1. हाल ही में ‘पूर्वोत्तर निवेशक सम्मेलन’ कहाँ हुआ है ?
(a) मुंबई
(b) दिसपुर
(c) नई दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
2. हाल ही में यूनाइटेड किंगडम ने चागोस द्वीप समूह किस देश को सौंपा है ?
(a) मॉरीशस
(b) सेशल्स
(c) मेडागास्कर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
3. हाल ही में मेजर जनरल ‘डेविड मिजनी’ को किस देश के गुप्तचर खुफिया विभाग ‘शिन बेट’ का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) इजराइल
See Answer
Answer:- D
4. हाल ही में अमेरिका और ईरान के बीच पांचवें दौर की अप्रत्यक्ष वार्ता कहाँ हुई है ?
(a) मस्कट
(b) वाशिंगटन डीसी
(c) रोम
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
5. हाल ही में यूरोप में भारत के राजदूतों के सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की है ?
(a) अमित शाह
(b) डॉ. एस. जयशंकर
(c) राजनाथ सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने खरीफ सीजन से पहले ‘महाविस्तार’ ऐप लॉन्च किया है ?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
7. हाल ही में ट्रम्प प्रशासन ने किस विश्वविद्यालय में विदेशी विद्यार्थियों के दाखिले पर रोक लगाई है ?
(a) MIT
(b) प्रिंस्टन विश्वविद्यालय
(c) हार्वर्ड विश्वविद्यालय
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
8. हाल ही में ‘Original Sin’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(a) जेक टापर
(b) एलेक्स थॉम्पसन
(c) उपयुक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
9. हाल ही में किसने 2025-26 के लिए एशियन प्रोडक्टिविटी ऑर्गेनाइजेशन (APO) की अध्यक्षता संभाली है ?
(a) चीन
(b) भारत
(c) इंडोनेशिया
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
10. हाल ही में किसे ‘इंटेलिजेंस ब्यूरो’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(a) अमरेश जैन
(b) राजीव चौधरी
(c) तपन कुमार डेका
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
11. हाल ही में Care Edge Ratings ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
(a) 6.2%
(b) 6.8%
(c) 6.5%
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
12. हाल ही में किसने विश्व की पहली ‘पशु स्वास्थ्य स्थिति रिपोर्ट’ जारी की है ?
(a) WHO
(b) UNESCO
(c) WOAH
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
13. हाल ही में किसे कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट्स लिमिटेड (KSDL) का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है ?
(a) आलिया भट्ट
(b) तमन्ना भाटिया
(c) दीपिका पादुकोण
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
14. हाल ही में 15वीं BRICS व्यापार मंत्रियों की बैठक कहां हुई है ?
(a) ब्राज़ील
(b) रूस
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में किस शहर में ‘विश्व स्वास्थ्य सभा’ (WHA) का 78वां सत्र आयोजित किया गया है ?
(a) टोक्यो
(c) बीजिंग
(b) जिनेवा
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
16. हाल ही में किस शहर में भारत ने पहली AI-आधारित रडार-इमेजिंग सैटेलाइट लॉन्च की है ?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
17. हाल ही में किस देश में विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन किया गया है ?
(a) नीदरलैंड
(b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
18. हाल ही में किस राज्य में ‘यूथाक्लना मल्टियाना’ नामक तितली की एक नई प्रजाति को खोजा गया है ?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) नागालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश
See Answer
Answer:- D
19. हाल ही में मुरली देव का निधन हुआ है वे कौन थे ?
(a) लेखक
(b) गायक
(c) अभिनेता
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
20. हाल ही में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
(a) अमित शाह
(b) नरेंद्र मोदी
(c) राजनाथ सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
21. हाल ही में किस राज्य ने भारत की पहली विस्टाडोम जंगल सफारी रेल सेवा शुरू की है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
22. हाल ही में गोवा में यातायात और बुनियादी ढांचे को प्रोत्साहित देने के लिए, न्यू जुआरी सेतु पर केबल कार परियोजना का शिलान्यास किसने किया है?
(a) अमित शाह
(b) पीयूष गोयल
(c) नितिन गडकरी
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
23. हाल ही में नीरज चोपड़ा ने ‘ओरलेन जानुस कुशोर्किस्की मेमोरियल प्रतियोगिता’ में कौनसा पदक जीता है ?
(a) स्वर्ण
(b) कांस्य
(c) रजत
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
24. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस कब मनाया गया है ?
(a) 23 मई
(c) 24 मई
(b) 25 मई
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
25. हाल ही में किसे ‘MPEDA’ का नया निदेशक नियुक्त किया गया है ?
(a) अमरेश जैन
(b) राजीव चौधरी
(c) राम मोहन
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
26. हाल ही में कहाँ सप्ताह भर चलने वाला अंतरराष्ट्रीय योग और ध्यान महोत्सव आयोजित होगा ?
(a) गोवा
(b) लद्दाख
(c) उत्तराखंड
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
27. हाल ही में किस देश के फिल्म-निर्माता जरीर पनाही को 78वें कान फिल्म महोत्सव में शीर्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(a) UAE
(b) सऊदी अरब
(c) ईरान
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
28. हाल ही में किस देश के क्रिकेटर एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?
(a) इंग्लैंड
(b) श्रीलंका
(c) न्यूजीलैंड
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
29. हाल ही में कौन-सा देश दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है ?
(a) भारत
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
30. हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल किए गए पहले ‘सिले हुए जहाज’ का क्या नाम है ?
(a) रैरी
(b) कौडिन्य
(c) जलधर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B