1. हाल ही में किसने ऊर्जा साक्षरता अभियान शुरू किया है
(a) अडानी पावर
(b) रिलायंस पॉवर
(c) टाटा पावर
(d) जिंदल पावर
See Answer
Answer:- C
2. हाल ही में तेजस MK1 प्रोटोटाइप से अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण कहां हुआ है
(a) उड़ीसा
(b) राजस्थान
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
See Answer
Answer:- A
3. हाल ही में कौन सी राज्य सरकार सभी नगर निगमन को सौर ऊर्जा से संचालित करेगी
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) उत्तराखंड
See Answer
Answer:- A
उत्तर प्रदेश की विधानसभा में 8 लाख 8736 करोड रुपए का बजट पेश किया गया
गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश की झांकी को पीपुल्स चाइस अवार्ड मिला
4. हाल ही में फिट इंडिया कार्निवाल का आयोजन कहां होगा
(a) जयपुर
(b) लखनऊ
(c) करनाल
(d) नई दिल्ली
See Answer
Answer:- D
5. हाल ही में कैसे टाटा कम्युनिकेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
(a) कमल वली
(b) एन गणपति सुब्रमण्यम
(c) नितिन अग्रवाल
(d) सरोज वाल्मीकि
See Answer
Answer:- B
6. हाल ही में भारत ने किस शहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की 553 वी शासी निकाय की बैठक में भाग लिया है
(a) जिनेवा
(b) केटा
(c) लंदन
(d) टोक्यो
See Answer
Answer:- A
7. हाल ही में किस देश ने 5000 किलोमीटर रेंज वाला रडार तैनात किया है
(a) भारत
(b) जापान
(c) चीन
(d) अमेरिका
See Answer
Answer:- C
8. हाल ही में भारत ने यूनेस्को के लिए अंतिम सूची में कितनी संपत्तियों को जोड़ा है
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
See Answer
Answer:- A
9. हाल ही में किसने GEMMA 3 AI मॉडल लॉन्च किया है
(a) अमेजॉन
(b) जिओ
(c) गूगल
(d) माइक्रोसॉफ्ट
See Answer
Answer:- C
10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने हेरिटेज इमारतों को होटल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
See Answer
Answer:- A
11. वर्तमान में यूनेस्को के विश्व धरोहर केंद्र में भारत की अस्थायी सूची में कुल कितनी संपत्तियां शामिल हैं?
(a) 52
(b) 60
(c) 62
(d) 70
See Answer
Answer:- C
12. हाल ही में किस आईआईटी संस्थान द्वारा दुनिया की सबसे लंबी ‘हाइपरलूप टेस्ट ट्यूब’ विकसित की जा रही है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी मुंबई
(c) आईआईटी मद्रास
(d) आईआईटी कानपुर
See Answer
Answer:- C
13. हाल ही में, ISRO ने किस दो उन्नत 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर के विकास की घोषणा की?
(a) विक्रम 3301 और कल्पना 3301
(b) विक्रम 3201 और कल्पना 3201
(c) विक्रम 3101 और कल्पना 3101
(d) विक्रम 3401 और कल्पना 3401
See Answer
Answer:- B
14. हाल ही में आईजीएनसीए ने स्थापना दिवस तीन दिवसीय मनाया है।
(a) 37वां
(b) 38वां
(c) 39वां
(d) 40वां
See Answer
Answer:- B
15. हाल ही में कहाँ प्रतिस्पर्धा कानून के अर्थशास्त्र पर 10वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) पुणे
(d) चेन्नई
See Answer
Answer:- B
16. हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किस योजना के लिए एक समर्पित ऐप लॉन्च किया गया है?
