1. निम्नलिखित विधियों में से किसमें मूल्य ह्रास राशि पूरे समय तक स्थायी रहती है?
(a) वार्षिक वृत्ति (Annuity) विधि
(b) बीमा (Insurance) पॉलिसी विधि
(c) शोधन हास (Sinking Fund) कोष विधि
(d) इनमें से सभी
See Answer
Answer:- D
2. मशीनरी की कीमत 60,000 रुपये, ब्याज 5 प्रतिशत, जीवनकाल 5 वर्ष, अवशिष्ट मूल्य 20,000 रुपये ह्रास कोष तालिका के संदर्भ 0.180975 प्रति वर्ष मूल्य ह्रास हो-
(a) 21,000 रुपये
(b) 8,000 रुपये
(c) 10,858.50 रुपये
(d) 3,619.50 रुपये
See Answer
Answer:- C
3. एक 90,000 रुपये के लिए 3 वर्ष का ठेका ब्याज की दर 5 प्रतिशत। स्त्रोत ह्रास कोष तालिका 0.317208 प्रति वर्ष मूल्य ह्रास है-
(a) 30,000 रुपये
(b) 3,15,000 रुपये
(c) 27,948.72 रुपये
(d) 28,548.72 रुपये
See Answer
Answer:- D
4. 5,000 रु. का 5 वर्ष का पट्ट घृत (Leoge) है। ब्याज दर 5 प्रतिशत। स्त्रोत वार्षिक वृत्ति की तालिका 0230975 मूल्य ह्रास प्रति वर्ष आता है-
(a) 1,000 रु.
(b) 1,050 रु.
(c) 1,154.88 रु.
(d) 1,045.88 रु.
See Answer
Answer:- C
5. प्रश्न 19 में दी गई सूचना में पहले वर्ष में मूल्य ह्रास की रकम क्या होगी? यदि हासित मूल्य (written down value) विधि का प्रयोग किया जाए।
(a) 2,100 रु0
(b) 2,000 रु0
(c) 2,200 रु0
(d) इनमें से कोई भी नहीं
See Answer
Answer:- A
6. स्थाई संपत्तियों की वित्त व्यवस्था होना चाहिए-
(a) दीर्घकालीन दायित्वों से
(b) अल्पकालीन दायित्वों से
(c) दीर्घकालीन तथा अल्पकालीन दायित्वों के मिश्रण से
(d) इनमें से कोई भी नहीं
See Answer
Answer:- A
7. निम्नलिखित विधियों में कौन-सी विधि में सम्पत्ति का खाता (Account) पूरे जीवनकाल में अपनी वास्तविक लागत में दिखाई देता है?
(a) वार्षिक वृत्ति (Annuity) विधि में
(b) मूल्य ह्रास कोष विधि (Depreciation fund)
(c) वर्ष अंकों का योग (Sum of years digit) विधि
(d) मशीन प्रति घंटा (Per hour) विधि
See Answer
Answer:- B
8. पट्टेदार सम्पत्ति के लिए मूल्य ह्रास की सामान्यतः कौन-सी विधि अपनायी जाती है?
(a) वार्षिक वृत्ति विधि
(b) सरल रेखा विधि
(c) हासित शेष धन विधि
(d) बीमा पॉलिसी विधि
See Answer
Answer:- B
9. बैंक समाधान विवरण निम्न के शेष द्वारा तैयार किया जाता है-
(a) रोकड़ बही
(b) पास बुक
(c) रोकड़ बही या पास बुक
(d) दोनों में से किसी से नहीं
See Answer
Answer:- C
10. अधिविकर्ष (overdraft) का अर्थ है-
(a) रोकड़ बही का क्रेडिट शेष
(b) पास बुक का क्रेडिट शेष
(c) रोकड़ बही का डेबिट शेष
(d) a व b दोनों
See Answer
Answer:- D
11. निम्न में कौन दोहरा लेखा प्रणाली का भाग नहीं है
(a) रोकड़ बही
(b) तलपट
(c) जर्नल तथा
(d) बैंक समाधान विवरण
See Answer
Answer:- D
12. पास बुक में बैंक की बाकी का शेष होता है-
(a) डेबिट शेष
(b) क्रेडिट शेष
(c) डेबिट या क्रेडिट शेष
(d) कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
13. बैंक समाधान विवरण किसके द्वारा बनाया जाता है?
