1. हाल ही में भारत ने सी-फूड निर्यात में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है?
(a) 16.40%
(b) 12.68%
(c) 17.81%
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
2. हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने कहाँ 16वीं सदी की बावड़ी का जीर्णोद्धार किया है ?
(a) महरौली
(b) जोधपुर
(c) जबलपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
3. हाल ही में भारत ने खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत देने के लिए खेलो इंडिया के तहत ‘नॉलेज पोर्टल’ किसने लॉन्च किया है?
(a) अमित शाह
(b) जे पी नड्डा
(c) पीयूष गोयल
(d) डॉ. मनसुख मांडविया
See Answer
Answer:- D
4. हाल ही में DPIIT ने क्लीन एनर्जी इनोवेशन के लिए किससे समझौता किया है ?
(a) IMF
(b) वर्ल्ड बैंक
(c) GEAPP
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
5. हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति को प्रोस्टेट कैंसर से पीडित होने की पुष्टि हुई है ?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
6. हाल ही में ईको टूरिज्म और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में किस राज्य ने विस्टाडोम रेल सेवा का संचालन शुरू किया है ?
(a) गुजरात
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
7. हाल ही में कहाँ कोरोना के नए वेरिएंट JN1 के 14000 केस दर्ज किए गए हैं?
(a) चीन
(b) थाईलैंड
(c) सिंगापुर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
8. हाल ही में मत्स्य पालन क्षेत्र का भारत की अर्थव्यवस्था में कितने प्रतिशत का योगदान रहा है ?
(a) 09%
(b) 12%
(c) 08%
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
9. हाल ही में विश्व मधुमक्खी दिवस कब मनाया गया है?
(a) 18 मई
(b) 20 मई
(c) 19 मई
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
10. हाल ही में कहाँ शिरुई लिली महोत्सव-2025 का पांचवां संस्करण शुरू हुआ है ?
(a) असम
(b) त्रिपुरा
(c) मणिपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
11. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहाँ ई-जीरो एफआईआर पहल की घोषणा की है ?
(a) असम
(b) दिल्ली
(c) गुजरात
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
12. हाल ही में निकुसोर डैन ने किस देश के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है ?
(a) सूडान
(b) मोरक्को
(c) रोमानिया
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
13. हाल ही में भारतीय नौसेना कहाँ 5वीं शताब्दी से प्रेरित सिले हुए जहाज को शामिल करेगी ?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
14. हाल ही में ICRA ने FY2025 की चौथी तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है ?
(a) 6.9%
(b) 7.9%
(c) 6.4%
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
16. हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए विकसित कृषि संकल्प अभियान शुरू किया है ?
(a) असम
(b) त्रिपुरा
(c) मिजोरम
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
16. हाल ही में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के अभियान दल ने किस पर्वत शिखर को फतह किया है?
(a) नंदा देवी
(b) कंचनजंगा
(c) माउंट एवरेस्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
17. हाल ही में कामिल इदरीस को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ?
(a) सूडान
(b) केन्या
(c) युगांडा
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
18. हाल ही में ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया (OCI) का नया पोर्टल किसने लॉन्च किया है?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) जे. पी. नड्डा
(c) पीयूष गोयल
(d) अमित शाह
See Answer
Answer:- D
19. हाल ही में भारत में पहली बार हाथियों के रखवालों के लिए ‘महावत विलेज’ नामक एक विशेष आवासीय परिसर कहाँ बनाया गया है ?
(a) अरियालुर
(c) थेप्पाकाडु
(b) कांचीपुरम
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
20. हाल ही में कहाँ के राष्ट्रपति ने ‘टेक इट डाउन एक्ट’ पर हस्ताक्षर कर इसे कानून बना दिया है ?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
21. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘इंदिरा सौर नगरी जल विकासम’ योजना को लॉन्च किया है ?
(a) केरल
(b) तेलंगाना
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
22. हाल ही में एम. आर. श्रीनिवासन का निधन हुआ है, वे कौन थे ?
(a) लेखक
(b) पत्रकार
(c) परमाणु वैज्ञानिक
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
23. हाल ही में कहाँ भगवान हनुमान जी की 16 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की गई है ?
(a) गुयाना
(c) इक्वाडोर
(b) बोलीविया
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
24. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस कब मनाया गया है?
(a) 19 मई
(b) 21 मई
(c) 20 मई
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
25. हाल ही में कौन भारत का पहला पूर्ण साक्षर राज्य बना है ?
(a) असम
(b) केरल
(c) मिजोरम
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
26. हाल ही में न्यायमूर्ति केम्पैया सोमशेखर को किस राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) गुजरात
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
27. हाल ही में किस भारतीय लेखिका ने अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता है?
(a) भुवन बरधु
(b) मृदुलिका झा
(c) बानू मुश्ताक
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
28. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘राहवीर योजना’ को मंजूरी दी है ?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
29. हाल ही में भारत के कोर इंडस्ट्रीज इंडेक्स में अप्रैल 2025 में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है ?
(a) 0.5%
(b) 0.9%
(c) 0.4%
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
30. हाल ही में किस देश ने तीसरे संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन 2025 से पहले दूसरी ब्लू वार्ता की मेजबानी की है ?
(a) फ्रांस
(b) भारत
(c) सिंगापुर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B