1. हाल ही में कहां प्रयोधी मिल्क बैंक का शुभारंभ हुआ है
(a) AIIMS पटना
(b) AIIMS ऋषिकेश
(c) AIIMS दिल्ली
(d) AIIMS गुवाहाटी
See Answer
Answer:- C
2. हाल ही में गुलमर्ग में खेलों इंडिया शीतकालीन खेल 2025 के दूसरे चरण का उद्घाटन किसने किया है
(a) राजीव गांधी
(b) उमर अब्दुल
(c) अमित शाह
(d) मनोज सिंहा
See Answer
Answer:- D
3. हाल ही में गरिमेंला बालकृष्ण प्रसाद का निधन हुआ है वह कौन थे
(a) शास्त्रीय गायक
(b) पत्रकार
(c) लेखक
(d) शास्त्रीय नृत्यक
See Answer
Answer:- A
4. हाल ही में CCRH मैं होम्योपैथी के क्षेत्र में अनुसंधान सहयोग के लिए किसके साथ समझौता किया है
(a) एडमास विश्वविद्यालय
(b) काशी विद्यापीठ
(c) दिल्ली विश्वविद्यालय
(d) आगरा यूनिवर्सिटी
See Answer
Answer:- A
5. हाल ही में कौन सी राज्य सरकार अपना स्वयं का उपग्रह लॉन्च करेगी
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) केरल
(d) गुजरात
See Answer
Answer:- A
6. हाल ही में किस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
(a) डॉ श्रीधर मित्ता
(b) अनुराग सैन
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) राजीव रंजन
See Answer
Answer:- A
7. हाल ही में खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन कहां हुआ है
(a) दिल्ली
(b) जयपुर
(c) लखनऊ
(d) हैदराबाद
See Answer
Answer:- B
8. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को किस देश का सर्वोच्च सम्मान तक ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन मिलेगा
(a) यूगांडा
(b) मॉरीशस
(c) जापान
(d) यूक्रेन
See Answer
Answer:- B
9. हाल ही में कौन भारत में तीसरा सबसे मूल्यवान ब्रांड बना है
(a) अमूल SBO
(b) BATA
(c) नंदनी
(d) फ्लिपकार्ट
See Answer
Answer:- A
10. हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने लो लेवल ट्रांसपोर्टेबल रडार की खरीद के लिए किसके साथ समझौता किया है
(a) BEL
(b) HAIL
(c) GAIL
(d) TATA
See Answer
Answer:- A
11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने बजट लोगो में रुपए के स्थान पर तमिल प्रतीक को शामिल किया
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) उड़ीसा
See Answer
Answer:- B
12. हाल ही में भारत का वन क्षेत्र बढ़ाकर कितने प्रतिशत हो गया है
(a) 25.92%
(b) 26.93%
(c) 25.17%
(d) 28.80
See Answer
Answer:- C
13. हाल ही में देश का पहला स्थाई कला ग्राम कहां बनेगा
(a) दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) प्रयागराज
(d) पटना
See Answer
Answer:- C
14. हाल ही में किस राज्य सरकार ने निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि योजना के तहत प्रत्येक विधायक को सालाना 3 करोड आवंटित करने का निर्णय लिया है
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) असम
(d) जम्मू कश्मीर
See Answer
Answer:- D
15. हाल ही में जल स्थिरता सम्मेलन 2025 का उद्घाटन कहां हुआ है
(a) भिंड
(b) जबलपुर
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
See Answer
Answer:- C
16. हाल ही में माथुर नागरंग के नाम से जाना जाने वाला वार्षिक मठ वास उत्सव कहां शुरू हुआ है
(a) जम्मू
(b) लद्दाख
(c) असम
(d) उत्तराखंड
See Answer
Answer:- B
17. हाल ही में कौन पीएम सूर्यघर योजना स्थापित करने में प्रथम स्थान पर रहा है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) गुजरात
(c) हरियाणा
(d) मिजोरम
See Answer
Answer:- B
18. हाल ही में विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है
(a) नई दिल्ली
(b) भोपाल
(c) जयपुर
(d) भटिंडा
See Answer
Answer:- A
19. हाल ही में सैयद आबिद अली का निधन हुआ है वह कौन थे
(a) क्रिकेटर
(b) लेखक
(c) पत्रकार
(d) अभिनेता
See Answer
Answer:- A
20. हाल ही में विश्व स्तर पर महिलाओं की सबसे बड़ी सभाओं में से एक अट्टूकल पोंगल का आयोजन कहां हुआ है
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) उड़ीसा
(d) कर्नाटक
See Answer
Answer:- A
21. हाल ही में किसने शांति और स्थिरता के लिए गोल्ड मरकरी पुरस्कार जीता है
(a) दलाई लामा
(b) नरेंद्र मोदी
(c) अमित शाह
(d) राजेंद्र भाटी
See Answer
Answer:- A
22. हाल ही में कौन विश्व का दूसरे सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क वाला देश बन गया है
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) जर्मनी
See Answer
Answer:- A
23. हाल ही में सरकार ने आवामी एक्शन कमेटी और जम्मू कश्मीर इत्तेहाद उल मुस्लिमीन पर कितने साल का प्रतिबंध लगाया है
(a) 2
(b) 5
(c) 7
(d) 10
See Answer
Answer:- B
24. हाल ही में किस राज्य की विधानसभा ने सर्च इंजन लॉन्च किया है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) गुजरात
See Answer
Answer:- C
25. हाल ही में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री 2025 में पदक तालिका में कौन प्रथम स्थान पर रहा है
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) अमेरिका
(d) मोरक्को
See Answer
Answer:- A
26. हाल ही में कौन पहली g20 व्यापार और निवेश कार्य समूह बैठक की मेजबानी करेगा
(a) दक्षिण कोरिया
(b) अमेरिका
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) चीन
See Answer
Answer:- C
27. हाल ही में मूडीज ने वित्त वर्ष 2025 26 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है
(a) 6.8%
(b) 6.9%
(c) 6.5%
(d) 6.2%
See Answer
Answer:- C
28. हाल ही में कौन सूर्य के बाहरी वातावरण और सौर हवाओं का अध्ययन करने के लिए punch मिशन लॉन्च करेगा
(a) Naxa
(b) JAXA
(c) ISRO
(d) NASA
See Answer
Answer:- D
29. हाल ही में किसने 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता है
(a) उड़ीसा
(b) हरियाणा
(c) झारखंड
(d) उत्तर प्रदेश
See Answer
Answer:- C
30. हाल ही में यूएई ने किस देश में 10 अत्याधुनिक प्रसूति और बाल चिकित्सा केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है
(a) अफगानिस्तान
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) श्री लंका
See Answer
Answer:- A