Commerce LT Grade Practice Quiz 09

1. ह्रास शेष विधि के अन्तर्गत मूल्य ह्रास का निर्धारण होता है
(a) परिसम्पत्ति के बाजार मूल्य पर
(b) परिसम्पत्ति के लिखित मूल्य पर
(c) परिसम्पत्ति के वास्तविक मूल्य पर
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

2. अप्रचलन (Obsolescence) का अर्थ मूल्य में कम होना-
(a) बाजार मूल्य में गिरावट
(b) घिसावट
(c) नवीनता और आविष्कार
(d) उपरोक्त सभी के कारण

See Answer

Answer:- C

3. मूल्य ह्रास की पुनर्मूल्यांकन विधि सामान्यतः
(a) संयंत्र (Plant)
(b) भूमि व भवन (Land & Building)
(c) संग्रह (Stock)
(d) छोटे औजार के बारे में प्रयोग की जाती है

See Answer

Answer:- D

4. मूल्य ह्रास की ह्रास कोष (Sinking fund) विधि के अन्तर्गत ह्रास कोष विनियोग के विक्रय से लाभ को हस्तांतरित करने के लिए कौन-सी प्रविष्टि (Entry) आवश्यक है?
(a) ह्रास कोष विनियोजन को डेबिट करना तथा लाभ-हानि खाते को डेबिट करना
(b) ह्रास कोष विनियोजन को डेबिट करना तथा लाभ-हानि
विनियोग खाते को क्रेडिट करना
(c) ह्रास कोष को डेबिट करना तथा ह्रास कोष विनियोग को
क्रेडिट करना
(d) ह्रास कोष विनियोग को डेबिट करना तथा ह्रास कोष को
क्रेडिट करना

See Answer

Answer:- D

5. सम्पत्ति के प्रतिस्थापन के लिए राशि उपलब्ध कराने के लिए विशेष रूप से कौन सी विधि बनाई गई है?
(a) प्रतिस्थापन लागत पर मूल्य ह्रास
(b) मूल्य ह्रास कोष विधि
(c) रिक्तीकरण (Repletion) विधि
(d) वर्ष अंकों का योग विधि

See Answer

Answer:- B

6. ह्रासित शोधन विधि के अनुसार-
(a) ह्रास की दर वर्ष-प्रतिवर्ष कम होती जाती है
(b) ह्रास की राशि वर्ष-प्रतिवर्ष कम होती जाती है
(c) ह्रास की दर एवं राशि दोनों वर्ष-प्रतिवर्ष कम होते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- D

7. रोकड़ पुस्तक के जमा/धनी पक्ष में दिये गये खातों की खतौनी की जाती है-
(a) ऋणी पक्ष
(b) धनी पक्ष
(c) ऋणी या धनी पक्ष
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

8. खाताबही किसके द्वारा तैयार की जाती है-
(a) तलपट
(b) चिट्ठा
(c) लाभ-हानि खाता
(d) जर्नल

See Answer

Answer:- D

9. उचन्त खाते द्वारा अशुद्धि का सुधार किया जाता है-
(a) खातों का शेष निकालने के पश्चात्
(b) तलपट तैयार करने से पहले
(c) तलपट तैयार करने के पश्चात्
(d) अन्तिम खाते तैयार करने के पश्चात्

See Answer

Answer:- C

10.तलपट न मिलने पर अन्तर को लिख दिया जाता है-
(a) देनदार खाता में
(b) लेनदार खाता में
(c) उचन्त खाते में
(d) स्टॉक खाते में

See Answer

Answer:- C

11. कार्यालय का फर्नीचर क्रय करने की सामान्य व्यय खाते में डेबिट कर दी गई है। यह है-
(a) हिसाब की अशुद्धि
(b) भूल-चूक की अशुद्धि
(c) सिद्धान्त की अशुद्धि
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

12.नई मशीन की स्थापना करने में किया गया व्यय डेबिट
होना चाहिए-
(a) मरम्मत खाता
(b) मशीन खाता
(c) स्थापना व्यय खाता
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

