Daily Current Affairs 2025 Quiz 55

1. समुद्री अमृत काल विजन के तहत वर्ष 2047 तक भारत के जल परिवहन को बढ़ाकर कितना करना है?
(a) 200+ एमएमटी
(b) 300+ एमएमटी
(c) 400+ एमएमटी
(d) 500+ एमएमटी

See Answer

Answer:- D

2. हाल ही में किस देश ने दुनिया का पहला 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च किया है?
(a) अमेरिका
(b) कनाडा
(c) चीन
(d) जापान

See Answer

Answer:- C

3. वर्तमान में भारत में इस्पात की खपत लगभग कितने किलोग्राम प्रति व्यक्ति है?
(a) 45 Kg/प्रति व्यक्ति
(b) 55 Kg/प्रति व्यक्ति
(c) 65 Kg/प्रति व्यक्ति
(d) 98 Kg/प्रति व्यक्ति

See Answer

Answer:- D

4. हाल ही में किस एशियाई देश ने मैग्नीशियम हाइड्राइड का उपयोग करके स्वच्छ ऊर्जा हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है?
(a) जापान
(b) भारत
(c) चीन
(d) उत्तरी कोरिया

See Answer

Answer:- C

5. मत्स्य पालन विभाग 28 अप्रैल को कहां “तटीय राज्यों की बैठक 2025” की मेजबानी करेगा?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) जयपुर
(d) गुवाहाटी

See Answer

Answer:- A

6. प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘विश्व बौद्धिक संपदा दिवस’ मनाया जाता है?
(a) 26 अप्रैल
(b) 27 अप्रैल
(c) 28 अप्रैल
(d) 29 अप्रैल

See Answer

Answer:- A

7. भारत ने वित्त वर्ष 2024-25 में कार्गो यातायात रिकॉर्ड कितने मिलियन टन तक पहुंच गया है?
(a) 125.5 मिलियन टन
(b) 135.5 मिलियन टन
(c) 145.5 मिलियन टन
(d) 155.5 मिलियन टन

See Answer

Answer:- C

8. हाल ही में चीन शेनझोउ-20 मिशन के द्वारा कितने अंतरिक्ष यात्रियों को चीनी अंतरिक्ष स्टेशन तियांगोंग लेकर गया?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच

See Answer

Answer:- B

9. हाल ही में किसको लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) मुकेश अंबानी
(b) आनंद महिंद्रा
(c) कुमार मंगलम बिड़ला
(d) नोएल टाटा

See Answer

Answer:- C

10. भारत और भूटान के बीच छठी संयुक्त सीमा शुल्क समूह (जेजीसी) बैठक अप्रैल, 2025 में कहाँ आयोजित की गई?
(a) नई दिल्ली
(b) मुम्बई
(c) थिम्पू
(d) काठमांडू

See Answer

Answer:- C

11. भारत ने 28 अप्रैल को किस देश के साथ भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल विमान की खरीद के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) ब्रिटेन

See Answer

Answer:- B

12. हाल ही में भारत की कौन-सी समुद्री मत्स्य जनगणना के लिए मोबाइल एप्लिकेशन व्यास-एनएवी लॉन्च किया गया है?
(a) 5वीं
(b) 6वीं
(c) 7वीं
(d) 8वीं

See Answer

Answer:- A

13. पहला विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) भारत सरकार द्वारा 1 से 4 मई, 2025 तक कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(a) बंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) गुरग्राम
(d) मुंबई

See Answer

Answer:- D

14. भारत का लक्ष्य वर्ष 2029 तक कितने लाख करोड़ रुपये के रक्षा उपकरण का उत्पादन करना है?
(a) 3 लाख करोड़
(b) 4 लाख करोड़
(c) 5 लाख करोड़
(d) 6 लाख करोड़

See Answer

Answer:- A

15. भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में मार्च 2025 में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई?
(a) 03%
(b) 04%
(c) 05%
(d) 06%

