1. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को फैक्ट्रियों में रात्रि पाली में काम करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी गई है ?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) आंध्र प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
2. हाल ही में किस राज्य की रोहिणी ग्राम पंचायत ने ई-गवर्नेस पुरस्कार 2025 के तहत डिजिटल गवर्नेस श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता है ?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
3. हाल ही में दाजी पणशीकर का निधन हुआ है, वे कौन थे ?
(a) गायक
(b) लेखक
(c) पत्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
4. हाल ही में किस शहर में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के 113वें वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन का आयोजन किया गया है ?
(a) रोम
(b) पेरिस
(c) जिनेवा
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
5. हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार 2025 में महिलाओं के लिए भारत का सबसे सुरक्षित राज्य कौन सा है ?
(a) केरल
(b) गुजरात
(c) सिक्किम
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
6. हाल ही में ‘विश्व प्रत्यायन दिवस’ कब मनाया गया है?
(a) 07 जून
(b) 09 जून
(c) 08 जून
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
7. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कितने देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आदेश लागू किया है?
(a) 15
(b) 17
(c) 12
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
8. हाल ही में किसने बुंडारू दत्तात्रेय की तेलुगु में लिखी आत्मकथा ‘प्रजाला काथे, ना आत्मकथा’ का विमोचन किया है ?
(a) धर्मेंद्र प्रधान
(b) रामनाथ कोविंद
(c) डॉ एस. जयशंकर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
9. हाल ही में किसे LIC का अंतरिम CEO और MD नियुक्त किया गया है ?
(a) एस. महेंद्र रेड्डी
(b) अश्विनी लोहानी
(c) सतपाल भानु
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
10. हाल ही में किसे मातृभूमि साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(a) चुंवरका टुंडन
(b) सारा जोसेफ
(c) पायल कपाड़िया
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- *
11. हाल ही में कौन भारत की पहली महिला राज्यपाल की सहायक उपयुक्त (ADC) बनी है ?
(a) मनीषा पाढ़ी
(b) यश्वी सोलंकी
(c) भावना अग्रवाल
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
12. हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल (ICG) द्वारा किस बंदरगाह पर एक नए ICG जेटी का उद्घाटन किया गया है ?
(a) कोट्टायम बंदरगाह
(b) विझिनजाम बंदरगाह
(c) मगिल्ला बंदरगाह
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
13. हाल ही में किसने ‘इंडिया: 5000 ईयर्स ऑफ हिस्ट्री’ नामक पुस्तक लिखी है ?
(a) स्नेह भागवत
(b) पूजा पुजारा
(c) ऑड्रे टुश्के (Audrey Truschke)
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
14.हाल ही में Taiwan Athletics Open में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं ?
(a) 16
(b) 14
(c) 10
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में किसने ‘मोदी’जी नीति शास्त्रः द वर्ल्ड इज योर ऑयस्टर’ नामक पुस्तक लिखी है ?
(a) पी. एस. रमन
(b) अमिताभ कांत
(c) कुलभूषण कुमार
(d) आदिश सी. अग्रवाला
See Answer
Answer:- D
16. हाल ही में किस यूरोपीयन फुटबॉल संघ – UEFA नेशंस लीग मुकाबले में दूसरी बार जीत हासिल की है?
(a) स्पेन
(b) जर्मनी
(c) पुर्तगाल
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
17. हाल ही में किसने लगातार दूसरी बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता है ?
(a) जानिक सिनर
(b) कार्लोस अल्काराज
(c) नोवाक जोकोविच
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
18. हाल ही में चौथी भारत-मध्य एशिया वार्ता की मेजबानी कहाँ की गई है ?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
19. हाल ही में महाराष्ट्र के किस नक्सल प्रभावित गांव में आज़ादी के 77 वर्षों बाद पहली बार राज्य परिवहन (ST) की बस सेवा शुरू हुई है ?
(a) तलासरी गांव
(b) भामरागढ़ गांव
(c) कटेजरी गांव
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
20. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर को ICC Hall of Fame में शामिल किया गया है ?
(a) रोहित शर्मा
(b) विराट कोहली
(c) महेंद्र सिंह धोनी
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
21. हाल ही में ‘राष्ट्रीय जड़ी-बूटी एवं मसाला दिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 08 जून
(b) 10 जून
(c) 09 जून
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
22. कौनसी राज्य सरकार 1 अक्टूबर से जियो-टैग्ड 13 अंकों वाली इन्फ्रा आईडी लॉन्च करेगी ?
(a) गुजरात
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
23. हाल ही में किसने छठी NIIF GC बैठक की अध्यक्षता की है ?
(a) धर्मेंद्र प्रधान
(b) निर्मला सीतारमण
(c) डॉ एस. जयशंकर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
24. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ब्रह्म सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन किया है ?
(a) गोवा
(b) गुजरात
(c) बिहार
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
25. हाल ही में कौन सा देश ईरान में आठ परमाणु संयंत्र बनाएगा ?
(a) चीन
(b) रूस
(c) अमेरिका
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
26. हाल ही में किसे उप सेना प्रमुख (रणनीति) नियुक्त किया गया है ?
(a) राजीव घई
(b) प्रताप सोलंकी
(c) भगवंत सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
27. हाल ही में किस राज्य ने कपास की खेती में 20% की वृद्धि दर्ज की है ?
(a) गुजरात
(b) पंजाब
(c) महाराष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
28. हाल ही में 11वां BRICS संसदीय मंच कहाँ आयोजित किया गया है ?
(a) बीजिंग
(b) नई दिल्ली
(c) ब्रासीलिया
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
29. हाल ही में कहाँ ‘पोसोन पोया उत्सव’ मनाया जा रहा है?
(a) श्रीलंका
(b) बांग्लादेश
(c) इंडोनेशिया
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
30. हाल ही में किस हाईकोर्ट ने मां के पुनर्विवाह पर बेटे का उपनाम बदलने का आदेश दिया है ?
(a) पटना हाईकोर्ट
(b) मुंबई हाईकोर्ट
(c) मद्रास हाईकोर्ट
(d) कलकत्ता हाईकोर्ट
See Answer
Answer:- D