1. हाल ही में किसने उपग्रह प्रक्षेपण के माध्यम से लगभग 14 करोड़ 30 लाख अमेरिकी डॉलर के निवेश राजस्व का सृजन किया है
(a) NASA
(b) JAXA
(c) ISRO
(d) Pok
See Answer
Answer:- C
2. हाल ही में वार्षिक सेंट एंथनीज समारोह कहां शुरू हुआ है
(a) श्री लंका
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) म्यांमार
See Answer
Answer:- A
3.हाल ही में कौन सातवीं बार एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट बना है
(a) दिल्ली
(b) जयपुर
(c) मुंबई
(d) बेंगलुरु
See Answer
Answer:- A
4. हाल ही में देव मुखर्जी का निधन हुआ है वह कौन थे
(a) अभिनेता
(b) पत्रकार
(c) लेखक
(d) नृतक
See Answer
Answer:- A
5. हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक ने किसे सुरक्षा परिचालन प्रमुख नियुक्त किया है
(a) कमल वली
(b) अनुप्रास अलाम
(c) नितिन अग्रवाल
(d) मोहन माधवन
See Answer
Answer:- A
6. हाल ही में किस देश ने अमेरिका से पोलैंड में परमाणु हथियार तैनात करने का आग्रह किया है
(a) यूक्रेन
(b) पोलैंड
(c) यूगांडा
(d) दक्षिण कोरिया
See Answer
Answer:- B
7. हाल ही में कौन दुबई में एफडीआई का शीर्ष स्रोत बन गया है
(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) भारत
(d) बांग्लादेश
See Answer
Answer:- C
8. हाल ही में अमेरिका ने किस देश के स्टील और एल्यूमीनियम आयात पर टैरिफ को 25% से बढ़कर 50% कर दिया है
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) कनाडा
(d) मलेशिया
See Answer
Answer:- C
9. हाल ही में किस मंत्रालय ने पीएम युवा 3.0 कार्यक्रम लॉन्च किया है
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) उद्यम मंत्रालय
(c) खेल मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य मंत्रालय
See Answer
Answer:- A
10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने घोषणा की है कि राज्य के सभी नगर निगमों को सौर शहरों में परिवर्तित किया जाएगा?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) असम
(d) छत्तीसगढ़
See Answer
Answer:- B
11. हाल ही में भारतीय रेलवे ने जल संरक्षण के लिए किस मिशन में भाग लिया है?
(a) मिशन हरित भारत
(b) मिशन जल शक्ति
(c) मिशन अमृत सरोवर
(d) मिशन स्वच्छ भारत
See Answer
Answer:- C
12. हाल ही में ‘यूएन 80 पहल’ को किसके द्वारा प्रोत्साहित किया गया है?
(a) संयुक्त राष्ट्र महासभा
(b) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
(c) संयुक्त राष्ट्र सचिवालय
(d) उपर्युक्त सभी
See Answer
Answer:- D
Exam Test Hub
13. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्टील और एल्युमिनियम आयातों पर कितने प्रतिशत टैरिफ लागू करने की घोषणा की है?
(a) 20%
(b) 25%
(c) 30%
(d) 50%
See Answer
Answer:- B
14. हाल ही में, किसने सूर्य के बाहरी वातावरण और सौर हवाओं का अध्ययन करने के लिए PUNCH मिशन लॉन्च किया है?
(a) DRDO
(b) ISRO
(c) NASA
(d) CNSA
See Answer
Answer:- C
15. मूडीज के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?
(a) 6.3%
(b) 6.5%
(c) 6.8%
(d) 7.0%
See Answer
Answer:- B
16. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2025 की थीम है:
(a) उपभोक्ता शिक्षा का संवर्धन
(b) स्थायी जीवनशैली के लिए एक उचित बदलाव
(c) उपभोक्ता संरक्षण के लिए वैश्विक साझेदारी
(d) उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा
See Answer
Answer:- B
17. वित्त वर्ष 2025-26 में, मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने कितने लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है?
(a) 3.15 लाख करोड़ रुपये
(b) 4.21 लाख करोड़ रुपये
(c) 5.57 लाख करोड़ रुपये
(d) 6.82 लाख करोड़ रुपये
See Answer
Answer:- B
18. हाल ही में कहां ‘अड्डुकल पोंकला’ उत्सव को मनाया गया है
(a) कालीकट
(b) तिरुवनंतपुरम
(c) कोच्चि
(d) त्रिशूर
See Answer
Answer:- B
19. रिलायंस जियो और One Web के बीच सैटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदान करने का उद्देश्य क्या है?
(a) 5G सेवा को बढ़ावा देना
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर करना
(c) उपग्रह नेटवर्क को और मजबूत करना
(d) उपरोक्त सभी
See Answer
Answer:- B
20. हाल ही में भारत ने यूनेस्को मान्यता के लिए कितने संपत्तियों को अस्थायी सूची में शामिल किया है?
(a) 04
(b) 06
(c) 08
(d) 10
See Answer
Answer:- B
21. हाल ही में किस देश ने अफगानिस्तान में दस अत्याधुनिक प्रसूति और बाल चिकित्सा केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) इंडोनेशिया
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) भारत
(d) ईरान
See Answer
Answer:- B
22. भारत किस देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का शीर्ष स्स्रोत बनकर उभरा है?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) दुबई
(d) ब्रिटेन
See Answer
Answer:- C
23. हाल ही में खान मंत्रालय ने किस राज्य सरकार के सहयोग से देश की पहली अन्वेषण लाइसेंस (ईएल) की नीलामी का शुभारंभ किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c) राजस्थान
(d) कर्नाटक
See Answer
Answer:- B
24. 10 मार्च 2025 तक, पीएम सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना ने कितने रूफटॉप सौर ऊर्जा प्रतिष्ठानों का लक्ष्य प्राप्त किया?
(a) 5 लाख
(b) 7 लाख
(c) 10 लाख
(d) 12 लाख
See Answer
Answer:- C
25. हाल ही में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया गया है
(a) 15 मार्च
(b) 16 मार्च
(c) 17 मार्च
(d) 18 मार्च
See Answer
Answer:- A
12 मार्च को धूम्रपान निषेध दिवस मनाया जाता है 10 मार्च को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल स्थापना दिवस मनाया जाता है
26. हाल ही में भारत और किस देश के बीच कृषि पर पहले संयुक्त कार्य समूह की बैठक आयोजित की गई है
(a) चिली
(b) जर्मनी
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) जापान
See Answer
Answer:- A
27. हाल ही में भारत का सॉफ्टवेयर और आईटी सेवा निर्यात कितने बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है
(a) 150
(b) 250
(c) 180
(d) 200
See Answer
Answer:- D
28. हाल ही में WAVES 2025 का पहला संस्करण 1 से 4 मई तक कहां आयोजित किया जाएगा
(a) गोवा
(b) दिल्ली
(c) मुंबई
(d) जयपुर
See Answer
Answer:- C
29. हाल ही में भारत की पहली खनिज खोज लाइसेंस नीलामी और एआई संचालित अन्वेषण हैकाथोन किस शहर में हुई है
(a) जयपुर
(b) हैदराबाद
(c) गोवा
(d) मुंबई
See Answer
Answer:- C
30. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य जैव विविधता कार्य योजना का अनावरण किया है
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) पंजाब
(c) पश्चिम बंगाल
(d) आंध्र प्रदेश
See Answer
Answer:- A