1. हाल ही में देश का छठा सेमीकंडक्टर प्लांट कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(a) ओडिशा
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
2. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति रहे ‘होसे मुहिका’ का 89 साल की उम्र में निधन हुआ है ?
(a) उरुग्वे
(b) तेलंगाना
(c) आंध्र प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
3. हाल ही में किसे BRICS CCI का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(a) अजय भूषण
(b) विनीत जोशी
(c) संतोष कुमार
(d) हर्वश चावला
See Answer
Answer:- D
4. हाल ही में IWAI ने कहाँ अपना नया कार्यालय स्थापित किया है ?
(a) कोच्चि
(b) हैदराबाद
(c) श्रीनगर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
5. हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प ने किस देश पर लगे प्रतिबंध हटाने का एलान किया है ?
(a) ईरान
(b) इराक
(c) सीरिया
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
6. हाल ही में JNU ने किस देश की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ समझौते को निलंबित किया है?
(a) चीन
(b) तुर्किये
(c) जापान
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
7. हाल ही में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहाँ 3nm चिप डिजाइन केंद्रों का उद्घाटन किया है ?
(a) नोएडा
(b) बेंगलुरु
(c) उपयुक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
8. हाल ही में ‘अनीता आनंद’ को किस देश का विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है ?
(a) कनाडा
(b) श्रीलंका
(c) बांग्लादेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
9. हाल ही में राष्ट्रीय डेंगू दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 14 मई
(b) 16 मई
(c) 15 मई
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
10. हाल ही में ने समुद्री जल विलवणीकरण के लिए उच्च दबाव वाली पॉलीमर डिली बनाई है ?
(a) ICAR
(b) IIT दिल्ली
(c) DRDO
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
11. हाल ही में कौन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली (NLU Delhi) में डिस्टिग्विश्ड प्रोफेसर बने हैं?
(a) ज. निरंजन शाह
(b) ज. डी वाई चंद्रचूड
(c) ज. पी एस रमन
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
12. हाल ही में भारत समावेशी विकास सम्मेलन 2025 कहाँ आयोजित किया गया है ?
(a) मुंबई
(b) बेंगलुरु
(c) नई दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
13. हाल ही में किसे टेरिटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि से सम्मानित किया गया है?
(a) रोहित शर्मा
(b) नीरज चोपड़ा
(c) विराट कोहली
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
14. हाल ही में कौन सातवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की पदक तालिका में शीर्ष पर रहा है?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में भारतीय सेना ने कहाँ आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन ‘नागर’ शुरू किया है ?
(a) लद्दाख
(b) जम्मू कश्मीर
(c) सिक्किम
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
16. हाल ही में 12 दिवसीय सरस्वती पुस्तकर्तु कुंभकहाँ शुरू हुआ है ?
(a) ओडिशा
(b) राजस्थान
(c) तेलंगाना
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
17. हाल ही में किस राज्य ने लॉजिस्टिक पार्क के लिए BlackStone के साथ समझौता किया है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) तेलंगाना
(c) आंध्र प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
18. हाल ही में किसने ‘PMO Through The Ages’ पुस्तक लिखी है ?
(a) अजय भूषण
(b) विनीत जोशी
(c) संतोष कुमार
(d) हिमांशु रॉय
See Answer
Answer:- D
19. हाल ही में किसने मुंबई में 2025 CCI बिलियर्ड्स क्लासिक का खिताब जीता है ?
(a) अंकुर चटर्जी
(b) ध्रुव दस्तवाला
(c) पंकज आडवाणी
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
20. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने डिजिटल अपराध-रोधी पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
21. हाल ही में किस बैंक ने चौथी तिमाही में शुद्ध लाभमें 33% की वृद्धि दर्ज की है ?
(a) BOB
(b) केनरा बैंक
(c) HDFC बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
22. हाल ही में किसने अप्रैल 2025 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता है?
(a) कैथरीन ब्रायस
(b) मेहदी हसन मिराज
(c) उपयुक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
23. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने AI एंकर ‘अंकिता’ को लॉन्च किया है?
(a) असम
(b) महाराष्ट्र
(c) हरियाणा
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
24. हाल ही में सिसकिम राज्य का स्थापना दिवस कब मनाया गया है ?
(a) 14 मई
(b) 16 मई
(c) 15 मई
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
25. हाल ही में WHO ने कहाँ जंगली पोलियो वायरस के प्रकोप की घोषणा की है ?
(a) सूडान
(b) मोरक्को
(c) पापुआ न्यू गिनी
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
26. हाल ही में किस देश ने वैश्विक स्थिरता योगदानकर्ताओं के लिए 10 वर्षीय ब्लू रेजीडेंसी वीजा शुरू किया है ?
(a) क़तर
(b) UAE
(c) सऊदी अरब
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
27. हाल ही में रॉबर्ट बॅटन का निधन हुआ है वे कौन थे ?
(a) लेखक
(b) पत्रकार
(c) फिल्म निर्माता
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
28. हाल ही में किसने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पहली सिख महिला सहायक आयुक्त नियुक्त किया गया है ?
(a) इनायत शर्मा
(b) कशिश चौधरी
(c) अनाया सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
29. हाल ही में किस राज्य की ‘सांगरी बीन’ को GI टैग विशिष्टता प्राप्त हुई है ?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
30. हाल ही में भारत ने किसके साथ मिलकर समुद्री प्लास्टिक से निपटने के लिए 391 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की हैं ?
(a) WHO
(b) यूरोपीय संघ
(c) वर्ल्ड बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B