1. हाल ही में किस आईआईटी संस्थान ने ‘टेक्निकल फेस्टिवल टेककृति 2025’ का आयोजन किया है?
(a) IIT दिल्ली
(b) IIT कानपुर
(c) IIT मुंबई
(d) IIT चेन्नई
See Answer
Answer:- B
2. हाल ही में कहां भारतीय वायु सेना बहु-राष्ट्रीय वायु अभ्यास इनीयोकॉस-2025′ आयोजित हुआ है?
(a) थाईलैंड
(b) ग्रीस
(c) जापान
(d) रूस
See Answer
Answer:- B
3. हाल ही में कहां छह दिवसीय 37वां कथक महोत्सव 2025 का आयोजन हुआ है?
(a) असम
(b) गुजरात
(c) नई दिल्ली
(d) केरल
See Answer
Answer:- C
4. हाल ही में किस देश ने भूकंप प्रभावित म्यांमार के लिए ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू किया है?
(a) लाओस
(b) बांग्लादेश
(c) भारत
(d) चीन
See Answer
Answer:- C
5. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने कहां डॉल्फिन सफारी स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) वाराणसी
(b) प्रयागराज
(c) लखनऊ
(d) इनमे से से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
6. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की सामाजिक सुरक्षा कवरेज 2021 से 2024 में कितना गुना बढ़ गई है?
(a) दो गुना
(b) तीन गुना
(c) चार गुना
(d) पाँच गुना
See Answer
Answer:- A
7. फरवरी 2025 में, भारत की कितने प्रतिशत की वृद्धि कोर सेक्टर इंडस्ट्री में दर्ज की गयी है?
(a) 2.2%
(b) 2.5%
(c) 2.7%
(d) 2.9%
See Answer
Answer:- D
8. हाल ही में कहां भारत-युगांडा संयुक्त व्यापार समिति का तीसरा सत्र आयोजित किया गया है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) नई दिल्ली
(d) गोवा
See Answer
Answer:- C
9. हाल ही में कहां घोडे जात्रा समारोह आयोजन किया गया है
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) श्री लंका
(d) भारत
See Answer
Answer:- A
10. हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने पर्यावरण पर राष्ट्रीय सम्मेलन 2025 का उद्घाटन कहां किया है
(a) लखनऊ
(b) करनाल
(c) हैदराबाद
(d) नई दिल्ली
See Answer
Answer:- D
11. हाल ही में फरवरी 2025 में भारत की कोर सेंटर इंडस्ट्री में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है
(a) 25%
(b) 2.9%
(c) 2.6%
(d) 3.5%
See Answer
Answer:- B
12. हाल ही में भारत और किस देश के बीच नौसैनिक अभ्यास इंद्र 2025 शुरू हुआ है
(a) यूक्रेन
(b) रूस
(c) अमेरिका
(d) जापान
See Answer
Answer:- B
13. हाल ही में भारतीय डाक विभाग ने किसकी स्मृति में डाक टिकट जारी किया है
(a) माता कर्मा
(b) ज्योतिबा फुले
(c) हरका वाई
(d) मीरा बाई
See Answer
Answer:- A
14. हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने कोसी कैची अंतर राज्यीय लिंक परियोजना को मंजूरी दी है
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) तेलंगाना
See Answer
Answer:- C
15. हाल ही में भारत ने परमाणु ऊर्जा को लेकर किस मिशन की शुरुआत की है
(a) न्यूक्लियर मिशन
(c) गीगा मिशन
(b) परमाणु मिशन
(d) उज्ज्वल मिशन
See Answer
Answer:- A
16. हाल ही में कौन HUL में खाद्य पदार्थ के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त हुआ है
(a) राजनीत कोहली
(c) विवेक देवरॉय
(b) अनुरुद्ध सिंह
(d) सलिला पांडे
See Answer
Answer:- A
अरुण माम्मेन आत्मा के अध्यक्ष चुने गए भारतीय बैंक संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में अतुल कुमार गोयल ने कार्यभार संभाला
17. हाल ही में किस देश के पूर्व गेंदबाज पीटर लीवर का 84 वर्ष की आयु में निधन हुआ है
(a) साउथ अफ्रीका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इंग्लैंड
(d) वेस्ट इंडीज
See Answer
Answer:- C
18. हाल ही में केंद्र सरकार ने कौन सी योजना बंद करने का ऐलान किया है
(a) जन जन योजना
(b) स्वर्ण मुद्रिकरण योजना
(c) उज्ज्वला योजना
(d) उजाला योजना
See Answer
Answer:- B
19. हाल ही में भूकंप के बाद किस देश की प्रधानमंत्री ने अपने देश में आपातकाल की घोषणा की है
(a) थाईलैंड
(b) म्यांमार
(c) भूटान
(d) जापान
See Answer
Answer:- A
20. हाल ही में ATP मास्टर्स 1000 सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति कौन बनी है
(a) नोवाक जोकोविच
(b) राफेल नडाल
(c) रोजर फेडरर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
21. हाल ही में किस भारतीय बैंक संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
(a) मनन कुमार
(b) सुमित रेड्डी
(c) चल्ला एस रेड्डी
(d) रावल सिंह
See Answer
Answer:- C
22. हाल ही में भारत में ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत किस देश को मानवीय सहायता भेजी है
(a) नेपाल
(b) म्यांमार
(c) भूटान
(d) मलेशिया
See Answer
Answer:- B
23. हाल ही में जारी सतत विकास लक्ष्य सूचकांक 2024 में भारत कौन से स्थान पर रहा है
(a) 109
(c) 112
(b) 111
(d) 113
See Answer
Answer:- A
24. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस कब मनाया गया है
(a) 30 मार्च
(c) 1 अप्रैल
(b) 31 मार्च
(d) 2 अप्रैल
See Answer
Answer:- A
28 मार्च को सार्वभौमिक स्वीकृति दिवस मनाया जाता है
27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाता है
25. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहां माधव नेत्रालय प्रीमियम केंद्र की आधारशिला रखी है
(a) नागपुर
(b) करनाल
(c) जयपुर
(d) पुणे
See Answer
Answer:- A
26. हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के DA में कितनी प्रतिशत की वृद्धि की गई है
(a) 5%
(c) 2%
(b) 4%
(d) 6%
See Answer
Answer:- C
27. हाल ही में बहुराष्ट्रीय संयुक्त हवाई अभ्यास INIOCHOS 25 किस देश में शुरू हुआ है
(a) जापान
(c) जर्मनी
(b) भारत
(d) मिस्र
See Answer
Answer:- D
28. हाल ही में केंद्र सरकार ओला और उवर जैसी कौन सी सर्विस शुरू करने जा रही है
(a) सहकार टैक्सी
(b) नमो टैक्सी
(c) सिवाय टैक्सी
(d) भारत टैक्सी
See Answer
Answer:- A
29. हाल ही में कौन सी राज्य सरकार प्रथम तेंदुआ सफारी स्थल विकसित करेगी
(a) पंजाब
(b) उत्तर प्रदेश
(c) असम
(d) मिजोरम
See Answer
Answer:- A
पंजाब सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रोजेक्ट हिफाजत शुरू किया पंजाब ने सभी स्कूलों में पंजाबी पढ़ना वाले कर दिया
30. हाल ही में एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय पहलवान मनीषा भंवाला ने कौन सा पदक जीता है
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A