1. हाल ही में ‘नेबलाई एस. मुथु’ का निधन हुआ है, वे कौन थे ?
(a) लेखक
(b) पत्रकार
(c) वैज्ञानिक
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
2. हाल ही में अविलाशती लोंगकुमर को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
(a) ईरान
(b) उत्तर कोरिया
(c) दक्षिण कोरिया
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
3. हाल ही में कौन विश्व का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू
विमानन बाजार बना है ?
(a) चीन
(b) भारत
(c) अमेरिका
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
4. हाल ही में 13वां ICC महिला वनडे विश्व कप 2025 कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) उपयुक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
5. हाल ही में मेघालय ने राज्य बजट का कितने प्रतिशत स्वास्थ्य के लिए आवंटित किया, जो भारत में सर्वाधिक है ?
(a) 07%
(b) 05%
(c) 08%
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
6. हाल ही में ‘ऑटिटटिक प्राइड डे’ कब मनाया गया है?
(a) 16 जून
(b) 18 जून
(c) 17 जून
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
7. हाल ही में किस राज्य में जल गंगा संविधान अभियान चलाया जा रहा है ?
(a) उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
8. हाल ही में एंड्रॉयड आधारित मोबाइल के माध्यम से ई-वोटिंग प्रणाली लागू करने का फैसला किस राज्य ने किया है ?
(a) केरल
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
9. हाल ही में पूर्व सेना प्रमुखों और सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी का दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम ‘सेना प्रमुख चिंतन’ कहाँ शुरू हुआ है ?
(a) मुंबई
(b) भुवनेश्वर
(c) नई दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
10. हाल ही में OpenAI को किस देश के रक्षा विभाग से 200 मिलियन डॉलर का एआई अनुबंध मिला है ?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
11. हाल ही में भारत ने ईरान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए कौनसा ऑपरेशन शुरू किया है ?
(a) ऑपरेशन सिंधु
(b) ऑपरेशन प्रयास
(c) ऑपरेशन विदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
12. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किस दिन को बलपूर्वक उपायों के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस घोषित किया है ?
(a) 12 मार्च
(b) 04 दिसंबर
(c) 23 सितम्बर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
13. हाल ही में चर्चा में रहा ‘काली टाइगर रिजर्व’ किस राज्य में स्थित है ?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
14. हाल ही में मारुति सुजुकी ने भारत का सबसे बड़ा इन-प्लांट रेलवे टर्मिनल कहाँ ओपन किया है ?
(a) मानेसर
(b) हैदराबाद
(c) विशाखापट्टनम
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में किसे SEBI बोर्ड में नियुक्त किया गया है ?
(a) सुधांशु वेणु
(b) एस पद्मनाभन
(c) राजीव मेमानी
(d) अनुराधा ठाकुर
See Answer
Answer:- D
16. हाल ही में ‘मंगला भट्ट’ का निधन हुआ है, वे कौन थीं ?
(a) लेखिका
(b) पत्रकार
(c) कथक नृत्यांगना
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
17. हाल ही में सरकार ने निजी वाहनों के लिए कितने रुपये का फास्टैग पास लॉन्च किया है ?
(a) 2000
(b) 3000
(c) 5000
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
18. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस देश की प्रथम महिला को आंध्र प्रदेश में निर्मित चांदी का क्लच पर्स उपहार में दिया है ?
(a) कनाडा
(b) साइप्रस
(c) क्रोएशिया
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
19. हाल ही में INS अर्नाला को कहाँ भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया है ?
(a) मुंबई
(b) कोच्चि
(c) विशाखापट्टनम
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
20. हाल ही में कहाँ फूलों की नई प्रजाति ‘पोर्टलाका भारत’ की खोज हुई है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) रायपुर
(c) जयपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
21. हाल ही में ‘विश्व सिकल सेल दिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 17 जून
(c) 18 जून
(b) 19 जून
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
22. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य को बाढ़ और भूस्खलन से उबरने के लिए 2,006 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं ?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
23. हाल ही में भारत और किस देश ने कृषि सहयोग पर पहली संयुक्त कार्य समूह की बैठक आयोजित की है ?
(a) कनाडा
(b) यूक्रेन
(c) साइप्रस
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
24. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन किस शहर में किया गया है ?
(a) मुंबई
(b) लंदन
(c) नैरोबी
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
25. हाल ही में किस देश में बॉन जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2025 का आयोजन किया गया है ?
(a) रूस
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
26. हाल ही में एशियाई विकास बैंक ने किस देश को 2.3 बिलियन डॉलर के आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की है ?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) श्रीलंका
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
27. हाल ही में गूगल ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र का अपना पहला और विश्व का चौथा सुरक्षा इंजीनियरिंग केंद्र कहाँ खोला है ?
(a) मुंबई
(b) हैदराबाद
(c) बेंगलुरु
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
28. हाल ही में कौन सा राज्य सभी शहरी स्थानीय निकायों को एक ही पोर्टल से जोड़ने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है ?
(a) गुजरात
(b) आंध्र प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
29. हाल ही में WEF के एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स (ETI) 2025 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 71वां
(b) 52वां
(c) 67वां
(d)इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
30. हाल ही में जारी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में कौन सा भारतीय संस्थान शीर्ष पर रहा है ?
(a) IIT रुड़की
(b) IIT मद्रास
(c) IIT मुंबई
(d) IIT दिल्ली
See Answer
Answer:- D