Daily Current Affairs 2025 Quiz 29

1. हाल ही में किसने मेमोरी लीरा विश्व चैंपियनशिप 2025 जीती है
(a) विश्वा राजकुमार
(b) राजीव कुमार
(c) अमित शर्मा
(d) अनूप गौतम

See Answer

Answer:- A

2. हाल ही में अंगदाताओं को उनके जीवन रक्षक योगदान के लिए कि केंद्र शासित प्रदेश में राजकीय सम्मान प्रदान किया जाएगा
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) पुडुचेरी
(c) चंडीगढ़
(d) दिल्ली

See Answer

Answer:- B

3. हाल ही में जारी लैसेंट की रिपोर्ट के अनुसार पिछले तीन दशकों में वैश्विक आत्महत्या मृत्यु दर में कितने प्रतिशत की गिरावट आई है
(a) 50%
(b) 45%
(c) 40%
(d) 35%

See Answer

Answer:- C

4. हाल ही में मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का कार्यकाल कब तक बढ़ाया गया है
(a) मार्च 2027
(b) मार्च 2028
(c) फरवरी 2026
(d) मार्च 2030

See Answer

Answer:- A

5. हाल ही में कौन लगातार तीसरे वर्ष पक्षी गणना में भारत में शीर्ष पर रहा है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) हरियाणा
(d) पक्षिम बंगाल

See Answer

Answer:- D

पश्चिम बंगाल ने पोईला बैसाख को अपना राज्य दिवस और बांग्लार माटी बांग्लार जल को राजकीय गीत घोषित किया

6. हाल ही में किस राज्य की वन परियोजना को SKOCH पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) नागालैंड
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश

See Answer

Answer:- B

नागालैंड में हल्दी की नई प्रजाति की खोज की गई है हॉर्नबिल महोत्सव नागालैंड में मनाया जाता है

7. हाल ही में किसी टाइम पत्रिका ने 2025 की वूमेन ऑफ द ईयर चुना है
(a) पूर्णिमा देवी बर्मन
(b) शुचिता शर्मा
(c) अनुराधा सैन
(d) निर्मला सीतारमण

See Answer

Answer:- A

8. हाल ही में SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन किसने किया है
(a) नरेंद्र मोदी
(b) राहुल गांधी
(c) नितिन गडकरी
(d) राजनाथ सिंह

See Answer

Answer:- A

9. हाल ही में कौन अमेरिकी जांच एजेंसी एसबीआई के निर्देशक बने हैं
(a) अनुरुद्ध सिंह
(b) राजवीर सिंह
(c) नितिन गडकरी
(d) काश पटेल

See Answer

Answer:- D

इस्पात मंत्रालय में निर्देश के रूप में मैमून आलम को नियुक्त किया गया है मेजर जनरल ईयाल जमीर इजरायल की रक्षा बल के नए प्रमुख नियुक्त हुए हैं

10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सांस्कृतिक पहचान और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए नई भूमि कानून को मंजूरी दी है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) हरियाणा
(d) पक्षिम बंगाल

See Answer

Answer:- B

11. हाल ही में किसे मैसाचुसेट्स की गवर्नर मौरा हिली से प्रतिष्ठित गवर्नर प्रशस्ति पत्र मिला है
(a) निर्मला सीतारमण
(b) नीता अंबानी
(c) पूर्णिमा देवी बर्मन
(d) अनुराधा सैन

See Answer

Answer:- B

12. हाल ही में चीन के बाद डिजिटल पायलट लाइसेंस जारी करने वाला दूसरा देश कौन बना है
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) यूक्रेन

See Answer

Answer:- A

13. हाल ही में 9वी एशिया आर्थिक वार्ता का आयोजन कहां किया गया है
(a) पुणे
(b) मुंबई
(c) दिल्ली
(d) हैदराबाद

See Answer

Answer:- A

14. हाल ही में जारी दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में कौन प्रथम स्थान पर रहा है
(a) एलिस वॉल्टन
(b) नीता अंबानी
(c) जूलिया कोच
(d) रवीना टॉयलडैम

See Answer

Answer:- A

15. हाल ही में केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस कब मनाया गया है
(a) 21 फरवरी
(b) 22 जनवरी
(c) 23 फरवरी
(d) 24 फरवरी

