Commerce LT Grade Practice Quiz 12

1. कोयला खान के लिए मूल्य ह्रास की कौन-सी विधि सुझाई गयी है?
(a) ह्वासित शेष धन विधि
(b) निश्चित अथवा सम्प्रभाग विधि
(c) वर्ष अंकों का योग विधि
(d) रिक्तीकरण (Depletion) विधि

See Answer

Answer:- D

2. मूल्य ह्रास की किस विधि में परिसम्पत्ति A/c ब्याज के
साथ डेबिट किया जाता है-
(a) वर्ष अंकों का योग विधि
(b) वार्षिक वृद्धि
(c) सेवा प्रति घंटा विधि (Service Hours Method)
(d) बीमा-पालिसी विधि (Insurance Method)

See Answer

Answer:- B

3.सरल रेखा ह्रास पद्धति के अनुसार, ह्रास की राशि-
(a) प्रतिवर्ष परिवर्तित नहीं होती है
(b) प्रतिवर्ष कम होती जाती है
(c) प्रतिवर्ष अधिक होती जाती है
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

4. व्यापारी जर्नल तैयार करने के पश्चात् क्या तैयार
करता है-
(a) तलपट
(b) खाताबही
(c) अन्तिम खाते
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

5.जब कोई लेन-देन प्रारम्भिक लेखे की बहियों में लिखना बिल्कुल ही छूट जाय, कहलाती है-
(a) भूल-चूक की अशुद्धि
(b) हिसाब की अशुद्धि
(c) सैद्धान्तिक अशुद्धि
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

6. अशुद्धियाँ कितने प्रकार की होती हैं-
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 2

See Answer

Answer:- D

7. उचन्त खाता खोलने की कौन-कौन-सी दशाएँ हैं-
(a) तलपट को सन्तुलित करने के लिए
(b) संदिग्ध मदों की खतौनी करने के लिए
(c) ये सभी
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

8. सुधार प्रविष्टियाँ कहलाती हैं-
(a) अशुद्ध लेखों को शुद्ध करने के लिए
(b) भूल-चूक की शुद्धियाँ
(c) शुद्ध लेखों को अशुद्ध करने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

9. भारतीय विनिमय साध्य लेख पत्र अधिनियम कब बना-
(a) सन् 1860 ई.
(b) सन् 1881 ई.
(c) सन् 1956 ई.
(d) सन् 1934 ई.

See Answer

Answer:- B

10. भारतीय विनिमय साध्य लेख-पत्र अधिनियम की किस धारा में विनिमय विपत्र का उल्लेख है-
(a) धारा 4
(b) धारा 5
(c) धारा 3
(d) धारा 6

See Answer

Answer:- B

11. कौन-सा संचय आर्थिक चिट्ठे में नहीं दिखाया जाता है-
(a) पूँजी संचय
(b) गुप्त संचय
(c) आयगत संचय
(d) अंश प्रीमियम

See Answer

Answer:- B

12. कौन-सी सम्पत्ति चालू सम्पत्ति नहीं है-
(a) देनदार
(b) पूर्वदत्त व्यय
(c) ख्याति
(d) स्टॉक

See Answer

Answer:- C

13. खुले औज़ार दिखाये जाते हैं शीर्षक के अधीन –
(a) स्थायी सम्पत्ति
(b) चालू सम्पत्ति
(c) विविध व्यय
(d) विनियोग

See Answer

Answer:- B

14. लाभांश दिया जाता है-
(a) निर्गमित पूँजी पर
(b) प्रार्थित पूँजी पर
(c) प्रदत्त पूँजी पर
(d) अधिकृत पूँजी पर

See Answer

Answer:- A

15. अदत्त लाभांश दिखाया जाता है शीर्षक के अधीन –
(a) सुरक्षित ऋण
(b) असुरक्षित ऋण
(c) चालू दायित्व
(d) प्रावधान

See Answer

Answer:- C

16. वर्ष के मध्य में जो लाभांश दिया जाता है उसका नाम है-
(a) अन्तिम लाभांश
(b) अन्तरिम लाभांश
(c) अयाचित लाभांश
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