See Answer

Answer:- A

16. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मन की बात” कार्यक्रम की कौन सी कड़ी को संबोधित किया है?
(a) 111वीं
(b) 121वें
(c) 131वें
(d) 151वें

See Answer

Answer:- B

17. राष्ट्रीय कोयला गैसीकरण मिशन के तहत 2030 तक कितने मीट्रिक टन गैसीकरण हासिल करना है?
(a) 100 मीट्रिक टन
(b) 110 मीट्रिक टन
(c) 120 मीट्रिक टन
(d) 130 मीट्रिक टन

See Answer

Answer:- A

18. हाल ही में किस देश की अध्यक्षता में 11वीं ब्रिक्स श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक 2025 के लिए घोषणापत्र को अपनाया गया?
(a) भारत
(b) चीन
(c) जापान
(d) ब्राजील

See Answer

Answer:- D

19. “विकसित वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम” का आयोजन कब किया जाएगा?
(a) 10 से 20 मई 2025 तक
(b) 15 से 20 मई 2025 तक
(c) 20 से 30 मई 2025 तक
(d) 15 से 30 मई 2025 तक

See Answer

Answer:- D

20. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 2025 के लिए कितने लोगों को पद्म पुरस्कार प्रदान किया है?
(a) 51
(b) 54
(c) 65
(d) 71

See Answer

Answer:- D

21. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) प्रतिवर्ष को कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस मनाता है।
(a) 28 अप्रैल
(b) 29 अप्रैल
(c) 30 अप्रैल
(d) 01 मई

See Answer

Answer:- A

22. आधिकारिक व्यापार आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में दवा निर्यात कितने बिलियन डॉलर से अधिक हो गया?
(a) 20 बिलियन डॉलर
(b) 25 बिलियन डॉलर
(c) 30 बिलियन डॉलर
(d) 35 बिलियन डॉलर

See Answer

Answer:- C

23. बेंगलुरु हवाई अड्डा एशिया में लेवल 5 कार्बन मान्यता प्राप्त करने वाला हवाई अड्डा बन गया है।
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

See Answer

Answer:- A

24. हाल ही में किसको वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओर से 2024 यंग ग्लोबल लीडर घोषित किया गया है?
(a) अनंत अंबानी
(b) शरद विवेक सागर
(c) चिराग पासवान
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

25. हाल ही में……………. में सुकमा जिले का बड़ेसट्टी गांव नक्सल मुक्त हो गया है।
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल

See Answer

Answer:- B

26. हाल ही में भारत ने द्वितीय एशियाई योगासन खेल चैम्पियनशिप में कितने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) 67 पदक
(b) 77 पदक
(c) 83 पदक
(d) 93 पदक

See Answer

Answer:- C

27. हाल ही में किस संगठन को ‘अंतरराष्ट्रीय चार्टर अंतरिक्ष और प्रमुख आपदाओं’ के प्रमुख के रूप में चुना गया है?
(a) नासा
(b) सीएनए
(c) इसरो
(d) रोसकॉस्मॉस

See Answer

Answer:- C

28. हाल ही में कहां भारत का पहला फ्लोटिंग स्नान घाट बनाने का निर्णय लिया गया है?
(a) अयोध्या
(b) वाराणसी
(c) मथुरा
(d) उज्जैन

See Answer

Answer:- A

29. हाल ही में डॉ लक्ष्मीनारायण सुब्रमण्यम को किस क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म विभूषण प्रदान किया गया?
(a) चिकित्सा
(b) कला
(c) विज्ञान
(d) समाज सेवा

See Answer

Answer:- B

30. हाल ही में ‘विश्व कार्यस्थल सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस’ कब मनाया गया है?
(a) 26 अप्रैल
(b) 28 अप्रैल
(c) 27 अप्रैल
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

1 thought on “Daily Current Affairs 2025 Quiz 55”

Leave a Comment