1. विश्व खुशहाली सूचकांक, 2025 के अनुसार कौन सा देश आठवीं बार दुनिया का सबसे खुशहाल देश… हैं
(a) नार्वे
(b) फिनलैंड
(c) अमेरिका
(d) स्विट्जरलैंड
See Answer
Answer:- A
2. हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने निःशुल्क जांच के लिए मोबाइल डेंटल क्लीनिक की शुरुआत की है?
(a) दिल्ली
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) ओडिशा
See Answer
Answer:- A
3. निम्नलिखित में से कौन-सा देश 11वीं एशियाई तैराकी चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी करेगा?
(a) सिंगापुर
(b) टोक्यो
(c) भारत
(d) फ्रांस
See Answer
Answer:- C
4. निम्नलिखित में से प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस’ मनाया जाता है?
(a) 23 मार्च
(b) 24 मार्च
(c) 25 मार्च
(d) 26 मार्च
See Answer
Answer:- B
5. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय समुद्रतल प्राधिकरण (आईएसए) का सत्र जमैका में शुरू हुआ है।
(a) 28वां
(b) 29वां
(c) 30वां
(d) 31वां
See Answer
Answer:- C
6. हाल ही में भारत और किस देश की 9वीं रक्षा नीति वार्ता नई दिल्ली में हुई है?
(a) अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) जापान
(d) रूस
See Answer
Answer:- B
7. हाल ही में जम्मू और कश्मीर सरकार द्वारा आयोजित ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है?
(a) जम्मू-कश्मीर के युवाओं को देश की मुख्य धारा से जोड़ना।
(b) केवल जम्मू-कश्मीर के युवाओं को रोजगार प्रदान करना।
(c) केवल जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा देना।
(d) केवल जम्मू-कश्मीर में शिक्षा को बढ़ावा देना।
See Answer
Answer:- A
8. भारत और यूरोपीय संघ ने 21 मार्च को दिल्ली में कौन सी समुद्री सुरक्षा वार्ता आयोजित की?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चौथी
See Answer
Answer:- D
9. हाल ही में विश्व जल दिवस कब मनाया गया है
(a) 22 मार्च
(b) 23 मार्च
(c) 24 मार्च
(d) 25 मार्च
See Answer
Answer:- A
21 मार्च को विश्व ग्लेशियर दिवस मनाया जाता है 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है
10. हाल ही में स्वतंत्रता सेनानी पी श्रीरामुलु की 58 फीट ऊंची प्रतिमा कहां स्थापित की जाएगी
(a) चेन्नई
(b) अगरतला
(c) अमरावती
(d) ग्वालियर
See Answer
Answer:- C
11. हाल ही में किस इस वर्ष का ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया जाएगा
(a) विनोद कुमार शुक्ल
(b) चंद्रक टंडन
(c) डॉ विशाखा त्रिपाठी
(d) अरविंद घोष
See Answer
Answer:- A
दलाई लामा ने शांति और स्थिरता के लिए गोल्ड मरकरी पुरस्कार जीता
समीर कनोडिया को सीईओ ऑफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया
12. हाल ही में सी डॉट ने किस आईआईटी के साथ साझेदारी की है
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) खडकपुर
(d) रुड़की
See Answer
Answer:- B
13. हाल ही में ज हरीश टंडन को किस राज्य के हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है
(a) हरियाणा
(b) असम
(c) गुजरात
(d) उड़ीसा
See Answer
Answer:- D
14. हाल ही में अमेरिका ने किस देश की पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टीना Fernandez के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है
(a) अर्जेंटीना
(b) इजरायल
(c) इरान
