Daily Current Affairs 2025 Quiz 62

1. हाल ही में कौन दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा वाहन निर्माता बना है?
(a) जर्मनी
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

2. हाल ही में भारत-यूएई साइबर सुरक्षा एक्सचेंज का दूसरा संस्करण कहाँ आयोजित हुआ है?
(a) मुंबई
(b) दुबई
(c) नई दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

3. हाल ही में विश्व स्कैश चैंपियनशिप 2024-25 कहाँ शुरू हुई है?
(a) शिकागो
(b) पेरिस
(c) बीजिंग
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

4. हाल ही में किसे वैश्विक आयु-अनुकूल शहर नेटवर्क में शामिल किया गया है?
(a) चेन्नई
(b) कोझीकोड
(c) विशाखापत्तनम
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

5. हाल ही में 2025 SAFF अंडर-19 चैंपियनशिप की मेज़बानी कौन सा राज्य पहली बार कर रहा है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

6. हाल ही में क्काड देशों ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका ने कहाँ टेबलटॉप अभ्यास के लिए बैठक की है?
(a) सिडनी
(b) नई दिल्ली
(c) होनोलूलू
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

7. हाल ही में एयरपोर्ट शो और ग्लोबल एयरपोर्ट लीडर्स फोरम का 24वां संस्करण कहाँ संपन्न हुआ है?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) दुबई
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

8. हाल ही में देश का पहला वेस्ट टू वाइल्डलाइफ पार्क कहाँ खुलेगा?
(a) मुंबई
(b) नोएडा
(c) नई दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

9. हाल ही में दिल्ली सरकार ने पाँच क्लाउड सीडिंग कराने की जिम्मेदारी किस IIT को दी है?
(a) IIT मुंबई
(b) IIT दिल्ली
(c) IIT कानपुर
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

10. हाल ही में भारत और किस देश ने व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के लिए मंच तैयार किया है?
(a) जापान
(b) चिली
(c) इंडोनेशिया
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

11. हाल ही में किस राज्य ने 2025 में शहरी विकास के लिए ₹2,204.85 करोड़ मंजूर किए हैं?
(a) केरल
(b) तेलंगाना
(c) गुजरात
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

12. हाल ही में अमेरिका ने किस देश के साथ विशेष व्यापार समझौते की घोषणा की है?
(a) ब्रिटेन
(b) फ्रांस
(c) बांग्लादेश
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

13. हाल ही में विश्व ल्यूपस दिवस कब मनाया गया है ?
(a) 08 मई
(b) 10 मई
(c) 09 मई
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

14. हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प ने किसे अंतरिम यूएस अटॉर्नी घोषित किया है ?
(a) पॉल कपूर
(b) डैन बॉगिनो
(c) जीनिन पिरो
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

15. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने वर्ल्ड बैंक के सहयोग से दो पहलों का उद्घाटन किया है?
(a) पंजाब
(c) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

16. हाल ही में चीन और किस देश के बीच उच्च स्तरीय वार्ता जिनेवा में शुरू हुई है ?
(a) जर्मनी
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

17. हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौता वार्ता का पहला दौर कहाँ सम्पन्न हुआ है ?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) ऑकलैंड
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

18. हाल ही में एशिया के किस देश ने 10वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन किया है ?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) श्रीलंका
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

19. हाल ही में किसे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(a) विनीत जोशी
(b) ज. सूयाकांत
(c) नमादेश्वर राव
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

20. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 300वीं जयंती पर अहिल्याबाई होल्कर पर बायोपिक बनाने की घोषणा की है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

21. हाल ही में कहाँ ब्रह्मोस निर्माण इकाई का उद्घाटन किया जाएगा ?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

22. हाल ही में कहाँ स्मार्ट जल आपूर्ति और कनेक्शन पहल शुरू की गयी है ?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) बेंगलुरु
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

23. हाल ही में किस राज्य ने महिला सशक्तिकरण के लिए ‘आवश्यकता अभियान’ शुरू किया है ?
(a) हरियाणा
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

24. हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किस दिन को विजय दिवस घोषित किया है ?
(a) 07 मई
(b) 09 मई
(c) 08 मई
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

25. हाल ही में पेड़ों पर संयुक्त राष्ट्र फोरम (UNFF20) के 20वें सत्र का आयोजन कहाँ हुआ है ?
(a) मास्को
(b) न्यूयॉर्क
(c) बीजिंग
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

26. हाल ही में चंद्रशेखर रेड्डी ने किस राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तेलंगाना
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

27. हाल ही में किस देश ने हमले के लिए अपनी वायु सीमा और भू-सीमा का इस्तेमाल न करने देने की घोषणा की है ?
(a) श्रीलंका
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

28. हाल ही में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया गया है?
(a) 09 मई
(b) 11 मई
(c) 10 मई
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

29. हाल ही में रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन के साथ कहां वार्ता करने का प्रस्ताव दिया है?
(a) चीन
(b) कनाडा
(c) तुर्की
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

30. हाल ही में निवेशकों, दीर्घकालिक पर्यटकों और विदेशी पेशेवरों को आकर्षित करने के लिए कौन सा देश 10 वर्षीय गोल्डन वीज़ा कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है?
(a) जर्मनी
(b) जापान
(c) वियतनाम
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

Leave a Comment