1. हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने ‘यशराज भारती सम्मान पुरस्कार 2025 प्रदान’ किया है?
(a) बिहार
(b) छत्तीसगढ़
(c) तेलंगाना
(d) महाराष्ट्र
See Answer
Answer:- D
2. हाल ही में ‘प्रोजेक्ट भारत’ किस उद्देश्य से शुरू किया गया है?
(a) कृषि में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए।
(b) 1 मिलियन युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए।
(c) 1 मिलियन उद्यमियों को तैयार करने के लिए।
(d) महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए।
See Answer
Answer:- C
3. हाल ही में किसके द्वारा पृथ्वी दिवस 2025 पर ‘पृथ्वी बचाओ सम्मेलन’ का उद्घाटन किया गया है?
(a) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(b) विदेश मंत्री एस. जयशंकर
(c) गृह मंत्री अमित शाह
(d) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
See Answer
Answer:- C
4. हाल ही में भारत और किस देश ने ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की है?
(a) चीन
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) म्यांमार
See Answer
Answer:- B
5. हाल ही में किस तारीख को ‘संयुक्त राष्ट्र चीनी भाषा दिवस’ मनाया गया है?
(a) 18 अप्रैल
(b) 19 अप्रैल
(c) 20 अप्रैल
(d) 21 अप्रैल
See Answer
Answer:- C
6. हाल ही में केरल राज्य के विद्युत बोर्ड ने किस आईआईटी संस्थान के साथ व्हीकल-टू-ग्रिड (V2G) के लिए समझौता किया है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी खड़गपुर
(c) आईआईटी गुवाहाटी
(d) आईआईटी बॉम्बे
See Answer
Answer:- D
7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्कूलों में एनर्जी ड्रिक्स पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) असम
(b) केरल
(c) पंजाब
(d) राजस्थान
See Answer
Answer:- C
8. हाल ही में कौन-सा राज्य पुरावशेषों का ग्राम-स्तरीय सर्वेक्षण पूरा करने वाला पहला राज्य बन गया है?
(a) ओडिशा
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) अरुणाचल प्रदेश
See Answer
Answer:- B
9. हाल ही में किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने 1798 के विदेशी शत्रु अधिनियम के प्रयोग पर रोक लगा दी है?
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) सिंगापुर
(d) रूस
See Answer
Answer:- A
10. हाल ही में, कहां भारत के पहले क्वांटम कंप्यूटिंग गांव पर बैठक आयोजित हुई है?
(a) बेंगलुरु
(b) हैदराबाद
(c) अमरावती
(d) चेन्नई
See Answer
Answer:- C
11. हाल ही में किसने बंगाल की खाड़ी में अपना क्षेत्रीय स्तर का खोज और बचाव अभ्यास शुरू किया है?
(a) भारतीय थल सेना
(b) भारतीय वायुसेना
(c) भारतीय नौसेना
(d) भारतीय तटरक्षक बल
See Answer
Answer:- D
12. हाल ही में आत्मनिर्भर भारत का निर्माण स्वामित्व योजना के कितने वर्ष पूरा हुए है?
(a) 01 वर्ष
(b) 05 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 12 वर्ष
See Answer
Answer:- B
13. हाल ही में भारत ने कब तक अत्यधिक संक्रामक वायरल रोग खसरा और रूबेला को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है?
(a) वर्ष 2026
(b) वर्ष 2027
(c) वर्ष 2028
(d) वर्ष 2029
See Answer
Answer:- A
14. निम्नलिखित में से प्रधानमंत्री मोदी कहाँ विझिंजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) गुजरात
See Answer
Answer:- B
15. हाल ही में किस तारीख को ‘विश्व पेंगुइन दिवस’ मनाया गया है?
(a) 22 अप्रैल
(b) 23 अप्रैल
(c) 24 अप्रैल
(d) 25 अप्रैल
See Answer
Answer:- D
16. हेनले एंड पार्टनर्स की वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट 2025 के अनुसार, कौन-सा अंतर्राष्ट्रीय शहर दुनिया का सबसे महंगा शहर है?
(a) लंदन
(b) मोनाको
(c) पेरिस
(d) न्यूयॉर्क
See Answer
Answer:- B
17. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को कब तक ‘.bank.in’ डोमेन पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है?
(a) 31 मई 2025
(b) 31 अक्टूबर 2025
(c) 31 दिसंबर 2025
(d) 31 मार्च 2026
See Answer
Answer:- B
18. हाल ही में राष्ट्रीय इस्पात नीति के तहत भारत ने कब तक 300 मिलियन टन इस्पात उत्पादन का लक्ष्य रखा है?
(a) वर्ष 2027 तक
(b) वर्ष 2028 तक
(c) वर्ष 2029 तक
(d) वर्ष 2030 तक
See Answer
Answer:- D
19. हाल ही में किस देश ने दुनिया का पहला 10-गीगाबिट (10G) ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च किया है?
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) ईरान
(d) चीन
See Answer
Answer:- D
20. एशिया रैंकिंग 2025 में, भारत में कौन-सा संस्थान शीर्ष स्थान पर है?
(a) IISc
(b) IIT
(c) अन्ना विश्वविद्यालय
(d) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
See Answer
Answer:- A
21. हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के 27 में से कितने जिलों को आधिकारिक तौर पर मलेरिया मुक्त घोषित किया गया है?
(a) 10
(b) 16
(c) 20
(d) 27
See Answer
Answer:- B
22. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार द्वारा ग्लोबल भारत शिखर सम्मेलन 2025 को आयोजित किया गया है?
(a) केरल
(b) तेलंगाना
(c) विहार
(d) गुजरात
See Answer
Answer:- B
23. हाल ही में ओडिशा के सिमिलिपाल को आधिकारिक तौर पर भारत का राष्ट्रीय उद्यान……….. घोषित किया गया है।
(a) 102 वां
(b) 105 वां
(c) 107 वां
(d) 110 वां
See Answer
Answer:- C
24. निम्नलिखित में से कहां मत्स्य पालन विभाग ‘तटीय राज्यों की बैठक 2025’ की मेजबानी करेगा?
(a) आंध्र प्रदेश में
(b) गुजरात में
(c) ओडिशा में
(d) मुंबई में
See Answer
Answer:- D
25. हाल ही में किस तारीख को ‘विश्व पशु चिकित्सा दिवस’ मनाया गया है?
(a) 23 अप्रैल
(b) 24 अप्रैल
(c) 25 अप्रैल
(d) 26 अप्रैल
See Answer
Answer:- D
26. वित्त वर्ष 2024-25 में किस देश के साथ भारत का व्यापार घाटा बढ़ा है?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) फ्रांस
See Answer
Answer:- C
27. हाल ही में अमेरिका और किस देश के बीच परमाणु वार्ता का दूसरा दौर इटली में हुआ है?
(a) सूडान
(b) ईरान
(c) म्यांमार
(d) चीन
See Answer
Answer:- B
28. भारत परमाणु ऊर्जा में विदेशी कंपनियों को कितने प्रतिशत हिस्सेदारी की अनुमति दे सकता है?
(a) 25%
(b) 37%
(c) 49%
(d) 51%
See Answer
Answer:- C
29. हाल ही में किसे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है?
(a) आकाश अंबानी
(b) नीता अंबानी
(c) अनंत अंबानी
(d) इनमे से कोई नही
See Answer
Answer:- C
30. हाल ही में गृह मंत्रालय ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच किस एजेंसी को सौंप दी है?
(a) रॉ (RAW)
(b) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI)
(c) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C