Daily Current Affairs 2025 Quiz 31

UPSSSC PET Exam Current Affairs, UPSSSC PET Exam Current Affairs Quiz, UPSSSC PET Exam Current Affairs 2025 Quiz,

1. हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की 237वी बैठक की अध्यक्षता किसने की है
(a) डॉ मनसुख मंडावीया
(b) पीयूष गोयल
(c) नितिन गडकरी
(d) नरेंद्र मोदी

See Answer

Answer:- A

2. हाल ही में वार्षिक सूफी संगीत समारोह जहां ए खुसरो का 25वा संस्करण कहां शुरू हुआ है
(a) दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) अंबाला
(d) कैथल

See Answer

Answer:- A

3. हाल ही में कैंसर से प्रभावित देशो सबसे अधिक कैंसर मृत्यु अनुपात किस देश में रहा है
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) यूक्रेन

See Answer

Answer:- A

भारत को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री नेविगेशन सहायता संगठन का उपाध्यक्ष चुना गया
भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता बन
गया है
4.हाल ही में स्वच्छता के बारे में राज्य की जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए किस राज्य सरकार ने रील प्रतियोगिता शुरू की है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) पक्षिम बंगाल

See Answer

Answer:- B

मध्य प्रदेश सरकार ने पार्थ योजना लॉन्च की 31वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस भोपाल में हुई है

5. हाल ही में 30 वर्षों बाद केप गिद्धों को कहां देखा गया है
(a) दक्षिण कोरिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) अमेरिका
(d) यूक्रेन

See Answer

Answer:- B

6. हाल ही में जगुआर फाइटर स्क्वाड्रन में पहली महिला पायलट कौन बनी है
(a) तनुष्का
(b) अनुराधा
(c) शिवांगी
(d) प्रेरना

See Answer

Answer:- A

7.हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने अंग्रेजी को आधिकारिक भाषा घोषित करने वाले आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) यूक्रेन

See Answer

Answer:- C

पॉल कपूर को दक्षिण एशिया के लिए अमेरिकी राजनियक के रूप में नामित किया गया है अमेरिका ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर प्रतिबंध लगाया है

8. हाल ही में बांग्लादेश में छात्रों की अगुवाई में बनने वाले नए राजनीतिक दल का नाम क्या है
(a) जातीय नागरिक पार्टी
(b) आवामी नागरिक पार्टी
(c) आगामी नेशनलिस्ट पार्टी
(d) जातीय नेशनलिस्ट पार्टी

See Answer

Answer:- A

9. हाल ही में किस देश ने चीन के सात विश्वविद्यालयों पर प्रतिबंध लगाया है
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) ताइवान
(d) थाईलैंड

See Answer

Answer:- C

10. हाल ही में कहां हेराथ का त्योहार धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जाता है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) गोवा
(c) ताइवान
(d) कश्मीर

See Answer

Answer:- D

11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने चिरांग रिपु हाथी रिजर्व को आठवीं राष्ट्रीय उद्यान के रूप में अनुसूचित किया है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) त्रिपुरा
(d) मिजोरम

See Answer

Answer:- B

12. हाल ही में डॉक्टर मीना प्रभु का निधन हुआ है वह कौन थी
(a) पत्रकार
(b) अभिनेत्री
(c) लेखिका
(d) गायिका

See Answer

Answer:- C

13. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने पांच नए आध्यात्मिक गलियारों की घोषणा की है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) हिमाचल प्रदेश

See Answer

Answer:- A

14. हाल ही में किसने अपनी पहली क्वांटम कंप्यूटिंग चिप ओसेलोट का अनावरण किया है
(a) अमेजॉन
(b) गूगल
(c) स्पेसएक्स
(d) माइक्रोसॉफ्ट

See Answer

Answer:- A

15. हाल ही में विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया गया है
(a) 1 मार्च
(b) 2 मार्च
(c) 3 मार्च
(d) 4 मार्च

