Daily Current Affairs 2025 Quiz 45

1. हाल ही में किस मारुति सुजुकी में पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया गया है
(a) समीर कनोडिया
(b) राजधान सिंह
(c) विवेक देवरॉय
(d) सुनील कक्कड़

See Answer

Answer:- D

2. हाल ही में सोर्सएक्स इंडिया 2025 का तीसरा संस्करण कहां संपन्न हुआ है
(a) मुंबई
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) चेन्नई

See Answer

Answer:- C

3. हाल ही में सरकार ने मनरेगा मजदूरी में कितने प्रतिशत तक की वृद्धि की है
(a) 7%
(b) 8%
(c) 9%
(d) 10%

See Answer

Answer:- A

4. हाल ही में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का छतवान संस्करण कहां आयोजित किया जा रहा है
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) थाईलैंड
(d) फ्रांस

See Answer

Answer:- C

5. हाल ही में भारत के पहले नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स रोड शो का उद्घाटन कहां हुआ है
(a) बेंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) भुवनेश्वर
(d) नई दिल्ली

See Answer

Answer:- A

6. हाल ही में किसने इंडिया ओपन 2025 स्कैस खिताब जीता है
(a) योगेश कुमार
(b) करन यादव
(c) सौरभ घोषाल
(d) अनाहत सिंह

See Answer

Answer:- D

7. हाल ही में कौन वैश्य किस स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा 5G बाजार बना है
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) जापान

See Answer

Answer:- A

8. हाल ही में UIDAI ने किसके साथ मिलकर फिंगरप्रिंट एल्गोरिथम के लिए बायोमेट्रिक चलेंज शुरू किया है
(a) IIT रुड़की
(b) IIT मद्रास
(c) IIT हैदराबाद
(d) IIT बॉम्बे

See Answer

Answer:- C

9. हाल ही में राजस्थान दिवस कब मनाया गया है
(a) 30 मार्च
(b) 31 मार्च
(c) 1 अप्रैल
(d) 2 अप्रैल

See Answer

Answer:- A

ओम बिरला ने राजस्थान के कोटा में सुपोषित मां अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किया

अजमेर में पहली बार अखिल भारतीय ट्रांसजेंडर सम्मेलन का आयोजन हुआ

10. हाल ही में किसने बच्चों के लिए विशेष ग्रीष्मकालीन अवकाश कैलेंडर का अनावरण किया है
(a) नरेंद्र मोदी
(b) नितिन अग्रवाल
(c) पीयूष गोयल
(d) डॉ राजेंद्र कुमार

See Answer

Answer:- A

11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राशन की दुकानों से गरीबों को मुफ्त में बढ़िया चावल देने की योजना शुरू की है
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) तेलंगाना
(d) कनार्टक

See Answer

Answer:- C

12. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ग्रेवयल बारिक भारत की यात्रा पर आए हैं
(a) चिली
(b) मैक्सिको
(c) पेरु
(d) फ्रांस

See Answer

Answer:- A

13. हाल ही में किसने ताशकंद ओपन एगजामोर मेमोरियल खिताब जीता है
(a) निहाल सरीन
(b) अनुपम खेरी
(c) प्रणव वेंकटेश
(d) डी गुकेश

See Answer

Answer:- A

14. हाल ही में कौन पुरुष हॉकी हीरो एशिया कप 2025 की मेजबानी करेगा
(a) बिहार
(b) उत्तराखंड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान

See Answer

Answer:- A

15. हाल ही में WTT स्टार कंटेडर के फाइनल आठ में पहुंचने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं
(a) मानव ठक्कर
(b) मनीषा भंवाला
(c) अनुराग ठाकुर
(d) राकेश सिंह

See Answer

Answer:- A

16. हाल ही में किसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है
(a) निधि तिवारी
(b) राजनीत कोहली
(c) विवेक सैनी
(d) राजपाल यादव

See Answer

Answer:- A

17. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पर्यावरण 2025 पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कहां किया है
(a) पुणे
(b) मुंबई
(c) जयपुर
(d) नई दिल्ली

See Answer

Answer:- D

18. हाल ही में साल 2025 के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम क्या घोषित की गई है
(a) एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग
(b) योग मानसिक और शारीरिक संतुलन
(c) विश्व शांति के लिए योग
(d) खुद की शांति के लिए योग

See Answer

Answer:- A

19. हाल ही में कहां बिना प्रधानमंत्री के कार्यवाहक सरकार का गठन हुआ है
(a) यूक्रेन
(b) इजरायल
(c) फ्रांस
(d) सीरिया

See Answer

Answer:- D

20. हाल ही में रिचर्ड चैंबरलेन का निधन हुआ है वह कौन थे
(a) राजनेता
(b) लेखक
(c) अभिनेता
(d) समाजवादी नेता

See Answer

Answer:- C

21. हाल ही में किस उगादि पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
(a) अनुराग जैन
(b) केशव मिश्रा
(c) सौरभ घोषाल
(d) मायना स्वामी

See Answer

Answer:- D

22. हाल ही में कौन सा देश क्रिप्टो परिसंपत्तियों को वित्तीय उत्पादों के रूप में कानूनी दर्जा देगा
(a) जापान
(b) भारत
(c) अमेरिका
(d) हरियाणा

See Answer

Answer:- A

23. हाल ही में कहां चेईराओबा उत्सव मनाया गया है
(a) उत्तराखंड
(c) अरुणाचल प्रदेश
(b) मणिपुर
(d) हरियाणा

See Answer

Answer:- B

24. वित्त वर्ष 2025 में केंद्र सरकार ने कुल कुल कितने कि.मी. राष्ट्रीय राजमार्गों (NH) का निर्माण कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल किया है?
(a) 5,614 किलोमीटर
(b) 5,150 किलोमीटर
(c) 5,000 किलोमीटर
(d) 4,000 किलोमीटर

See Answer

Answer:- A

25. हाल ही में किस देश के खगोलविदों ने शनि ग्रह के 128 नए उपग्रह खोजें हैं?
(a) भारत
(b) चीन
(c) ताइवान
(d) रूस

See Answer

Answer:- C

26. हाल ही में किसको उद्यमिता और विकास पर आईएमएफ के प्रबंध निदेशक की सलाहकार परिषद में नियुक्त किया गया है?
(a) मुकेश अंबानी
(b) गौतम अडानी
(c) एन. चंद्रशेखरन
(d) आनंद महिंद्रा

See Answer

Answer:- C

27. निम्नलिखित में से किसने ‘Gaia’ नामक अंतरिक्ष वेधशाला मिशन बंद करने की घोषणा की है?
(a) इसरो
(b) नासा
(c) स्पेस एक्स
(d) यूरोपीयअंतरिक्ष एजेंसी

See Answer

Answer:- D

28. हाल ही में पहली बार किस राज्य में मनरेगा मजदूरी ₹400 प्रति दिन तक पहुंच गई है?
(a) गोवा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान

See Answer

Answer:- C

29. प्रतिवर्ष किस तारीख को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस’ मनाया जाता है?
(a) 04 अप्रैल
(b) 05 अप्रैल
(c) 06 अप्रैल
(d) 07 अप्रैल

See Answer

Answer:- A

30. हाल ही में आयोजित “हमारी परंपरा हमारी विरासत” कार्यक्रम किस वर्ग से संबंधित है?
(a) बच्चों
(b) महिलाओं
(c) किसानों
(d) अनुसूचित जनजातियों

See Answer

Answer:- D

Leave a Comment