Daily Current Affairs 2025 Quiz 81

1. हाल ही में ‘मारुति चितमपल्ली’ का निधन हुआ है, वे कौन थीं ?
(a) लेखिका
(b) पत्रकार
(c) पर्यावरणविद
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

2. हाल ही में किस देश ने प्राकृतिक आपदाओं की निगरानी के लिए ‘झांगहेंग 1-02’ नामक उपग्रह लॉन्च किया है ?
(a) जापान
(b) चीन
(c) दक्षिण कोरिया
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

3. हाल ही में किस देश की क्रिकेटर सोफी डिवाइन ने ODI क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ?
(a) इंग्लैंड
(b) न्यूजीलैंड
(c) वेस्टइंडीज
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

4. हाल ही में किसे IGNCA में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है ?
(a) भुवन रिभु
(b) सोनल मान सिंह
(c) राम बहादुर राय
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

5. हाल ही में कैंसर के उपचार के लिए किस देश के वैज्ञानिकों ने ‘नैनो-कप’ संरचना वाली थेरेपी तकनीक विकसित की है ?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

6. हाल ही में ‘विश्व वर्षावन दिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 20 जून
(b) 22 जून
(c) 21 जून
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

7. हाल ही में RBI ने किस बैंक पर ₹29.6 लाख का जुर्माना लगाया है ?
(a) एयरटेल पेमेंट्स बैंक
(b) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
(c) फिनो पेमेंट्स बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

8. हाल ही में शिक्षा मंत्रालय के 2023-24 परफॉर्मेंस ग्रेड इंडेक्स 2.0 में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला केंद्रशासित प्रदेश किसे घोषित किया गया है ?
(a) दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) पुडुचेरी
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

9. हाल ही में जारी किए गये ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2025 में रहने योग्य दुनिया का सबसे श्रेष्ठ शहर कौन है ?
(a) पेरिस
(b) ज्यूरिख
(c) कोपेनहेगन
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

10. हाल ही में किसने PFRDA के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है ?
(a) सुधांशु वेणु
(b) शिवसुब्रमण्यम रमण
(c) एस पद्मनाभन
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

11. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों के लिए 1100 रुपये प्रतिमाह पेंशन की घोषणा की है ?
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

12. हाल ही में डबडा पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 का ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) अक्षय कुमार
(b) कंगना रनौत
(c) आलिया भट्ट
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

13. हाल ही में किस राज्य ने 2025-2035 को ‘जल विद्युत का दशक’ घोषित किया है?
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

14. हाल ही में सूचनाओं के प्रसारण के लिए किसे चैंपियन ऑफ डिजिटल मीडिया अवार्ड्स साउथ एशिया 2025 का खिताब दिया गया है ?
(a) द हिन्दू
(b) ग्लोबल टाइम्स
(c) हिन्दुस्तान टाइम्स
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

15. हाल ही में किसे गुजरात के गिफ्ट सिटी में कींस यूनिवर्सिटी बेलफास्ट के नए अंतरराष्ट्रीय परिसर का पहला डीन नियुक्त किया गया है ?
(a) राजीव मेमानी
(b) शैलेन्द्र गुप्ता
(c) एस महेंद्र वेणु
(d) प्रो. एम सतीश कुमार

See Answer

Answer:- D

16. हाल ही में किस देश के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने HIV की रोकथाम के लिए एक नई दवा लेनाकैपाविर को मंजूरी दी है ?
(a) रूस
(b) जापान
(c) अमेरिका

(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

17. हाल ही में किस राष्ट्रीय उद्यान में बाघिन ‘एरोहेड’ का निधन हुआ है ?
(a) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(b) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
(c) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

18. हाल ही में भारत सरकार ने किस क्षेत्र में भगवान बिरसा मुंडा पुरस्कार की स्थापना करने की घोषणा की है ?
(a) कृषि
(b) चिकित्सा
(c) समाज सेवा
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

19. हाल ही में किसने जर्मनी में ITF J200 ग्लैडबेक टेनिस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स का खिताब जीता है?
(a) नोवेला मांता
(b) सोनल मानसिंह
(c) माया राजेश्वरन
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

20. हाल ही में किस देश की संसद ने Strait of Hormuz को बंद करने की योजना को मंजूरी दी है?
(a) UAE
(b) ओमान
(c) ईरान
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

21. हाल ही में ‘विश्व शरणार्थी दिवस’ कब मनाया गया है?
(a) 18 जून
(b) 20 जून
(c) 19 जून
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

22. हाल ही में वित्त मंत्रालय द्वारा किस डिजिटल पेमेंट्स संस्था से सम्मानित किया गया है ?
(a) फिनो पेमेंट बैंक
(b) एयरटेल पेमेंट बैंक
(c) इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

23. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ फिर से उच्चायुक्तों को बहाल करने पर सहमति जताई है ?
(a) तुर्कमेनिस्तान
(b) कनाडा
(c) मालदीव
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

24. हाल ही में ‘असद आलम सियाम’ को किस देश का विदेश सचिव नियुक्त किया गया है ?
(a) ईरान
(b) मालदीव
(c) बांग्लादेश
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

25. हाल ही में भारत ने देश में फाल्कन 2000 जेट के निर्माण के लिए किस देश के साथ समझौता किया है ?
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

26. हाल ही में चर्चित रहा इडुक्की वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) कर्नाटक
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

27. हाल ही में किस विश्वविद्यालय ने ‘अनुसूचित जनजाति’ के छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए ‘जयहिंद’ योजना शुरू की है ?
(a) AMU
(b) DU
(c) BHU
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

28. हाल ही में किस राज्य के उच्च न्यायालय ने एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया है?
(a) गुजरात
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

29. हाल ही में केंद्र सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में कितने ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल खोलने का निर्णय लिया है ?
(a) 2000
(b) 4000
(c) 3000
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

30. हाल ही में सुरक्षा, यात्री सुविधा और एयरलाइन संचालन पर नागर विमानन मंत्रालय की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
(a) अमित शाह
(b) राजनाथ सिंह
(c) अजीत डोभाल
(d) राम मोहन नायडू

See Answer

Answer:- D

Leave a Comment