1. हाल ही में जारी वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2025 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
(a) नीदरलैंड
(b) एस्टोनिया
(c) नॉर्वे
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
2. हाल ही में कहाँ 2024-25 के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पुरस्कार प्रदान किए गए हैं?
(a) बिलासपुर
(b) भुवनेश्वर
(c) नई दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
3. हाल ही में कौन भारतीय वायुसेना के नए उप प्रमुख बने हैं ?
(a) अरुण सिंघल
(b) आलोक जोशी
(c) नर्मदेश्वर तिवारी
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
4. हाल ही में ‘रम्माण उत्सव’ कहाँ मनाया गया है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तराखंड
(c) हरियाणा
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
5. हाल ही में भारत किस देश को सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के लिए 200 डॉलर का ऋण देगा ?
(a) केन्या
(b) जाम्बिया
(c) नामीबिया
(d) अंगोला
See Answer
Answer:- D
6. हाल ही में कहाँ 8वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन का आयोजन किया गया है ?
(a) कोच्चि
(b) मुंबई
(c) हैदराबाद
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
7. हाल ही में मुहम्मद असीम मलिक को किस देश ने अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है ?
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) अफगानिस्तान
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
8. हाल ही में डॉ. मनसुख मांडाविया ने कहाँ खेलो इंडिया बहुद्देशीय हॉल का उद्घाटन किया है ?
(a) हरियाणा
(b) महाराष्ट्र
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
9. हाल ही में कौन विश्व बैंक की निवेश प्रयोगशाला में शामिल हुए हैं?
(a) अशोक चंद्रा
(b) सुनील भारती मित्तल
(c) सुमित धर्मवर्धन
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
10. हाल ही में किसने UPSC के सदस्य के रूप में कार्यभार संभाला है?
(a) विरल दावड़ा
(b) आगूतोष दीक्षित
(c) अनुराधा प्रसाद
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
11. हाल ही में भारत और किस देश ने ऊर्जा-क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किए है?
(a) फ्रांस
(b) डेनमार्क
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
12. हाल ही में योग महोत्सव 2025 का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) कर्नाटक
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
13. हाल ही में किसे ‘बैडमिंटन विश्व महासंघ’ का अध्यक्ष चुना गया है?
(a) श्रीलक्ष्मी पीवी
(b) निधि कैरस्था
(c) सोहिनी राजोला
(d) खुन्यिग पटामा लीस्वाट्टकुल
See Answer
Answer:- D
14. हाल ही में कोयला खनन दिवस कब मनाया गया है
(a) 4 मई
(b) 5 मई
(c) 6 मई
(d) 7 मई
See Answer
Answer:- A
3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है
विश्व टूना दिवस 2 मई को मनाया जाता है
15. हनी में एंथोनी एल्बानिज ने किस देश के प्रधानमंत्री का दूसरा कार्यकाल जीता है
(a) इंग्लैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) ऑस्ट्रिया
(d) जर्मनी
See Answer
Answer:- B
16. भारत ने किस नदी पर बने बगलीहार डैम से पाकिस्तान को जाने वाला पानी रोक दिया है
(a) चिनाब
(b) झेलम
(c) व्यास
(d) सिंधु
See Answer
Answer:- A
17. हाल ही में किसी दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित हाई आइक्यू समिति मेनसा इंटरनेशनल में शामिल किया गया है
(a) अरुण गोयल
(b) आलोक जोशी
(c) रजनी शर्मा
(d) वंदन पटेल
See Answer
Answer:- D
18. हाल ही में भारत ने किस देश में निर्मित Igla एस मिसाइल सिस्टम को खरीदा है
(a) चीन
(b) भारत
(c) रूस
(d) फ्रांस
See Answer
Answer:- C
भारत और रूस ने अपने राजनयिक संबंधों की 78वीं वर्षगांठ मनाई
रूस ने बेलारूस में अपनी ओरेशनिक मिसाइल प्रणाली तैनात करने का निश्चय किया
19. हाल ही में लॉरेंस बांग ने किस देश के प्रधानमंत्री का चुनाव जीता है
(a) मलेशिया
(b) सिंगापुर
(c) यूगांडा
(d) पेरु
See Answer
Answer:- B
20. हाल ही में शिवानंद जी का निधन हुआ है वह कौन थे
(a) योगगुरु
(c) पत्रकार
(b) आयुर्वेद गुरु
(d) समाजसेवी
See Answer
Answer:- A
21. हाल ही में किस राज्य में विश्व के पहले ऊर्जा संरक्षण उद्यान का उद्घाटन किया गया है
(a) तेलंगाना
(b) हरियाणा
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश
See Answer
Answer:- A
22. हाल ही में 9 मई 2025 को होने वाले मास्को विजय दिवस परेड में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेंगे
(a) डॉ नीलम ढुंगाना
(b) डॉ दिनेश कुमार
(c) डॉ मनसुख मंडावीया
(d) संजय सेठ
See Answer
Answer:- D
23. हाल ही में जहाज के लिए समर्पित नीति पेश करने वाला पहला राज्य कौन बना है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिसा
See Answer
Answer:- B
24. हाल ही में किसने नया डिजिटल प्लेटफॉर्म ECINET लॉन्च करने की घोषणा की है
(a) चुनाव आयोग
(b) नीति आयोग
(c) वित्त आयोग
(d) इसरो
See Answer
Answer:- A
25. हाल ही में देश के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड डाटा सेंटर पार्क की नींव कहां रखी गई है
(a) छत्तीसगढ़
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) गुजरात
See Answer
Answer:- A
26. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने 15 घंटे लंबी प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है
(a) भारत
(b) मालदीव
(c) थाईलैंड
(d) मलेशिया
See Answer
Answer:- B
27. हाल ही में किस राज्य के लांकुडी स्मारकों को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया है
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) छत्तीसगढ़
See Answer
Answer:- A
28. हाल ही में किसी दानिश सिद्दीकी जर्नलिज्म अवॉर्ड 2025 मिला है
(a) निधि कैस्थ
(b) सर्वप्रिया सांगवान
(c) अनुज गणपति
(d) सोहनी राजोला
See Answer
Answer:- B
29. हाल ही में ‘विश्व हाथ स्वच्छता दिवस’ कब मनाया गया है?
(a) 03 मई
(b) 05 मई
(c) 04 मई
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
30. हाल ही में किस देश ने भारत को हॉकआई 360 तकनीक की बिक्री की अनुमति दी है?
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C