17. न्यूनतम किराए पर रॉयल्टी का जो आधिक्य होता है, उसे कहते हैं-
(a) अतिरेक
(b) अल्पकार्य राशि
(c) उपपट्टा
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

18. अधिकार-शुल्क का आशय है-
(a) भूमि का आर्थिक लगान
(b) भूमि का किराया
(c) एक विशेष प्रकार का किराया
(d) न्यूनतम किराया

See Answer

Answer:- C

19. नकद मूल्य न दिया गया हो, तो ब्याज की गणना के लिए सूत्र प्रयोग किया जाएगा-
(a) Installment × Rate/100+Rate
(b) Installment × Rate/100-Rate
(c) Installment ÷ Rate/100-Rate
(d)Installment × Rate/ 100-Rate

See Answer

Answer:- A

20. किश्त का भुगतान करने में त्रुटि होने पर विक्रेता को सम्पत्ति को जब्त करने का अधिकार होता है-
(a) पट्टे पर ली गई सम्पत्ति में
(b) किराया क्रय पद्धति में
(c) किश्त भुगतान पद्धति में
(d) उधार विक्रय पद्धति में

See Answer

Answer:- C

21. ब्याज की गणना करने की गुणनफल विधि प्रयोग की जाती है-
(a) जब किश्त की रकम एवं अवधि दोनों असमान हों
(b) जब किश्त की रकम समान, किन्तु अवधि असमान हो
(c) जब किश्त की रकम असमान, किन्तु अवधि समान हो
(d) इनमें सभी दशाओं में

See Answer

Answer:- D

22. किराया क्रय मूल्य क्या होगा, यदि सुपुर्दगी के समय भुगतान 4,000 रुपये, नकद मूल्य 10,000 रुपये एवं कुल व्याज 2,000 रुपये है-
(a) 16,000
(b) 14,000
(c) 12,000
(d) 10,000

See Answer

Answer:- C

23. अन्तिम खाता विधि के अन्तर्गत बनाया गया शाखा खाता होता है-
(a) वास्तविक खाता
(b) व्यक्तिगत खाता
(c) नाममात्र खाता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

24. शाखा द्वारा भेजी गयी रोकड़ जो मुख्य कार्यालय को हिसाबी वर्ष के अन्त तक प्राप्त नहीं होती है, उसके लिए शाखा डेबिट करता है-
(a) शाखा खाते को
(b) रोकड़ खाते को
(c) मार्गस्थ रोकड़ खाते को
(d) उपरोक्त में से किसी को नहीं

See Answer

Answer:- C

25. स्टॉक एवं देनदार विधि के अन्तर्गत स्टॉक की हानि को दिखाया जाता है-
(a) माल प्रेषण खाता में
(b) स्टॉक खाता में
(c) शाखा व्यय खाता में
(d) स्टॉक संचय खाता में

See Answer

Answer:- B

26. अप्राप्त लाभ के आयोजन को दिखाया जाता है-
(a) व्यापारिक खाते में
(b) विभागीय लाभ-हानि खाते में
(c) सामान्य लाभ-हानि खाते में
(d) आर्थिक चिड्ढे में

See Answer

Answer:- C

27. पट्टे की भूमि पर किराया दिखाया जाता है-
(a) आगम खाते के डेबिट पक्ष में
(b) पूँजी खाते के डेबिट पक्ष में
(c) शुद्ध आगम खाते के डेबिट पक्ष में
(d) सामान्य चिट्ठे के सम्पत्ति पक्ष में

See Answer

Answer:- C

28. बिजली पूर्ति अधिनियम, 1948 के अन्तर्गत, ह्रास लगाने की स्वीकृति विधियाँ-
(a) दो हैं
(b) तीन हैं
(c) चार हैं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

29. वर्तमान में भारत के रिजर्व बैंक के गवर्नर है –
(a) उर्जित आर. पटेल
(b) वाई. बी. रेड्डी
(c) सी. रंगराजन
(d) सुखदेव थोराट

See Answer

Answer:- A

30. “स्मार्ट मुद्रा” सम्बन्धित है –
(a) इंटरनेट बैंकिंग
(b) क्रेडिट कार्ड
(c) बैंकों का नकद
(d) लोगों के पास नकद

See Answer

Answer:- B

Leave a Comment