Daily Current Affairs 2025 Quiz 78

1. हाल ही में ‘रूस दिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 11 जून
(b) 13 जून
(c) 12 जून
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

2. हाल ही में किस देश ने ‘ऑपरेशन रायजिंग लायन’ शुरू किया है ?
(a) ईरान
(b) इजरायल
(c) रूस
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- D

3. हाल ही में किस देश को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की समितियों में महत्वपूर्ण भूमिका मिली है ?
(a) श्रीलंका
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

4. हाल ही में किस राज्य की फेनी को GI Tag मिला है?
(a) असम
(b) केरल
(c) गोवा
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

5. हाल ही में आयुष मंत्रालय ने कहाँ ‘योग कनेक्ट 2025’ नामक हाईब्रिड वैश्विक शिखर सम्मेलन की
मेज़बानी की है ?
(a) राजकोट
(b) हैदराबाद
(c) नई दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

6. हाल ही में ‘विश्व रक्तदाता दिवस’ कब मनाया गया है?
(a) 12 जून
(b) 14 जून
(c) 13 जून
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

7. हाल ही में 17वां भारत-मंगोलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास-नॉमैडिक एलिफेंट कहाँ संपन्न हुआ है ?
(a) गुवाहाटी
(b) विशाखापट्टनम
(c) उलानबतार
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

8. हाल ही में इंटरपोल से किस देश को पहला सिल्वर नोटिस मिला है ?
(a) चीन
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

9. हाल ही में NPCI ने डिजिटल पेमेंट को सुरक्षित बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) LIC
(b) UIDAI
(c) IDRBT
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

10. हाल ही में मारुति ने वित्तपोषण हेतु किस बैंक के साथ समझौता किया है ?
(a) फिनो पेमेंट बैंक
(b) इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
(c) इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

11. हाल ही में Sun Pharma ने किसे MD नियुक्त किया है ?
(a) कीर्ति गणोरकर
(b) एस महेंद्र प्रताप
(c) डॉ एस मुक्कमाला
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

12. हाल ही में भारतीय सेना ने सटीक हमले के लिए रुद्रास्त्र VTOL ड्रोन का सफल परीक्षण कहाँ किया है?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

13. हाल ही में ‘एग्री स्टैक: डेटा से डिलीवरी की ओर’ विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ हुआ है ?
(a) चंडीगढ
(b) भुवनेश्वर
(c) नई दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

14. हाल ही में एशियाई जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में प्रणति नायक ने कौनसा पदक जीता है ?
(a) कांस्य
(b) स्वर्ण
(c) रजत
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

15. हाल ही में किस राज्य ने औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए ‘उद्योग क्रांति’ शुरू की है ?
(a) गोवा
(b) असम
(c) केरल
(d) पंजाब

See Answer

Answer:- D

16. हाल ही में कौन चौथे ‘संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन’ की मेजबानी करेगा ?
(a) चीन
(b) दक्षिण कोरिया
(c) उपयुक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

17. हाल ही में भारत ने किसे ‘दुर्लभ मृदा’ के निर्यात पर रोक लगा दी है?
(a) ईरान
(b) जापान
(c) इंडोनेशिया
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

18. हाल ही में किस देश ने महिला टेस्ट चैंपियनशिप 2025 जीती है ?
(a) इंग्लैंड
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

19. हाल ही में ADB ने कहाँ कौशल विकास को बढ़ावा देने हेतु 109.97 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है ?
(a) असम
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

20. हाल ही में किसे ईस्पोर्ट्स विश्व कप 2025 के वैश्विक राजदूत नियुक्त किया गया है ?
(a) रोजर फेडरर
(b) लियोनल मैसी
(c) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

21. हाल ही में ‘वैश्विक पवन दिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 13 जून
(b) 15 जून
(c) 14 जून
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

22. हाल ही में किस भारतीय शहर में 05 विदेशी यूनिवर्सिटी के कैंपस पेस खुलेंगे ?
(a) बेंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) मुंबई
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

23. हाल ही में किस देश की DFCC बैंक गिफ्ट सिटी में NSE-IX पर बॉन्ड सूचीबद्ध करने वाली पहली विदेशी संस्था बन गई है?
(a) चीन
(b) श्रीलंका
(c) मालदीव
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

24. हाल ही में केंद्र ने EV, हरित ऊर्जा क्षेत्रों के युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
(a) LIC
(b) UIDAI
(c) शेल इंडिया
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

25. हाल ही में किस बैंक के CEO प्रशांत कुमार का कार्यकाल RBI ने छह महीने के लिए बढ़ाया है ?
(a) BOB
(b) यस बैंक
(c) एक्सिस बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

26. हाल ही में कौन एयर इंडिया AI 171 दुर्घटना की जांच का नेतृत्व करेंगे ?
(a) गोविंद मोहन
(b) एस महेंद्र प्रताप
(c) डॉ एस मुक्कमाला
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

27. हाल ही में आंध्र प्रदेश ने किस राज्य से आने वाले तोतापुरी आम पर प्रतिबंध लगाया है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

28. हाल ही में SCO संगठन में 10वें औपचारिक साझेदार देश के रूप में कौन शामिल हुआ है ?
(a) युगांडा
(b) नाइजीरिया
(c) वियतनाम
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

29. हाल ही में भारत की सुरुचि सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कौनसा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण
(b) कांस्य
(c) रजत
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

30. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार नई आबकारी नीति लागू करेगी ?
(a) गोवा
(b) असम
(c) केरल
(d) दिल्ली

See Answer

Answer:- D

Leave a Comment