1. हाल ही में विश्व कला दिवस कब मनाया गया है
(a) 15 अप्रैल
(b) 16 अप्रैल
(c) 17 अप्रैल
(d) 18 अप्रैल
See Answer
Answer:- A
13 अप्रैल को सियाचिन दिवस मनाया जाता है
14 अप्रैल को विश्व चागास रोग दिवस मनाया जाता है
2. हाल ही में किस राज्य ने अपना 78वा स्थापना दिवस मनाया है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक
See Answer
Answer:- A
3. हाल ही में किसी मकाऊ कॉमेडी फेस्टिवल 2025 में सम्मानित किया गया है
(a) शाहरुख खान
(b) सलमान खान
(c) अजय देवगन
(d) आमिर खान
See Answer
Answer:- D
4. हाल ही में किसे मार्च 2025 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है
(a) श्रेयस अय्यर
(b) जॉर्जिया बॉल
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
5. हाल ही में किसने आधार वेरिफिकेशन में बेहतरीन काम के लिए UIDAI से दो पुरस्कार जीते हैं
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) नागालैंड
(d) मेघालय
See Answer
Answer:- D
केवाफिश की नई प्रजाति की खोज मेघालय में हुई है मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री सालसँग सि मारक का निधन हुआ
6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने छतों पर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सौर मिशन शुरू किया है
(a) मेघालय
(b) असम
(c) त्रिपुरा
(d) मेघालय
See Answer
Answer:- D
7. हाल ही में किस लैंबॉर्गिनी इंडिया का प्रमुख नियुक्त किया गया है
(a) निधि कैस्थ
(b) ताकेशी नाकाजिमा
(c) रुक्सुक जॉर्ज
(d) क्रिस्टी कॉवेंट्री
See Answer
Answer:- A
8. हाल ही में नववर्ष की शुरुआत के रूप में कहां महा विशुबा संक्रांति और पना संक्रांति मनाई गई है
(a) छत्तीसगढ़
(b) उड़ीसा
(c) पंजाब
(d) गुजरात
See Answer
Answer:- B
9. हाल ही में 15वीं BRICS कृषि मंत्रियों की बैठक कहां होगी
(a) ब्राजील
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) भारत
See Answer
Answer:- A
10. हाल ही में निर्मला जैन का निधन हुआ है वह कौन थी
(a) लेखिका
(b) पत्रकार
(c) समाजवादी कार्यकर्ता
(d) आंदोलनकारी
See Answer
Answer:- A
11. हाल ही में कौन खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मेजबानी करेगा
(a) कर्नाटक
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) बिहार
(d) गोवा
See Answer
Answer:- C
12. हाल ही में किसने इक्वाडोर के राष्ट्रपति चुनाव में किसने निर्णायक जीत दर्ज की है
(a) गिल्मोर रॉबर्ट
(b) लाइका कर्ट
(c) जॉर्ज फोरमैन
(d) डेनियल नोबोआ
See Answer
Answer:- D
13. हाल ही में पश्चिम बंगाल में कालीघाट स्काईवॉक का उद्घाटन किसने किया है
(a) ममता बनर्जी
(b) अरविंद केजरीवाल
(c) राहुल गांधी
(d) जेपी नड्डा
See Answer
Answer:- A
14. हाल ही में क्रिसिल ने फाइनेंशियल ईयर 2026 में भारत की जीडीपी प्रतिशत कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है
(a) 6.5
(b) 7.5
(c) 6.9
(d) 5.6
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने जीरो पॉवर्टी मिशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने की घोषणा की है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) दिल्ली
(d) राजस्थान
See Answer
Answer:- A
16. हाल ही में विश्व हीमोफीलिया दिवस कब मनाया जाता है
(a) 14 अप्रैल
(b) 15 मार्च
(c) 16 अप्रैल
(d) 17 अप्रैल
See Answer
Answer:- D
7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है
5 अप्रैल को राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया जाता है
17. हाल ही में श्री लैंग्वेज पॉलिसी लागू करने वाला पहला राज्य कौन गया है
(a) बिहार
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिसा
(d) महाराष्ट्र
See Answer
Answer:- D
18. शादी में भारतीय नौसेना ने मेघयान 25 के तीसरे संस्करण की मेजबानी कहां की है
(a) जैसलमेर
(b) जबलपुर
(c) लखनऊ
(d) नई दिल्ली
See Answer
Answer:- D
19. हाल ही में कहां विशेष हथकरघा एक्सपो का शुभारंभ किया गया है
(a) नोएडा
(b) नई दिल्ली
(c) कानपुर
(d) भोपाल
See Answer
Answer:- A
20. हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने GP दृष्टि कार्यक्रम शुरू किया है
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
See Answer
Answer:- C
21. हाल ही में किस बैंक ने ट्रेन में भारत का पहला एटीएम लगाया है
(a) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) पंजाब नेशनल बैंक
See Answer
Answer:- A
22. हाल ही में गैबॉन में किस सैन्य नेता ने राष्ट्रपति चुनाव जीता है
(a) ब्राइस ओलिगी नगुएमा
(b) गिलर्मो लासो
(c) डेनियल नोबोआ
(d) रॉबर्ट वार्ड्स
See Answer
Answer:- A
23. हाल ही में कहां मानवता की पालना गुफाएं फिर खुली है
(a) इंडोनेशिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) जापान
(d) ऑस्ट्रेलिया
See Answer
Answer:- B
24. हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति ओलांटा हुमाला को धन शोधन मामले में 15 वर्ष की जेल की सजा सुनाई गई है
(a) पेरु
(b) यूगांडा
(c) ब्राजील
(d) स्पेन
See Answer
Answer:- A
25. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्वायत्तता को मजबूत करने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है
(a) कर्नाटक
(b) असम
(c) मणिपुर
(d) तमिलनाडु
See Answer
Answer:- D
26. हाल ही में कौन लगातार चौथे साल भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना है
(a) रूस
(b) चीन
(c) जापान
(d) अमेरिका
See Answer
Answer:- D
27. हाल ही में कहां की शहनाई को GI टैग की मान्यता मिली है
(a) मथुरा
(b) हाथरस
(c) बनारस
(d) अयोध्या
See Answer
Answer:- C
28. हाल ही में किस देश ने इंटरपोल के गवर्नस समिति की अध्यक्षता संभाली है
(a) UAE
(b) भारत
(c) फ्रांस
(d) रूस
See Answer
Answer:- A
29. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 2030 तक 20000 मेगावाट हरित ऊर्जा के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है
(a) तेलंगाना
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
See Answer
Answer:- A
30. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस वर्ष तक वैश्विक स्तर पर फाइलेरिया को खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है?
(a) वर्ष 2028
(b) वर्ष 2030
(c) वर्ष 2035
(d) वर्ष 2047
See Answer
Answer:- B