1. हाल ही में FY25 में किस राज्य ने 51% FDI आकर्षित किया है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) उपयुक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
2. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किस वर्ष को अंतरराष्ट्रीय महिला कृषक वर्ष घोषित किया है ?
(a) 2027
(b) 2026
(c) 2028
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
3. हाल ही में भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय कृषि हैकाथॉन कहाँ संपन्न हुआ है?
(a) जयपुर
(b) पुणे
(c) भुवनेश्वर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
4. हाल ही में किस देश के दिग्गज बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है?
(a) श्रीलंका
(b) जिम्बाब्वे
(c) वेस्टइंडीज
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
5. हाल ही में कहाँ 11.4 एकड़ में देश का पहला अत्याधुनिक ई-वेस्ट इको पार्क बनेगा ?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) होलंबी कलां
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
6. हाल ही में ‘विश्व प्रत्यायन दिवस’ कब मनाया गया है?
(a) 07 जून
(b) 09 जून
(c) 08 जून
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
7. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कितने देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आदेश लागू किया है ?
(a) 15
(b) 17
(c) 12
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
8. हाल ही में किसने बुंडारू दत्तात्रेय की तेलुगु में लिखी आत्मकथा ‘प्रजाला काथे, ना आत्मकथा’ का विमोचन किया है ?
(a) धर्मेंद्र प्रधान
(b) रामनाथ कोविंद
(c) डॉ एस. जयशंकर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
9. हाल ही में किसे LIC का अंतरिम CEO और MD नियुक्त किया गया है ?
(a) एस. महेंद्र रेड्डी
(b) अश्विनी लोहानी
(c) सतपाल भानु
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
10. हाल ही में किसे मातृभूमि साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(a) चुंवरका टुंडन
(b) सारा जोसेफ
(c) पायल कपाड़िया
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
11. हाल ही में कौन भारत की पहली महिला राज्यपाल की सहायक उपयुक्त (ADC) बनी है ?
(a) मनीषा पाढ़ी
(b) यश्वी सोलंकी
(c) भावना अग्रवाल
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
12. हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल (ICG) द्वारा किस बंदरगाह पर एक नए ICG जेटी का उद्घाटन किया गया है ?
(a) कोट्टायम बंदरगाह
(b) विझिनजाम बंदरगाह
(c) मगिल्ला बंदरगाह
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
13. हाल ही में किसने ‘इंडिया: 5000 ईयर्स ऑफ हिस्ट्री’ नामक पुस्तक लिखी है ?
(a) स्नेह भागवत
(b) पूजा पुजारा
(c) ऑड्रे टुश्के (Audrey Truschke)
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
14. हाल ही में Taiwan Athletics Open में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं ?
(a) 16
(b) 14
(c) 10
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में किसने ‘मोदी’जी नीति शास्त्रः द वर्ल्ड इज योर ऑयस्टर’ नामक पुस्तक लिखी है ?
(a) पी. एस. रमन
(b) अमिताभ कांत
(c) कुलभूषण कुमार
(d) आदिश सी. अग्रवाला
See Answer
Answer:- D
16. हाल ही में किस यूरोपीयन फुटबॉल संघ – UEFA नेशंस लीग मुकाबले में दूसरी बार जीत हासिल की है?
(a) स्पेन
(b) जर्मनी
(c) पुर्तगाल
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
17. हाल ही में किसने लगातार दूसरी बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता है ?
(a) जानिक सिनर
(b) कार्लोस अल्काराज़
(c) नोवाक जोकोविच
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
18. हाल ही में चौथी भारत-मध्य एशिया वार्ता की मेज़बानी कहाँ की गई है ?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
19. हाल ही में महाराष्ट्र के किस नक्सल प्रभावित गांव में आज़ादी के 77 वर्षों बाद पहली बार राज्य परिवहन (ST) की बस सेवा शुरू हुई है ?
(a) तलासरी गांव
(b) भामरागढ़ गांव
(c) कटेजरी गांव
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
20. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर को ICC Hall of Fame में शामिल किया गया है ?
(a) रोहित शर्मा
(b) विराट कोहली
(c) महेंद्र सिंह धोनी
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
21. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस’ कब मनाया गया है?
(a) 09 जून
(b) 11 जून
(c) 10 जून
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
22. हाल ही में भारत का पहला अंडरवाटर म्यूजियम और आर्टिफिशियल कोरल रीफ़ किस राज्य में लॉन्च किया गया ?
(a) गुजरात
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
23. हाल ही में डिस्प्ला हेल्थ ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है ?
(a) अनुपम खेर
(b) नीना गुप्ता
(c) परेश रावल
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
24. हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने स्टॉकहोम में किस सम्मेलन को संबोधित किया है ?
(a) पेरिस
(b) लंदन
(c) स्टॉकहोम
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
25. हाल ही में कौन ‘नेवा प्लेटफॉर्म’ अपनाने वाला देश का 29वां विधानसभा बना है ?
(a) दिल्ली
(b) पुडुचेरी
(c) नागालैंड
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
26. हाल ही में किसने गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है?
(a) NS संजय गौड़ा
(b) एस महेन्द्र प्रताप
(c) शैलेन्द्र नाथ गुप्ता
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
27. हाल ही में थाईलैंड का राष्ट्रीय पक्षी ‘सियामी फायरबैक’ पहली बार किस भारतीय राज्य में देखा गया है ?
(a) गुजरात
(b) उत्तराखंड
(c) महाराष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
28. हाल ही में कौन मालदीव की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनी है ?
(a) आलिया भट्ट
(b) सोनाक्षी सिन्हा
(c) कैटरीना कैफ
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
29. हाल ही में प्रियंका गोस्वामी ने एशियाई रेसवॉकिंग चैम्पियनशिप में कौन सा पदक जीता है ?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
30. हाल ही में डेल एटर्किसन का 74 वर्ष की आयु में निधन हुआ है, वे कौन थे ?
(a) लेखक
(b) गायक
(c) पेंटर
(d) सॉफ्टवेयर डेवलपर
See Answer
Answer:- D