(a) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
(b) प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना
(c) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
(d) प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
See Answer
Answer:- B
17. भारत और न्यूजीलैंड ने किस क्षेत्र में समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) रक्षा, शिक्षा, बागवानी और खेल
(b) व्यापार, विज्ञान, पर्यावरण और संस्कृति
(c) सैन्य, ऊर्जा, कृषि और पर्यटन
(d) शिक्षा, ऊर्जा, विज्ञान और खेल
See Answer
Answer:- A
18. 5G इनोवेशन हैकाथॉन 2025 का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) 5G तकनीक पर शोध करना
(b) 5G नेटवर्क की सुरक्षा बढ़ाना
(c) 5G आधारित नवाचारों को बढ़ावा देना
(d) 5G उपकरणों का निर्माण करना
See Answer
Answer:- C
19. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘राजीव युवा विकासम’ योजना शुरू की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) बिहार
(d) केरल
See Answer
Answer:- B
20. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को ब्रिटेन के लंदन में सेंट्रल बैंकिंग ने किस पुरस्कार से सम्मानित किया है?
(a) सेंट्रल बैंक ऑफ़ द ईयर
(b) बेस्ट मॉनेटरी पॉलिसी अवार्ड
(c) फाइनेंशियल इंक्लूजन अवार्ड
(d) डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025
See Answer
Answer:- D
21. हाल ही में किस राज्य के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को (UNESCO) की अस्थायी सूची में शामिल किया गया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) झारखण्ड
(c) छत्तीसगढ़
(d) कर्नाटक
See Answer
Answer:- C
22. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2025 का विषय क्या है?
(a) उपभोक्ता संरक्षण
(b) डिजिटल उपभोक्ता अधिकार
(c) उपभोक्ता सशक्तिकरण
(d) स्थायी जीवन शैली के लिए एक उचित परिवर्तन
See Answer
Answer:- D
23. भारतीय रिजर्व बैंक के डिजिटल पहल ‘सारथी’ का उद्देश्य क्या है?
(a) वित्तीय साक्षरता बढ़ाना
(b) डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना
(c) बैंकिंग सुरक्षा में सुधार
(d) दस्तावेज़ों को सुरक्षित रूप से संग्रहीत और साझा करना
See Answer
Answer:- D
24. मुदुमल के मेनहिर या खड़े पत्थरों को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की अस्थायी सूची में शामिल किया गया है, यह अवस्थित है?
(a) केरल में
(b) कर्नाटक में
(c) तेलंगाना में
(d) आंध्र प्रदेश में
See Answer
Answer:- C
25. हाल ही में सेंट पैट्रिक दिवस कब मनाया गया है
(a) 15 मार्च
(b) 16 मार्च
(c) 17 मार्च
(d) 18 मार्च
See Answer
Answer:- C
16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है
14 मार्च को नदियों के लिए अंतरराष्ट्रीय कार्यवाही दिवस मनाया जाता है
26. हाल ही में किसे ANRF का CEO नियुक्त किया गया है
(a) डॉ शिव कुमार कल्याणरमन
(b) अभय करंदीकर
(c) विजय मिश्रा
(d) अर्जुन कपूर
See Answer
Answer:- A
27. हाल ही में कहां 26 वे फ्लोरा एक्सपो का समापन हुआ है
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) म्यांमार
See Answer
Answer:- B
नेपाल में बाल विवाह समाप्त करने के लिए अभियान शुरू किया नेपाल में अंतरराष्ट्रीय पशमीना महोत्सव आयोजित किया गया
28. हाल ही में चीन ने किस देश को अत्याधुनिक हथियारों और सेंसरों से देश दूसरी नई पनडुब्बी होती है
(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) अमेरिकी
(d) फ्रांस
See Answer
Answer:- A
29. हाल ही में किसने सातवें वार्षिक हॉकी इंडिया पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता है
(a) अरिजीत सिंह हैंडल
(b) अमित रोहिदास
(c) हरमनप्रीत सिंह
(d) जसप्रीत कौर
See Answer
Answer:- C
30. हाल ही में कहां महामारी की तैयारी पर क्वॉड कार्यशाला का उद्घाटन किया गया है
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) जयपुर
(d) जैदपुर
See Answer
Answer:- D