कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न MCQ- 04

1. वीडियो प्रोसेसरों में ……और ……होते हैं, जो इमेजिस को स्टोर व प्रोसेस करते हैं।
(a) CPU व VGA
(b) CPU व मेमोरी
(c) VGA व मेमोरी
(d) VGI व DVI

    See Answer

    Answer:- C

    2. स्क्रीन पर डिस्प्ले किए गए पिक्सल्स की संख्या को स्क्रीन…… कहते हैं।
    (a) रिजोल्यूशन
    (b) कलर डेप्थ
    (c) रिफ्रेश रेट
    (d) व्यूइंग साइज

      See Answer

      Answer:- A

      3. RAM व सेकेंडरी स्टोरिज डिवाइस प्राथमिक तौर पर की दृष्टि…..से भिन्न होती है।
      (a) उनमें पीरियड डाटा स्टोर किया जाता है
      (b) RAM स्थाई है और सेकेंडरी स्टोरज अस्थाई
      (c) RAM इनपुट स्वीकार करती है, सेकेंडरी स्टोरज डिवाइस नहीं
      (d) जिस तरीके से उनमें डाटा स्टोर होता है

        See Answer

        Answer:- D

        4. टेक्स्ट की पंक्ति के आरम्भ में जाने के लिए….. कुंजी (की) दबाएँ।
        (a) होम
        (b) शिफ्ट
        (c) पेज अप
        (d) एन्टर

          See Answer

          Answer:- A

          5. एक निबल में….. बिट्स होते हैं।
          (a) 4
          (b) 8
          (c) 16
          (d) 32

            See Answer

            Answer:- A

            6. निम्न में से पिन प्रिण्टर कौन-सा है?
            (a) Daisy Wheel
            (b) Line Printer
            (c) Drum Printer
            (d) Dot matrix

              See Answer

              Answer:- D

              7. CD-RW का पूरा रूप है………..।
              (a) Compact Drum, Read, Write
              (b) Compact Diskette, Read, Write
              (c) Compact Dise, Read Only then Write
              (d) Compact Disc-rewritable

                See Answer

                Answer:- D

                8. MICR में C का पूरा रूप क्या है?
                (a) कोड
                (b) कलर
                (c) कम्प्यूटर
                (d) कैरेक्टर

                  See Answer

                  Answer:- D

                  9. किसी स्टोरेज लोकेशन को आइडेंटिफाई करने के लिए प्रयुक्त नाम या नम्बर को ……..कहते हैं।
                  (a) बाइट
                  (b) रिकॉर्ड
                  (c) एड्रेस
                  (d) प्रोग्राम

                    See Answer

                    Answer:- C

                    10,. यू एस बी का प्रयोग किसलिए होता है?
                    (a) स्टोरेज डिवाइस
                    (b) प्रोसेसर
                    (c) पोर्ट टाइप
                    (d) सीरियल बस स्टैण्डर्ड

                      See Answer

                      Answer:- C

                      11. मैमोरी बनती है।
                      (a) तारों के समुह से
                      (b) सेलों (Cells) की अधिक मात्रा से
                      (c) परिपथों के समूह में
                      (d) ये सभी

                        See Answer

                        Answer:- B

                        11. यदि प्रयोक्ता को CPU में तत्काल उपलब्ध सूचना की जरूरत हो यह……….. स्टोर की जानी चाहिए।
                        (a) CPU में
                        (b) RAM में
                        (c) सेकण्डरी स्टोरेज में
                        (d) CD में
                        IBPS Clerk. 2011

                          See Answer

                          Answer:- B

                          12. निर्माण के समय रिकॉर्ड किया गया डिस्क का कण्टेट जिसे उपयोगकर्ता चेंज या इरेज नहीं कर सकता है,
                          (a) केवल मैमारी
                          (b) केवल राइट
                          (d) केवल रन
                          (c) केवल रीड

                            See Answer

                            Answer:- C

                            13. कौन-सी डिवाइस डेटा और प्रोग्राम के बीच का अन्तर समझ सकती है?
                            (a) इनपुट डिवाइस
                            (b) आउटपुट डिवाइस
                            (c) मैमोरी
                            (d) माइक्रोप्रोसेसर

                              See Answer

                              Answer:- D

                              14. जब प्रोसेसर उनका प्रयोग करता है, तब डेटा और प्रोग्राम कहाँ रखे जाते हैं?
                              (a) मेन मैमोरी
                              (b) सेकेण्डरी मैमोरी
                              (c) डिस्क मैमोरी
                              (d) प्रोग्राम मैमोरी

                                See Answer

                                Answer:- A

                                15. डीवीडी (DVD) क्या है?
                                (a) डिजिटल वीडियो डिस्क
                                (b) डाइनेमिक वर्सटाइल डिस्क
                                (c) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
                                (d) डाइनेमिक वीडियो डिस्क

                                  See Answer

                                  Answer:- C

                                  16. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है?
                                  (a) ट्रैकिंग
                                  (b) फॉर्मेटिंग
                                  (c) कैशिंग
                                  (d) एलॉटिंग

                                    See Answer

                                    Answer:- B

                                    17. कितने मेगाबाइट से एक गीगाबाइट बनता है?
                                    (a) 1024
                                    (b) 128
                                    (c) 256
                                    (d) 512

                                      See Answer

                                      Answer:- A

                                      18. सबसे बड़े से सबसे छोटे के क्रम में निम्नलिखित में से कौन सा लिस्टेड (listed) है?
                                      (a) TB, MB,GB, KB
                                      (b) GB, TB, MB, KB
                                      (c) TB, GB, KB, MB
                                      (d) TB, GB, MB, KB

                                        See Answer

                                        Answer:- D

                                        19., आई बी एम का पूरा नाम है……….
                                        (a) इण्डियन बिजनेस मशीन
                                        (b) इण्टरनेशनल बिजनेस मशीन
                                        (c) इण्टरनेशनल बैंकिंग मशीन
                                        (d) इण्टरनेशनल बिजनेस मॉडल

                                          See Answer

                                          Answer:- B

                                          20. डिजिटल घड़ियों में किस तरह के कम्प्यूटर का उपयोग किया जा सकता है?
                                          (a) मेनफ्रेम
                                          (b) सुपर कम्प्यूटर
                                          (c) नोटबुक कम्यूटर
                                          (d) इम्बेडेड कम्प्यूटर

                                            See Answer

                                            Answer:- D

                                            21. प्रथम कम्प्यूटर्स में…….. का उपयोग करके प्रोग्रामिंग की जाती थी।
                                            (a) एसेम्बली लैंग्वेज
                                            (b) मशीन लैंग्वेज
                                            (c) सोर्स कोड
                                            (d) ऑब्जेक्ट कोड

                                              See Answer

                                              Answer:- B

                                              22. एनालॉग और डिजिटल कम्प्यूटर की विशेषताओं के संयुक्त रूप को …………. कहते हैं।
                                              (a) हाइब्रिड कम्प्यूटर
                                              (b) डिजिटल कम्प्यूटर
                                              (c) एनालॉग कम्प्यूटर
                                              (d) सुपर कम्प्यूटर

                                                See Answer

                                                Answer:- A

                                                Leave a Comment