1. हाल ही में किस देश ने फेसबुक पर प्रतिबंध लगाया है
(a) भारत
(b) जापान
(c) इंडोनेशिया
(d) पापुआ न्यू गिनी
See Answer
Answer:- D
2. हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने पारदर्शी तबादलों के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया है
(a) हरियाणा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) गुजरात
(d) असम
See Answer
Answer:- B
3. हाल ही में किस भारतीय औद्योगिक वित्त निगम का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है
(a) राहुल भावे
(b) सचिन पायलट
(c) केशव चंद्रसेन
(d) राजेश कुमार
See Answer
Answer:- A
4. हाल ही में कौन विश्व का दूसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक बना है
(a) चीन
(b) भारत
(c) जापान
(d) अमेरिका
See Answer
Answer:- B
5. हाल ही में भारत ने स्वदेशी मिसाइल VLSRSAM का सफल परीक्षण कहां किया है
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) ओडिसा
(d) महाराष्ट्र
See Answer
Answer:- C
6. हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने भारत में ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है
(a) UNICEF युवाह
(b) वर्ल्ड बैंक
(c) नीति आयोग
(d) MIF
See Answer
Answer:- A
7. हाल ही में केनरा बैंक ने किसे कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है
(a) डॉ श्रीधर मित्ता
(b) डॉ विशाखा त्रिपाठी
(c) एस के मजुमदार
(d) हर्ष चिकारा
See Answer
Answer:- C
8. हाल ही में खेलो इंडिया पैरा गेम्स के दूसरे संस्करण में कौन प्रथम स्थान पर रहा है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) गुजरात
See Answer
Answer:- C
UP Police SI From Apply Details
9. हाल ही में सार्वभौमिक स्वीकृति दिवस कब मनाया गया है
(a) 25 मार्च
(b) 26 मार्च
(c) 27 मार्च
(d) 28 मार्च
See Answer
Answer:- D
27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाता है
22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है
10. हाल ही में 47वा नेशनल जूनियर गर्ल्स हैंडबॉल टूर्नामेंट कहां आयोजित किया गया है
(a) लखनऊ
(b) जयपुर
(c) करनाल
(d) हैदराबाद
See Answer
Answer:- A
11. हाल ही में भारत का सामाजिक सुरक्षा कवरेज 2024 में बढ़कर कितने प्रतिशत हो गया है
(a) 45%
(b) 48%
(c) 48.8%
(d) 65%
See Answer
Answer:- C
12. हाल ही में एशिया के किस देश में रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है
(a) नेपाल
(b) भारत
(c) चीन
(d) श्री लंका
See Answer
Answer:- D
13. हाल ही में एल एंड टी फाइनेंस में किस ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) जसप्रीत बुमराह
(d) भुवनेश्वर कुमार
See Answer
Answer:- C
14. हाल ही में आरबीआई ने किस राज्य में आठवीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की है
(a) सिक्किम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) मणिपुर
(d) त्रिपुरा
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में कौन दुनिया की पांचवीं सबसे अमीर महिला बनी है
(a) नीता अंबानी
(b) जूलिया कोच
(c) एलिस वॉल्टन
(d) रौशनी नाडर
See Answer
Answer:- D
16. हाल ही में कौन सा शहर एशिया के अरबपतियों की राजधानी बना है
(a) शंघाई
(b) टोक्यो
(c) मुंबई
(d) सिंगापुर
See Answer
Answer:- A
17. हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों ने तीनों सेनन का अभ्यास प्रचंड प्रहार कहाँ किया है
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हरियाणा
See Answer
Answer:- A
18. हाल ही में किस 2025 का ऐबल पुरस्कार दिया गया है
(a) मसाकी काशीवारा
(b) ताकेशी नाकाजिमा
(c) क्रिस्टी कॉवेंट्री
(d) रुडोल्फ हर्ट्स
See Answer
Answer:- A
19. हाल ही में भारत के पहले नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स रोड शो का उद्घाटन कहां किया गया है
(a) IISc बेंगलूर
(b) IIT मद्रास
(c) IIT रुड़की
(d) IIT दिल्ली
See Answer
Answer:- A
20. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार किस राज्य के साथ संबंध बढ़ाने के लिए गंगा नर्मदा पर्यटन कॉरिडोर पर काम कर रही है
(a) बिहार
(b) उडिसा
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश
See Answer
Answer:- D
21. हाल ही में सीडीस जनरल अनिल चौहान ने किस आईआईटी में टेककृति 2025 का उद्घाटन किया है
(a) IIT दिल्ली
(b) IIT मद्रास
(c) IIT बॉम्बे
(d) IIT कानपुर
See Answer
Answer:- D
22. हाल ही में किसी ऑस्ट्रेलिया भारत संबंध सलाहकार बोर्ड में नियुक्त किया गया है
(a) हर्ष कुमार
(b) स्टीव वो
(c) गोपाल विठ्ठल
(d) अनुराग ठाकुर
See Answer
Answer:- B
23. हाल ही में आरबीआई ने किस बैंक पर जुर्माना लगाया है
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) पंजाब एंड सिंध बैंक
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
24. हाल ही में किसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है?
(a) अभय ठाकुर
(b)नागराज नायडू काकनूर
(c) इनाम गंभीर
(d) निधि तिवारी
See Answer
Answer:- D
25. निम्नलिखित में से किसके द्वारा 01 अप्रैल को ‘नीति एनसीएईआर राज्य आर्थिक मंच’ पोर्टल का शुभारंभ किया जायेगा?
(a) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(b) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
(c) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(d) गृहमंत्री अमित शाह
See Answer
Answer:- B
26. निम्नलिखित में से प्रतिवर्ष किस तारीख को राजस्थान स्थापना दिवस मनाया जाता है?
(a) 27 मार्च
(b) 28 मार्च
(c) 29 मार्च
(d) 30 मार्च
See Answer
Answer:- D
27. निम्नलिखित में से वर्ष 2025 के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम क्या घोषित की गई है?
(a) योग और स्वास्थ्य
(b) स्वयं और समाज के लिए योग
(c) एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग
(d) मानवता के लिए योग
See Answer
Answer:- C
28. वर्तमान में वस्त्र उद्योग का देश के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग कितने प्रतिशत का योगदान है?
(a) 2%
(b) 5%
(c) 6%
(d) 9%
See Answer
Answer:- A
29. पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय की प्रमुख पहल सागरमाला कार्यक्रम ने वर्ष 2025 में कितने वर्ष पूरे किए हैं?
(a) 5 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 15 वर्ष
See Answer
Answer:- C
30. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले 8 वर्षों में सौर ऊर्जा उत्पादन में कितना गुना वृद्धि की घोषणा की है?
(a) 10%
(b) 15%
(c) 20%
(d) 22%
See Answer
Answer:- A