(d) स्पेन
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में जॉर्ज फोरमैन का निधन हुआ है वह कौन थे
(a) बॉक्सर
(b) क्रिकेटर
(c) बाउंसर
(d) टेनिस खिलाड़ी
See Answer
Answer:- A
16. हाल ही में नेतुम्बो नंदी नदैतवाह किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है
(a) यूगांडा
(b) पेरु
(c) अर्जेंटीना
(d) नामीबिया
See Answer
Answer:- D
17. हाल ही में किस राज्य का 113वा स्थापना दिवस मनाया गया है
(a) बिहार
(b) असम
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
See Answer
Answer:- A
18. हाल ही में गोइबिबो ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है
(a) रोहित शर्मा
(b) ऋषभ पंत
(c) विराट कोहली
(d) महेंद्र सिंह धोनी
See Answer
Answer:- B
19. हाल ही में कहां भारत और नेपाल साहित्य महोत्सव का आयोजन किया गया है
(a) मथुरा
(b) मुंबई
(c) दिल्ली
(d) जयपुर
See Answer
Answer:- A
20. हाल ही में किसे ब्रिटिश फ़िल्म इंस्टीट्यूट फैलोशिप से सम्मानित किया गया है
(a) बैड पिट
(b) टॉम क्रूज
(c) अमिताभ बच्चन
(d) बिल स्मिथ
See Answer
Answer:- B
21. हाल ही में कैसे यूपीएससी में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है
(a) अनुज कुमार सिंह
(b) मनन कुमार मिश्रा
(c) अजीत गणपति
(d) अशोक कुमार सिंबल
See Answer
Answer:- A
22. हाल ही में किस NIIT विश्वविद्यालय का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
(a) अभिकांत
(b) अमिताभ कांत
(c) कृष्णकांत
(d) अनुज गणपति
See Answer
Answer:- B
23. हाल ही में विजय शंकर को किस देश के नाइट क्रॉस से सम्मानित किया गया है
(a) डेनमार्क
(b) फिनलैंड
(c) नार्वे
(d) कनाडा
See Answer
Answer:- A
24. हाल ही में विश्व मौसम विज्ञान दिवस कब मनाया गया है
(a) 22 मार्च
(b) 23 मार्च
(c) 24 मार्च
(d) 25 मार्च
See Answer
Answer:- B
विश्व मौसम विज्ञान दिवस 2025 का थीम एक साथ प्रारंभिक चेतावनी अंतर को पाटना है विश्व मौसम संगठन की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ का प्रतीक है
25. हाल ही में किस शहर में रविचंद्रन अश्विन के नाम पर एक सड़क का नाम रखा जाएगा
(a) चेन्नई
(b) बेंगलुरु
(c) भुवनेश्वर
(d) कोच्चिन
See Answer
Answer:- A
26. हाल ही में किसने 2025 स्टॉकहोम जल पुरस्कार जीता है
(a) गुंटर ब्लोशेल
(b) डॉ विशाखा त्रिपाठी
(c) डॉ मनसुख मंडावीया
(d) डॉ शिव सिंह
See Answer
Answer:- A
27. हाल ही में चीनी ग्रैंड प्रिक्स 2025 में फॉर्मूला वन की पहली स्प्रिंट रेस किसने जीती है
(a) मैक्स वष्टंप्पन
(b) वाल्टर्स कैडी
(c) लुईस हेमिल्टन
(d) एडवर्ड जून
See Answer
Answer:- C
28. हाल ही में किस राज्य में CM मंत्रियों और विधायकों के वेतन में 100% बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है
(a) तमिलनाडु
(b) ढीली
(c) कर्नाटक
(d) केरल
See Answer
Answer:- C
कर्नाटक में सैटलाइट टाउनशिप योजनाओं को मंजूरी दी गई स्थानीय शासन प्रदर्शन सूचकांक में कर्नाटक प्रथम स्थान पर रहा |
29. हाल ही में कहां पहला भारतीय फिल्म महोत्सव शुरू हुआ है
(a) अमेरिका
(b) जापान
(c) भारत
(d) चीन
See Answer
Answer:- A
30. हाल ही में चीन के अलावा किस देश ने एक वित्तीय वर्ष में एक बिलियन टन कोयला उत्पादन का आंकड़ा पार किया है
(a) जापान
(b) भारत
(c) साउथ अफ्रीका
(d) अमेरिका
See Answer
Answer:- B