1. हाल ही में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन कहां किया गया है ?
(a) चीन
(b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
2. हाल ही में भारत के गुलजीर सिंह ने दक्षिण कोरिया के गुमी में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
3. हाल ही में ‘जीजी बाबू’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
(a) कवि
(b) गायिका
(c) पत्रकार
(d) अभिनेता
See Answer
Answer:- D
4. हाल ही में किस राज्य में कृषि उद्योग सम्मेलन का आयोजन किया गया है ?
(a) बिहार
(b) ओडिशा
(c) मध्य प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
5. हाल ही में भारत ने कहाँ 9वीं BRICS उद्योग मंत्रियों की बैठक में भाग लिया है ?
(a) मास्को
(b) ब्रासीलिया
(c) बीजिंग
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
6. हाल ही में श्रीलंका के सिविल सेवकों के लिए 9वां क्षमता निर्माण कार्यक्रम कहाँ शुरू हुआ है ?
(a) बेंगलुरु
(b) मसूरी
(c) नई दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
7. हाल ही में किसे FIBA महिला एशिया कप 2025 का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
(a) विजयोवजाया अमुरे
(b) डायना टुरासी
(c) मियाओ लिजी
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
8. हाल ही में इलिनोइस टेक भारत में परिसर स्थापित करने वाला किस देश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है ?
(a) UAE
(b) जर्मनी
(c) अमेरिका
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
9. हाल ही में ‘संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 27 मई
(b) 29 मई
(c) 28 मई
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
10. हाल ही में किस राज्य को टाटा-एयरबस हेलीकॉप्टर निर्माण इकाई मिली है ?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) कर्नाटक
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
11. हाल ही में विश्व मुक्केबाजी कप ब्राजील 2025 में भारत ने कितने पदकों के साथ समापन किया है?
(a) 04
(b) 06
(c) 05
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
12. हाल ही में पायलटों की ट्रेनिंग के लिए सरकार किस नाम से स्वदेशी इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट बनाने जा रही है?
(a) E-Viman
(b) E-Craft
(c) E-Hansa
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
13. हाल ही में अनिल कुंबले को किस राज्य के वन विभाग का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है ?
(a) हरियाणा
(b) कर्नाटक
(c) तेलंगाना
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
14. हाल ही में किस देश की नेशनल असेंबली ने असिस्टेड डाइंग को वैध बनाने वाला विधेयक पारित किया है ?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में कौन एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2026 की मेजबानी करेगा ?
(a) मुंबई
(b) अहमदाबाद
(c) कोलकाता
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
16. हाल ही में किस देश ने नई श्रेणियों हेतु भारतीय पर्यटकों को वीजा-मुक्त प्रवेश की पेशकश की है ?
(a) मलेशिया
(b) सिंगापुर
(c) फिलीपींस
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
17. हाल ही में किस देश के मशहूर पर्वतारोही कामी रीता ने 31वीं बार माउंट एवरेस्ट फतह किया है ?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) म्यांमार
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
18. हाल ही में किस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहयोग से भारत की पहली जीन एडिटेड भेड़ तैयार की है?
(a) AMU
(b) BHU
(c) दिल्ली विश्वविद्यालय
(d) कश्मीर विश्वविद्यालय
See Answer
Answer:- D
19. हाल ही में AMA पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय मूल की संगीतकार कौन बनी हैं ?
(a) तनुकी सिंह
(b) मृदुलिका
(c) राजा कुमारी
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
20. हाल ही में DRDO ने कहाँ उन्नत ‘क्वांटम प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र’ का शुभारंभ किया है ?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
21. हाल ही में कौन रेल नेटवर्क से जुडने वाला पूर्वोत्तर राज्य की चौथी राज्य राजधानी बनी है ?
(a) कोहिमा
(b) आइजोल
(c) इम्फाल
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
22. हाल ही में भारत ने वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड कितने बिलियन डॉलर का FDI प्राप्त किया है?
(a) 74.38
(b) 62.87
(c) 81.04
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
23. हाल ही में किसने पुरुष राष्ट्रीय अंडर-20 फुटबॉल खिताब जीता है ?
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
24. हाल ही में ‘हिंदी पत्रकारिता दिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 28 मई
(b) 30 मई
(c) 29 मई
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
25. हाल ही में ट्रम्प परिवार ने किस देश के साथ सिंधनिध क्रिप्टो सौदा किया है ?
(a) श्रीलंका
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
26. हाल ही में महेंद्र गजुणर ने स्विट्ज़रलैंड में विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में कितने मीटर की थ्रो के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया है ?
(a) 58.54
(b) 61.17
(c) 58.07
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
27. हाल ही में वोग आइवियर ने भारत में किसे अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?
(a) रोहित शर्मा
(b) विराट कोहली
(c) शाहिद कपूर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
28. हाल ही में ‘नजात्टाडी महोत्सव’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
(a) गोवा
(b) केरल
(c) तेलंगाना
(d) इनमें इनमें से से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
29. हाल ही में DRDO ने कहाँ कांटम प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया है ?
(a) दिल्ली
(b) बेंगलुरु
(c) हैदराबाद
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
30. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर को ओकले का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है ?
(a) रोहित शर्मा
(b) शुभमन गिल
(c) विराट कोहली
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B