See Answer

Answer:- C

1 मार्च को अंतरराष्ट्रीय व्हील चेयर दिवस मनाया जाता है 2 मार्च को विश्व किशोर मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है

16. हाल ही में किसने 2025 बेंगलुरु ओपन एटीपी टेनिस एकल खिताब जीता है
(a) ब्लैक बेयल्डन
(b) बैंडन हाल्ट
(c) शिटारों मौचीजुकी
(d) अरूण सेंघवल

See Answer

Answer:- B

17. हाल ही में किसे राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है
(a) अजय सेठ
(b) अरूणा सिंह
(c) अनुराग ठाकुर
(d) अरविंद घोषाल

See Answer

Answer:- A

18. हाल ही में किस देश ने यूक्रेन के लिए दो बिलियन डॉलर के मिसाइल सौदे की घोषणा की है
(a) भारत
(b) USA
(c) चीन
(d) ब्रिटेन

See Answer

Answer:- D

19. हाल ही में किस राज्य में किसानों को ₹5 में स्थाई बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) पक्षिम बंगाल

See Answer

Answer:- A

20. हाल ही में आईएमएफ ने किस देश को लगभग 33 करोड़ 40 लाख अमेरिकी डॉलर मुहैया करने को मंजूरी दी है
(a) भारत
(b) श्री लंका
(c) अमेरिका
(d) यूक्रेन

See Answer

Answer:- B

4 फरवरी को श्रीलंका ने अपना राष्ट्रीय दिवस मनाया श्रीलंका के क्रिकेटर प्रवीण जयविक्रम को 1 साल के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपण से प्रतिबंधित किया गया

21. हाल ही में किस फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है
(a) जय शाह
(b) अमित शाह
(c) नरेंद्र मोदी
(d) राजीव कुमार

See Answer

Answer:- A

22. हाल ही में देश में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कौन सी पहल शुरू की गई है
(a) वीरगाथा
(b) अस्मिता
(c) समर्थ
(d) स्वावलंबिनी

See Answer

Answer:- D

23. हाल ही में भारत के रक्षा लेखा महानियंत्रक का कार्यभार किसने संभाला है
(a) डॉ एपीजे अब्दुला
(b) डॉ दिनेश कुमार
(c) डॉ मनसुख मंडावीया
(d) डॉ मयंक शर्मा

See Answer

Answer:- D

24. हाल ही में 300 वनडे मैच खेलने वाले सातवें भारतीय क्रिकेटर कौन बने हैं
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) रविंद्र जडेजा
(d) मोहम्मद शमी

See Answer

Answer:- A

शिखर धवन को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इवेंट ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया इंग्लैंड के खिलाफ 4000 रन अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले भारतीय विराट कोहली बने

25. हाल ही में किसने तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब जीता है
(a) विदर्भ
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

See Answer

Answer:- A

26. हाल ही में कहां भुगतान सुरक्षा शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन होगा
(a) जयपुर
(b) बेंगलुरु
(c) मुंबई
(d) हैदराबाद

See Answer

Answer:- C

27. हाल ही में हिम्मत शाह का निधन हुआ है वह कौन थे
(a) लेखक
(b) पत्रकार
(c) अभिनेता
(d) कलाकार

See Answer

Answer:- D

28. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 1000 करोड़ के हरित हाइड्रोजन संयंत्र का उद्घाटन किया है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

See Answer

Answer:- B

29. हाल ही में कहां भारत के पहले विश्व शांति केंद्र का उद्घाटन हुआ है
(a) गुरुग्राम
(b) दिल्ली
(c) जयपुर
(d) मुंबई

See Answer

Answer:- A

30. हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया गया है
(a) 2 मार्च
(b) 3 मार्च
(c) 4 मार्च
(d) 5 मार्च

See Answer

Answer:- C

2 मार्च को विश्व किशोर मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है
3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है

Leave a Comment