1. हाल ही में असम राइफल्स ने अपनी पहली महिला डॉग हेल्डनर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
(a) अनुश्रीया
(b) एस ईयर
(c) पायल कपाड़िया
(d) श्री लक्ष्मी पीवी
See Answer
Answer:- D
2. हाल ही में भारत में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का दूसरा बैच किस देश में भेजा है
(a) अमेरिका
(b) मालदीव
(c) फिलीपींस
(d) बांग्लादेश
See Answer
Answer:- C
3. हाल ही में किसने बंगाल की खाड़ी में अपना क्षेत्रीय स्तर का खोज और बचाव अभ्यास शुरू किया है
(a) भारतीय तट रक्षक बल
(b) भारतीय वायु सेना
(c) भारतीय नौसेना
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
4. हाल ही में भारत का पहला फ्लोटिंग घाट कहां बनेगा
(a) अयोध्या
(b) उज्जैन
(c) हरिद्वार
(d) वाराणसी
See Answer
Answer:- A
5. पाली में भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास डस्टलिक का छठा संस्करण संपन्न हुआ है
(a) किर्गिस्तान
(b) उज़्बेकिस्तान
(c) फ्रांस
(d) रूस
See Answer
Answer:- B
6. हाल ही में भारत में पिछले एक दशक में कितने मिलियन लोग अत्यंत गरीबी से बाहर आए हैं
(a) 186
(b) 156
(c) 171
(d) 185
See Answer
Answer:- C
7. हाल ही में कहां मधुबनी पेंटिंग और बौद्ध भिक्षुओं द्वारा सिंगिंग बाउल इंसेंबल में दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं
(a) उड़ीसा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) बिहार
See Answer
Answer:- D
8. हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
(a) अनंत अंबानी
(b) आकाश अंबानी
(c) ईशा अंबानी
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
9. हाल ही में हैनले एंड पार्टनर्स की वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट 2025 के अनुसार कौन सा अंतर्राष्ट्रीय शहर दुनिया का सबसे महंगा शहर है
(a) मोनाको
(b) लन्दन
(c) टोक्यो
(d) पेरिस
See Answer
Answer:- A
10. हाल ही में राष्ट्रीय इस्पात नीति के तहत भारत में कब तक 300 मिलियन टन इस्पात उत्पादन का लक्ष्य रखा है
(a) 2031
(b) 2035
(c) 2032
(d) 2040
See Answer
Answer:- A
11. हाल ही में सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का आयोजन कहां किया गया है
(a) मनीला
(b) जियामेन
(c) बुडापेस्ट
(d) दिल्ली
See Answer
Answer:- B
12. हाल ही में वित्त वर्ष 2024 25 में किस देश के साथ भारत का व्यापार घाटा बढ़ा है
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) रूस
See Answer
Answer:- C
13. हाल ही में कहां मत्स्य पालन विभाग तटीय राज्यों की बैठक 2025 की मेजबानी करेगा
(a) कोच्चि
(b) मुंबई
(c) दिल्ली
(d) जोधपुर
See Answer
Answer:- B
14. हाल ही में अंबुजा सीमेंट्स ने ओरियंट सीमेंट में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिकरण पूरा किया है
(a) 31.5
(b) 39.6
(c) 37.8
(d) 48.5
See Answer
Answer:- C
15. हाल ही में आयुष्मान भारत दिवस कब मनाया गया
(a) 30 अप्रैल
(b) 1 मई
(c) 2 मई
(d) 3 मई
See Answer
Answer:- A
21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस मनाया जाता है
24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है
16. हाल ही में कमला प्रसाद विसेसर कहां की प्रधानमंत्री बनी है
(a) पेरु
(b) अमेरिका
(c) फ़िलिपिंस
(d) त्रिनिदाद और टोबैगो
See Answer
Answer:- D
17. हाल ही में किस राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का प्रमुख नियुक्त किया गया है
(a) आलोक सिंघल
(b) देवेंद्र कुमार मिश्रा
(c) अरुण जेटली
(d) आलोक जोशी
See Answer
Answer:- D
18. हाल ही में चर्चा में रहा सचेत एप किस संस्था द्वारा विकसित किया गया है
(a) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
(b) भारतीय मौसम विभाग
(c) नीति आयोग
(d) इसरो
See Answer
Answer:- A
19. हाल ही में इंडिया पोस्ट में केवाईसी सत्यापन को आसान बनाने के लिए किसके साथ साझेदारी की है
(a) SBI म्युचुअल फंड
(b) एक्सिस बैंक
(c) Canara mutual fund
(d) पंजाब नेशनल बैंक
See Answer
Answer:- A
20. हाल ही में किसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भारतीय महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु AI किरण पहल लॉन्च की है
(a) माइक्रोसाफ्ट
(b) गूगल
(c) मेटा इंडिया
(d) अमेजॉन
See Answer
Answer:- C
21. हाल ही में किसने बौद्धिक संपदा अधिकारों के उल्लंघन के लिए भारत को प्राथमिक निगरानी सूची में रखा है
(a) अमेरिका
(b) जापान
(c) चीन
(d) भारत
See Answer
Answer:- A
22. हाल ही में प्रोफेसर सनी थॉमस का 83 वर्ष की आयु में निधन हुआ है वह कौन थे
(a) निशानेबाजी कोच
(b) बॉक्सिग कोच
(c) बैडमिंटन कोच
(d) क्रिकेट कोच
See Answer
Answer:- A
23. हाल ही में जारी SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक सैन्य खर्च करने वाला देश कौन सा है
(a) भारत
(b) चीन
(c) रूस
(d) अमेरिका
See Answer
Answer:- D
24. हाल ही में किस राज्य सरकार ने EV के लिए टोल टैक्स में छूट की घोषणा की है
(a) कर्नाटक
(b) गोआ
(c) बिहार
(d) महाराष्ट्र
See Answer
Answer:- D
25. हाल ही में किस नगर निगम ने प्रमाणित ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड जारी किया है
(a) अलीगढ नगर निगम
(b) गाजियाबाद नगर निगम
(c) नोएडा नगर निगम
(d) लखनऊ नगर निगम
See Answer
Answer:- B
26. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किस देश की विजय दिवस परेड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) कनाडा
(d) स्पेन
See Answer
Answer:- A
27. हाल ही में किसके द्वारा हरित हाइड्रोजन प्रमाणन योजना का शुभारंभ किया गया
(a) पीयूष गोयल
(b) अरविंद घोष
(c) प्रहलाद जोशी
(d) डॉ एस जयशंकर
See Answer
Answer:- C
28. हाल ही में किसने प्रोजेक्ट कूईपर के लिए पहले 27 उपग्रह लांच किए हैं
(a) नासा
(b) इसरो
(c) अमेजॉन
(d) मेटा
See Answer
Answer:- C
29. हाल ही में दूसरी एशियाई योगासन खेल चैंपियनशिप में कौन प्रथम स्थान पर रहा है
(a) भूटान
(b) चीन
(c) भारत
(d) श्री लंका
See Answer
Answer:- C
30. हाल ही में ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 01 मई
(b) 03 मई
(c) 02 मई
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B