कौन शीर्ष पर रहा है ?
(a) आइसलैंड
(b) आयरलैंड
(c) न्यूजीलैंड
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में कौन पांचवें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करेगा ?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान
See Answer
Answer:- D
16. हाल ही में S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
(a) 6.1%
(b) 6.9%
(c) 6.5%
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
17. हाल ही में किसने 85.29 मीटर थ्रो के साथ ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 जेवेलिन थ्रो खिताब जीता है ?
(a) डोव स्मिट
(b) नीरज चोपड़ा
(c) एंडरसन पीटर्स
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
18. हाल ही में नासा के एयर-स्पेस प्रोग्राम को पूरा करने वाली पहली भारतीय कौन बनी हैं ?
(a) एकता जोशी
(b) डांगेटी जान्हवी
(c) दिव्यांगी सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
19. हाल ही में कौन IOC की पहली महिला और अफ्रीकी अध्यक्ष बनी हैं ?
(a) मियाओ वलजी
(b) ब्लेबा मेरेवेली
(c) क्रिस्टी कोवेंट्री
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
20. हाल ही में किसने भारत में सर्च के लिए नया AI मोड जारी किया है ?
(a) Meta
(b) ChatGPT
(c) गूगल
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
21. हाल ही में ‘यातना के पीड़ितों के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 24 जून
(b) 26 जून
(c) 25 जून
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
22. हाल ही में किस देश की महिला में नए रक्त समूह की खोज की गई है ?
(a) नॉर्वे
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
23. हाल ही में प्रोजेक्ट एलीफेंट की 21 वीं स्टीयरिंग कमेटी मीटिंग 26 जून 2025 को किस स्थान पर आयोजित की गई है ?
(a) पटना
(b) देहरादून
(c) भोपाल
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
24. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ पनडुब्बी सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(a) श्रीलंका
(b) इंडोनेशिया
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
25. हाल ही में किसने अपनी आत्मकथा ‘I Wrote: Cricket, My Life and More’ लिखी है ?
(a) रोहित शर्मा
(b) शिखर धवन
(c) विराट कोहली
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
26. हाल ही में कौन भारत का सबसे वैल्युएबल ब्रांड बना है ?
(a) टाटा ग्रुप
(b) अडानी ग्रुप
(c) रिलायंस ग्रुप
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
27. हाल ही में NATO शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन कहाँ किया गया है ?
(a) फ्रांस
(b) नीदरलैंड
(c) बेल्जियम
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
28. भारत की पहली क्वांटम कंप्यूटिंग वैली जनवरी 2026 तक कहाँ लॉन्च होगी ?
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
29. हाल ही में भारत का पहला बटरफ्लाई सैंक्चुरी किस राज्य में स्थापित किया गया है ?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
30. हाल ही में किस राज्य में स्थित सलखन फॉसिल पार्क को UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल किया गया है ?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश
See Answer
Answer:- D