See Answer

Answer:- D

23 फरवरी को विश्व शांति और समाज दिवस मनाया जाता है 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है

16. हाल ही में 2024 में विश्व में सबसे ज्यादा आईपीओ द्वारा फंड जुटाना में कौन पहले स्थान पर रहा है
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) यूके

See Answer

Answer:- A

भारत में मातृ मृत्यु दर में 83% की कमी आई है भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता बन गया है

17. हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की 19वीं किस्त कहां से जारी की गई है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) बिहार
(c) हरियाणा
(d) पक्षिम बंगाल

See Answer

Answer:- B

बिहार में पितृपक्ष मेला शुरू हुआ

बिहार में बिहटा में पहले ड्राई पोर्ट का उद्घाटन किया गया

18. हाल ही में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड किसने बनाया है
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) स्टीव स्मिथ
(d) जो रूट

See Answer

Answer:- A

19. हाल ही में फाइनेंशियल लिटरेसी वीक किसके द्वारा लांच किया गया है
(a) RBI
(b) SBI
(c) SEBI
(d) NABARD

See Answer

Answer:- A

20. हाल ही में किस राज्य में झुमोइर बिनंदिनी कार्यक्रम आयोजित किया गया है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) हरियाणा
(d) पक्षिम बंगाल

See Answer

Answer:- B

असम के मुख्यमंत्री ने डिब्रूगढ़ को राज्य की दूसरी राजधानी बनाए जाने की घोषणा कीहै असम के मुख्यमंत्री भूटान के राष्ट्रीय दिवस में शामिल हुए हैं

21. हाल ही में मायाधर राउत का निधन हुआ है वह कौन थे
(a) नर्तक
(b) लेखन
(c) पत्रकार
(d) अभिनेता

See Answer

Answer:- A

22. हाल ही में ग्लोबल फायर पावर रैंकिंग 2025 के अनुसार रक्षा बजट के मामले में कौन प्रथम स्थान पर रहा है
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) जापान

See Answer

Answer:- C

अमेरिका में महिला खेलों में ट्रांसजेंडर एथलीटन पर प्रतिबंध लगाया गया

गूगल मैप्स ने अमेरिका में गल्फ आफ मैक्सको का नाम बदल ला गया है

23. हाल ही में मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है
(a) भोपाल
(b) इंदौर
(c) करनाल
(d) गुरुग्राम

See Answer

Answer:- A

24. हाल ही में कहां महिला शांति सैनिकों का पहला सम्मेलन आयोजित किया गया है
(a) डिब्रूगढ़
(b) दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) हैदराबाद

See Answer

Answer:- B

25. हाल ही में किस हवाई अड्डे ने प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा पुरस्कार जीता है
(a) मौपा एयरपोर्ट
(b) मुंबई एयरपोर्ट
(c) दिल्ली एयरपोर्ट
(d) हैदराबाद एयरपोर्ट

See Answer

Answer:- A

26. हाल ही में किस राज्य सरकार ने गवाह सुरक्षा योजना शुरू की है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) हरियाणा
(d) पक्षिम बंगाल

See Answer

Answer:- C

27. हाल ही में किस देश ने 25 फरवरी को सैन्य शहादत दिवस घोषित किया है
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) अमेरिका
(d) यूक्रेन

See Answer

Answer:- B

28. हाल ही में किसी ब्रिटेन ने मानद नाइटहुड की उपाधि मिली है
(a) सुनील भारती मित्तल
(b) अनुज आर्यभट
(c) नितिन गडकरी
(d) राजीव गांगुली

See Answer

Answer:- A

29. हाल ही में किस एफबीआई का उपनिदेशक नियुक्त किया गया है
(a) डैन बांगिनों
(b) पॉल कपूर
(c) माइक जॉनसन
(d) पेट कमिंस

See Answer

Answer:- A

30. हाल ही में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया गया है
(a) 28 फरवरी
(b) 29 फरवरी
(c) 1 मार्च
(d) 2 मार्च

See Answer

Answer:- A

27 फरवरी को राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस मनाया जाता है

24 फरवरी को केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस मनाया जाता है

Leave a Comment