1. हाल ही में कहां के रूसीकोंडा बीच ने से ब्लू फ्लैग का दर्जा अस्थाई रूप से वापस लिया गया है
(a) विशाखापट्टनम
(b) पुडुचेरी
(c) दिल्ली
(d) कसरकोड
See Answer
Answer:- A
2. हाल ही में कौन सातवीं बार बार काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष चुने गए हैं
(a) नरेंद्र मोदी
(b) मनन कुमार मिश्रा
(c) अजय सिंह
(d) राजीव गांगुली
See Answer
Answer:- B
3. हाल ही में यामांडू ओरसी किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं
(a) उरुग्वे
(b) यूक्रेन
(c) उत्तर कोरिया
(d) जापान
See Answer
Answer:- A
4. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एकल महिला स्वरोजगार योजना शुरू की है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) हरियाणा
(d) पक्षिम बंगाल
See Answer
Answer:- B
5. हाल ही में क्रिश्चियन स्टॉकर नए गठबंधन के साथ किस देश के कुलपति बने हैं
(a) भारत
(b) यूक्रेन
(c) पोलैंड
(d) ऑस्ट्रिया
See Answer
Answer:- D
6. हाल ही में 42वी राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया गया है
(a) अजमेर
(b) भोपाल
(c) ग्वालियर
(d) कोलकाता
See Answer
Answer:- B
7. हाल ही में इनडोर शॉट पुट में 16 मीटर पर करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है
(a) आभा खटुआ
(b) अनुराधा सैन
(c) कृष्णा जयशंकर
(d) पूर्णाराव राणे
See Answer
Answer:- C
8. हाल ही में किस एचबीटीयू से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला है
(a) डॉ दिनेश शहरा
(b) डॉ मनसुख मांडवीया
(c) डॉ दिनेश सिंह
(d) डॉ एपीजे अब्दुला
See Answer
Answer:- A
सुनील भारती मित्तल को ब्रिटेन से मानद नाइटहुड की उपाधि मिली
राकेश रोशन को IIFA उत्कृष्ट उपाधि पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
9. हाल ही में किसने वन्तारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर का उद्घाटन किया है
(a) नरेंद्र मोदी
(b) नितिन गडकरी
(c) राजवीर सिंह
(d) राजीव कुमार
See Answer
Answer:- A
10. हाल ही में किस राज्य में साइबर अपराध फॉरेंसिक और कानून पर कार्यशाला आयोजित हुई है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) पंजाब
(d) पक्षिम बंगाल
See Answer
Answer:- C
11. हाल ही में खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के दूसरे फेस का आयोजन कहां किया जाएगा
(a) गुवाहाटी
(b) शिलांग
(c) मनाली
(d) गुलमर्ग
See Answer
Answer:- D
12. हाल ही में पद्माकर शिवालकर का निधन हुआ है वह कौन थे
(a) क्रिकेटर
(b) लेखक
(c) पत्रकार
(d) अभिनेता
See Answer
Answer:- A
13. हाल ही में कौन दूसरी एशियाई योगासन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) फ्रांस
See Answer
Answer:- A
14. हाल ही में आईआरसीटीसी के साथ किस कंपनी को नवरत्न का दर्जा दिया गया है
(a) IRFC
(b) BSNL
(c) UPP
(d) NTPC
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा परिवार-केंद्रित नागरिक डेटाबेस की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) New Delhi
See Answer
Answer:- C
16. निम्नलिखित में से किसके द्वारा महिला दिवस पर “नारी शक्ति से विकसित भारत” सम्मेलन का उद्घाटन किया जायेगा?
(a) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(b) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(c) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
(d) महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी
See Answer
Answer:- D
17. हाल ही में केंद्र सरकार ने लगभग कितने करोड़ रुपये के बजट के साथ ‘प्रोजेक्ट लायन’ को मंजूरी दी है?
(a) 2,000 करोड़ रुपये
(b) 2,500 करोड़ रुपये
(c) 2,800 करोड़ रुपये
(d) 2,900 करोड़ रुपये
See Answer
Answer:- D
18. हाल ही में कहां भारत-बांग्लादेश के बीच संयुक्त नदी आयोग की 86वीं बैठक हुयी है?
(a) सूरत में
(b) चेन्नई में
(c) कोलकाता में
(d) आंध्र प्रदेश में
See Answer
Answer:- C
19. वर्ष 2025 में, चीन ने अपने रक्षा बजट में कितने प्रतिशत की वृद्धि की है?
(a) 5.2%
(b) 6.2%
(c) 7.2%
(d) 8.2%
See Answer
Answer:- C
20. हाल ही में किस तारीख को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया गया है?
(a) 04 मार्च
(b) 05 मार्च
(c) 06 मार्च
(d) 07 मार्च
See Answer
Answer:- D
21. हाल ही में कहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विंटर टूरिज्म प्रोग्राम में हिस्सा लिया है?
(a) उत्तराखंड
(b) शिमला
(c) श्रीनगर
(d) देहरादून
See Answer
Answer:- A
22. हाल ही में कहां सेमीकनेक्ट कॉन्फ्रेंस-2025 का उद्घाटन किया गया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) नई दिल्ली
(c) गुजरात
(d) हरियाणा
See Answer
Answer:- C
23. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने उन्नत साइबर सुरक्षा संचालन केंद्र का उद्घाटन किया?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) नासिक
(d) भोपाल
See Answer
Answer:- A
24. हाल ही में किसने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के लिए ‘इंश्योरिंग हीरोज’ अभियान शुरू किया है?
(a) गूगल पे
(b) फोनपे
(c) पेटीएम
(d) यूपीआई
See Answer
Answer:- B
25. मार्च 2025 में, किस राज्य सरकार ने महिला एवं बाल सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ‘प्रोजेक्ट हिफाजत’ शुरू किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) केरल
See Answer
Answer:- C
26. हाल ही में किसके द्वारा ‘नमो अस्पताल’ का उद्घाटन किया गया है?
(a) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(b) गृहमंत्री अमित शाह
(c) स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा
(d) आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर
See Answer
Answer:- A
27. हाल ही में किस बैंक ने प्रोजेक्ट हक (हवाई अनुभवी कल्याण केंद्र) लॉन्च किया है?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) केनरा बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
See Answer
Answer:- A
28. ‘द वेल्थ रिपोर्ट 2025 के अनुसार, वैश्विक संपत्ति रैंकिंग में भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
See Answer
Answer:- D
29. हाल ही में कहां ‘साहित्य अकादमी का साहित्य महोत्सव 2025’ को आयोजित किया गया?
(a) सूरत
(b) नई दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) पुणे
See Answer
Answer:- B
30. हाल ही में, किस देश ने अपने रक्षा बजट में 7.2% की बढ़ोतरी की घोषणा की है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) रूस
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
See Answer
Answer:- A