1. हाल ही में 2025 में भारत की पहली यूनिकॉर्न कंपनी कौन सी बनी है
(a) JUSPAY
(b) ΜΟΝΕΥΤΑΡ
(c) ZETA
(d) ZEPYO
See Answer
Answer:- A
2. हाल ही में किस देश ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी विजय दिवस परेड के लिए आमंत्रित किया है
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) जापान
(d) मलेशिया
See Answer
Answer:- B
3. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को कहां मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है
(a) पुर्तगाल
(b) स्लोवाकिया
(c) श्री लंका
(d) पेरु
See Answer
Answer:- B
4. हाल ही में किस देश ने गैर सैन्य अंतरिक्ष अन्वेषण पर NASA के साथ आर्टिमिस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
(a) बांग्लादेश
(b) श्री लंका
(c) नेपाल
(d) भूटान
See Answer
Answer:- A
5. हाल ही में वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 2025 कहां आयोजित किया जाएगा
(a) जयपुर
(b) अलीगढ़
(c) नई दिल्ली
(d) बेंगलुरु
See Answer
Answer:- C
6. हाल ही में चर्चा में रहा माउंट कनलाओन किस देश में स्थित है
(a) पेरु
(b) मंगोलिया
(c) फिलीपींस
(d) इंडोनेशिया
See Answer
Answer:- C
7. हाल ही में सियाचिन दिवस कब मनाया गया है
(a) 11 अप्रैल
(b) 14 अप्रैल
(c) 13 अप्रैल
(d) 12 अप्रैल
See Answer
Answer:- C
11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है
12 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस मनाया
जाता है
8. हाल ही में 2025 का पहला दो वार्षिक नौसेना कमांडर सम्मेलन कहां संपन्न हुआ है
(a) नई दिल्ली
(b) बेंगलुरु
(c) हैदराबाद
(d) जयपुर
See Answer
Answer:- A
9. हाल ही में भारत और किस देश ने वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं
(a) इटली
(b) स्पेन
(c) रूस
(d) बेलविया
See Answer
Answer:- A
10. हाल ही में किस आईआईटी ने ओजोन प्रदूषण के कारण भारत के प्रमुख खाद्य फसलों में कमी की आशंका व्यक्त की है
(a) IIT रुड़की
(b) IIT बॉम्बे
(c) IIT मद्रास
(d) IIT खडकपुर
See Answer
Answer:- D
11. हाल ही में किस राज्य के बेरका ब्रांड ने अपना शुभंकर वीरा लॉन्च किया है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) राजस्थान
See Answer
Answer:- C
12. हाल ही में फरवरी 2025 में भारत की प्रौद्योगिकी उत्पादन वृद्धि दर कितने प्रतिशत रही है
(a) 2.5%
(b) 2.9%
(c) 2.6%
(d) 3.5%
See Answer
Answer:- B
13. हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के मुद्दों को हल करने के लिए किस राज्य सरकार द्वारा AI राइजिंग ग्रैंड चैलेंज शुरू किया गया है
(a) तेलंगाना
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) केरल
See Answer
Answer:- A
14. हाल ही में किस राज्य सरकार ने एकीकृत स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) ओडिसा
(c) असम
(d) मेघालय
See Answer
Answer:- B
15. हाल ही में भारत और किस देश के बीच कृषि के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) श्री लंका
(d) बंगलादेश
See Answer
Answer:- A
16. हाल ही में लियो बीनहारकर का 82 वर्ष की आयु में निधन हुआ है वह कौन थे
(a) फुटबॉल कोच
(b) क्रिकेट कोच
(c) बैडमिंटन कोच
(d) स्विमिंग कोच
See Answer
Answer:- A
17. हाल ही में भारत और किस देश ने अपने राजनयिक संबंधों की 78वीं वर्षगांठ बनाई है
(a) अमेरिकी
(b) जापान
(c) रूस
(d) भारत
See Answer
Answer:- C
18. हाल ही में कौन सा देश दुनिया में सबसे गंभीर मानवीय संकट का सामना कर रहा है
(a) सूडान
(b) मलेशिया
(c) यूगांडा
(d) पेरू
See Answer
Answer:- A
19. हाल ही में आईपीएल 2025 में 1000 बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ी कौन बने हैं
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) महेंद्र सिंह धोनी
(d) डेविड मिलर
See Answer
Answer:- A
20. हाल ही में यूजीसी के चेयरपर्सन कौन बने हैं
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) विनीत जोशी
(c) अनुज आर्यभट
(d) रामवीर सिंह
See Answer
Answer:- B
21. हाल ही में उन्नत रोबोटिक सर्जरी मशीन मेडी जारविस का उद्घाटन किया गया है
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखण्ड
See Answer
Answer:- A
22. हाल ही में विश्व चागास रोग दिवस कब मनाया गया है
(a) 12 अप्रैल
(b) 13 अप्रैल
(c) 14 अप्रैल
(d) 15 अप्रैल
See Answer
Answer:- C
अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस 12 अप्रैल को मनाया जाता है
11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है
23. हाल ही में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय ने कहां फिल्म फॉरेंसिक पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया है
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) देहरादून
(d) लखनऊ
See Answer
Answer:- A
24. हाल ही में किस देश की जनसंख्या में लगातार 14 बे साल गिरावट देखी गई है
(a) चीन
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) कतर
See Answer
Answer:- C
25. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहां अत्यधिक अनुसंधान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है
(a) कोलकाता
(b) भुवनेश्वर
(c) कटक
(d) शिमला
See Answer
Answer:- B
26. हाल ही में पीएम मोदी ने किस राज्य में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी है
(a) असम
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) हरियाणा
See Answer
Answer:- D
27. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घोषित डॉ भीमराव अंबेडकर वन्य जीव अभ्यारण किस जिले में स्थित है
(a) सागर
(b) ग्वालियर
(c) भोपाल
(d) रीवा
See Answer
Answer:- A
28. शादी में T20 में 100 अर्धशतक पूरे करने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं
(a) रोहित शर्मा
(b) सुरेश रैना
(c) विराट कोहली
(d) महेंद्र सिंह धोनी
See Answer
Answer:- C
29. हाल ही में SC वर्गीकरण अधिनियम लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है
(a) तेलंगाना
(b) असम
(c) नागालैंड
(d) केरल
See Answer
Answer:- A
30. हाल ही में लेजर निर्देशित हथियार प्रणाली का प्रशिक्षण करने वाला चौथा देश कौन बना है
(a) भारत
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) मलेशिया
See Answer
Answer:- A