(a) व्यापार
(b) बैंक
(c) ग्राहक
(d) कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
14.व्यापारी खाताबही के पश्चात् कौन-सा प्रपत्र तैयार करता है-
(a) क्रय बही
(b) विक्रय बही
(c) व्यापारिक खाता
(d) तलपट
See Answer
Answer:- D
15. भारतीय विनिमय साध्य लेख-पत्र अधिनियम की किस धारा में प्रतिज्ञा-पत्र का उल्लेख है-
(a) धारा 5
(b) धारा 6
(c) धारा 3
(d) धारा 4
See Answer
Answer:- D
16. आहर्ता कहलाता है-
(a) देनदार
(b) पाने वाला
(c) लेनदार
(d) ये सभी
See Answer
Answer:- C
17. पट्टा देने वाला (Lessor or Landlord) प्राप्त करता है-
(a) निश्चित न्यूनतम किराए की धनराशि
(b) निश्चित रॉयल्टी की धनराशि
(c) रॉयल्टी एवं न्यूनतम किराए में जो कम हो
(d) रॉयल्टी एवं न्यूनतम किराए में जो अधिक हो
See Answer
Answer:- D
18. जब रॉयल्टी का भुगतान किया जाता है तो पट्टा लेने वाले की पुस्तकों में डेबिट किया जाता है-
(a) भूमिपति खाता
(b) रॉयल्टी खाता
(c) लाभ-हानि खाता
(d) रोकड़ खाता
See Answer
Answer:- A
19. जब किश्त की रकम एवं अवधि दोनों समान हों, तो ब्याज की गणना करने के लिए प्रयोग की जाती है-
(a) गुणनफल विधि
(b) वार्षिकी विधि
(c) विपरीत क्रम विधि
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
20. किराया क्रय पद्धति में अन्तिम किश्त का भुगतान न होने तक माल की मरम्मत कराने का दायित्व होता है-
(a) विक्रेता का
(b) क्रेता का
(c) दोनों का संयुक्त रूप में
(d) ठहराव के अनुसार किसी का भी
See Answer
Answer:- A
21. किश्त भुगतान पद्धति (Installment Payment System) के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) प्रथम किश्त का भुगतान होते ही क्रेता वस्तु का स्वामी हो जाता है
(b) अन्तिम किश्त का भुगतान न होने तक स्वामित्व विक्रेता पर ही रहता है
(c) किसी भी किश्त का भुगतान न होने पर विक्रेता माल की वापसी के लिए दावा कर सकता है
(d) यह पद्धति किराया क्रय पद्धति से भिन्न नहीं है
See Answer
Answer:- A
22. A ने B से एक मशीन किश्त भुगतान पर खरीदी, मशीन का नकद मूल्य 12,000 रुपये है, मूल्य का भुगतान 2,000 रुपये तुरन्त तथा शेष 4,200 रुपये की तीन वार्षिक किश्तों में करना है, 12% वार्षिक की दर से ब्याज की व्यवस्था करनी है, तो द्वितीय वर्ष का ब्याज होगा-
(a) 1,200 रुपये
(b) 840 रुपये
(c) 560 रुपये
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
23. यदि मुख्य कार्यालय शाखा को माल लागत + 25% पर भेजता है तो इसको मुख्य कार्यालय समायोजन करेगा-
(a) बीजक मूल्य का 1/6
(b) बीजक मूल्य का 1/5
(c) बीजक मूल्य का 1/4
(d) बीजक मूल्य का 1/3
See Answer
Answer:- B
24. ‘देनदार विधि’ से एवं देनदार व स्टॉक विधि से निकाली गयी लाभ की राशि-
(a) सदैव बराबर होती है
(b) कभी बराबर नहीं होती हैं
(c) कभी बराबर कभी अलग-अलग होती है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
25. शाखा समायोजन खाते की प्रकृति होती है-
(a) वास्तविक खाता
(b) नाम मात्र खाता
(c) व्यक्तिगत खाता
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
26. दोहरा खाता प्रणाली के अन्तर्गत स्थायी सम्पत्ति पर ह्रास को-
(a) हास कोष के रूप में पूँजी खाते के क्रेडिट में दिखाया जाता है
(b) सामान्य चिट्ठे के दायित्व पक्ष में ह्रास कोष के रूप में दिखाया जाता है
(c) सामान्य चिट्ठे के सम्पत्ति पक्ष में सम्पत्ति में से घटा कर दिखाया जाता है
(d) पूँजी खाते के डेबिट पक्ष में सम्पत्ति में से घटा कर दिखाया जाता है
See Answer
Answer:- B
27. बिजली पूर्ति अधिनियम भारत वर्ष में लागू हुआ-
(a) 15 सितम्बर, 1948 से
(b) 10 सितम्बर, 1948 से
(c) 25 सितम्बर, 1948 से
(d) 20 सितम्बर, 1948 से
See Answer
Answer:- B
28. एक भवन 1980 में 6,00,000 रुपये की लागत से बनवाया गया था। इस भवन में श्रम एवं सामग्री का अनुपात 7: 8 था। 2006 में इस भवन को एक नये भवन से प्रतिस्थापित किया गया जिसकी लागत 15,00,000 रु0 है। 1980 की तुलना में 2006 में श्रमिकों की मजदूरी में 20% तथा सामग्री के मूल्य में 10% की वृद्धि हुई। इस दशा में प्रतिस्थापन की वर्तमान लागत होगी-
(a) 8,72,000 रु०
(b) 6,88,000 रु०
(c) 10,20,000 रु०
(d) 9,45,000 रु०
See Answer
Answer:- B
29. प्राथमिक समंकों का संपादन किया जाता है
(a) संगति के लिए
(b) एकरूपता के लिए
(c) पूर्णता के लिए
(d) सभी
See Answer
Answer:- D
30. प्राथमिक समंकों संग्रहण में अशुद्धियाँ एवं त्रुटियों का कारण है-
(a) सूचकों की लापरवाही
(b) प्रगणकों की असावधानी
(c) प्रगणकों का पक्षपात
(d) सभी
See Answer
Answer:- D