1. हाल ही में किस शहर में उत्तराखंड का पहला समर्पित ‘साइकैड गार्डन’ स्थापित किया गया है ?
(a) रुड़की
(b) अल्मोड़ा
(c) हल्द्वानी
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
2. हाल ही में कौन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 13,000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं ?
(a) जो रूट
(b) स्टीव स्मिथ
(c) डेरिल मिचेल
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
3. हाल ही में RBI ने वित्त वर्ष 2024-25 में करीब कितने बिलियन डॉलर की विदेशी मुद्रा बेची है ?
(a) 200
(b) 250
(c) 300
(d) 400
See Answer
Answer:- D
4. हाल ही में किस देश ने TOURISE नामक एक वैश्विक मंच (ग्लोबल प्लेटफॉर्म) लॉन्च किया है ?
(a) फ्रांस
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) सऊदी अरब
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
5. हाल ही में किसने ATP टूर का 100वां खिताब जीता है ?
(a) राफेल नडाल
(b) नोवाक जोकोविच
(c) हुबर्ट हर्काज
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
6. हाल ही में कौन टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान बने हैं?
(a) ऋषभ पंत
(b) शुभमन गिल
(c) के एल राहुल
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
7. हाल ही में “The Diary of a Cricketer’s Wife” नामक संस्मरण किसने लिखा है ?
(a) रितिका शर्मा
(b) अनुष्का शर्मा
(c) पूजा पुजारा
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
8. हाल ही में आयोजित यूरोपा लीग 2025 का खिताब किसने जीता है ?
(a) मैनचेस्टर सिटी
(b) रियल मैड्रिड
(c) टोटेनहम
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
9. हाल ही में ‘विश्व थायराइड दिवस’ कब मनाया गया है?
(a) 23 मई
(b) 25 मई
(c) 24 मई
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
10. हाल ही में कहाँ सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘पंचशूल पल्स’ का उद्घाटन किया गया है ?
(a) लद्दाख
(b) सिक्किम
(c) उत्तराखंड
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
11. हाल ही में कौन 100% विद्युतीकृत रेल नेटवर्क वाला राज्य बन गया है ?
(a) गोवा
(b) गुजरात
(c) उत्तराखंड
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
12. हाल ही में कौन F2 मोनाको ग्रैंड प्रिक्स स्प्रिंट जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं ?
(a) अर्जुन मैनी
(b) जैक क्रॉफोर्ड
(c) कुश मैनी
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
13. हाल ही में किस राज्य के नागशंकर को कछुओं के संरक्षण के लिए आश्रय मंदिर नामित किया गया है ?
(a) मणिपुर
(b) असम
(c) मिजोरम
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
14. हाल ही में किसने दुनिया की सबसे हाई रेज़ोल्यूशन वाली मौसम पूर्वानुमान प्रणाली BFS लॉन्च की है ?
(a) भारत
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में कहाँ की शिवकाशी आतिशबाजी के लिए GI टैग की मांग की गयी है ?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
16. हाल ही में किसने दूसरी महिला चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीती है ?
(a) लिवरपूल
(b) बार्सिलोना
(c) आर्सेनल
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
17. हाल ही में कौन पहले खेलो इंडिया बीच गेम्स की पदक तालिका में शीर्ष पर रहा है ?
(a) मणिपुर
(b) महाराष्ट्र
(c) हरियाणा
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
18. हाल ही में ‘मलानी फोनसेका’ का निधन हुआ है, वे कौन थीं ?
(a) लेखिका
(b) गायिका
(c) पत्रकार
(d) अभिनेत्री
See Answer
Answer:- D
19. हाल ही में किस राज्य सरकार ने एक परिवार एक उद्यमी अभियान शुरू किया है?
(a) गुजरात
(b) ओडिशा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
20. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे के दाहोद लोकोमोटिव प्लांट को कहाँ राष्ट्र को समर्पित किया है ?
(a) केरल
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
21. हाल ही में किसने Beam नामक AI आधारित 3D वीडियो संचार प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया है ?
(a) अमेज़न
(b) गूगल
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
22. हाल ही में केंद्रीय मंत्री श्रीराज सिंह चौहान ने कहाँ से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया है?
(a) भोपाल
(b) गांधीनगर
(c) सीहोर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
23. हाल ही में किस देश के विदेश मंत्री डॉ. अब्दुल्ला खलील तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आए हैं?
(a) UAE
(b) ईरान
(c) मालदीव
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
24. हाल ही में ‘विश्व भूख दिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 26 मई
(b) 28 मई
(c) 27 मई
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
25. हाल ही में किस राज्य ने निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए अंतरिक्ष औद्योगिक नीति शुरू की है ?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
26. हाल ही में वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान देश में कोयले का आयात कितने प्रतिशत कम होकर 243 मिलियन टन रह गया है ?
(a) 6.4%
(b) 7.9%
(c) 5.2%
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
27. हाल ही में किसने मोनाको ग्रैंड प्रिक्स 2025 का खिताब जीता है ?
(a) चार्ल्स लेक्लर
(b) लुईस हैमिल्टन
(c) लैंडो नॉरर्स
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
28. हाल ही में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नवाचार में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
(a) हरियाणा
(b) कर्नाटक
(c) तेलंगाना
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
29. हाल ही में सुहल में आयोजित 2025, ISSF जूनियर विश्व कप में कौन पदक तालिका में शीर्ष पर रहा है ?
(a) भारत
(b) कर्नाटक
(c) जापान
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
30. हाल ही में कहाँ पारंपरिक कलाओं का उत्सव ‘कला उत्सव’ हुआ है ?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B