13. अशुद्धियों का सुधार करने के लिए कितने शीर्षक हैं-
(a) 5
(b) 4
(c) 7
(d) 6

See Answer

Answer:- A

14. ऐसी अशुद्धियाँ जो एक-दूसरे के प्रभाव को समाप्त कर देती है कहलाती है-
(a) हिसाब की अशुद्धियाँ
(b) सैद्धान्तिक अशुद्धियाँ
(c) क्षतिपूरक अशुद्धियाँ
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

15.ऐसी अशुद्धियाँ जो गलत जोड़ने, गलत घटाने, गलत शेष निकालने में असावधानी के कारण होती है कहलाती है-
(a) क्षतिपूरक अशुद्धियाँ
(b) हिसाब की अशुद्धियाँ
(c) सैद्धान्तिक अशुद्धियाँ
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

16. प्रतिज्ञा-पत्र के पक्षकार होते हैं-
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

17.विनिमय-विपत्र का कौन-सा गुण नहीं है-
(a) इस पर लेखक के हस्ताक्षर होते हैं
(b) विपत्र के भुगतान की अवधि अनिश्चित होती है
(c) भुगतान की आज्ञा बिना किसी शर्त के होती है
(d) विपत्र एक निश्चित राशि के लिए लिखा जाता है

See Answer

Answer:- B

18.’Drawee’ स्वीकर्ता कहलाता है-
(a) प्राप्त करने वाला
(b) लेनदार
(c) ऋणदाता
(d) स्वीकृत करने वाला

See Answer

Answer:- D

19. रॉयल्टी पर न्यूनतम किराए के आधिक्य को कहते हैं-
(a) अतिरेक
(b) अल्पकार्य
(c) नजराना
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

20. पट्टे द्वारा भू-स्वामी को देय अधिकार-शुल्क भू-स्वामी के लिए-
(a) व्यय है
(b) आय है
(c) पूँजीगत व्यय है
(d) पूँजी है

See Answer

Answer:- B

21. अल्पकार्य या लघुकार्य ज्ञात करने का सही सूत्र है-
(a) अल्पकार्य = रॉयल्टी + न्यूनतम किराया
(b) अल्पकार्य = न्यूनतम किराया + रॉयल्टी
(c) अल्पकार्य = रॉयल्टी – न्यूनतम किराया
(d) अल्पकार्य = न्यूनतम किराया – रॉयल्टी

See Answer

Answer:- D

22. अधिकार-शुल्क 1 रुपए प्रति टन है तथा न्यूनतम किराया 3,000 रुपए वार्षिक है और उत्पादन 500 टन है, तो अल्पकार्य राशि होगी-
(a) 1,500 रुपए
(b) 2,000 रुपए
(c) 2,500 रुपए
(d) 3,000 रुपए

See Answer

Answer:- C

23. जब अधिकार-शुल्क की राशि न्यूनतम किराए से कम हो तो अधिकार-शुल्क के देय का लेखा होगा-
(a) Royalty A/c             Dr
To Landlord
(b) Royalty A/c             Dr
To Shortworking A/c
To Landlord
(c) Royalty A/c             Dr
Shortworking A/c        Dr
To Landlord
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

24. अधिक मूल्य वाली सम्पत्तियाँ खरीदने का उचित माध्यम है-
(a) किराया क्रय पद्धति
(b) उधार क्रय पद्धति
(c) किश्त भुगतान पद्धति
(d) उपर्युक्त सभी

See Answer

Answer:- A

25. किराया क्रय पद्धति में क्रय प्रक्रिया पूर्ण मानी जाती है-
(a) अन्तिम किश्त देने के बाद
(b) प्रथम किश्त देने के बाद
(c) निश्चित अंश चुकाने के बाद
(d) 51% मूल्य चुकाने के बाद

See Answer

Answer:- A

26. किराया क्रय पद्धति में स्वामित्व का हस्तान्तरण होता है-
(a) प्रथम किस्त भुगतान करने पर
(b) 30% मूल्य भुगतान करने पर
(c) 52% मूल्य भुगतान करने पर
(d) अन्तिम किश्त भुगतान करने पर

See Answer

Answer:- D

27. शाखा के व्यय के लिए मुख्य कार्यालय द्वारा रुपये भेजने पर, मुख्य कार्यलय की पुस्तकों में डेबिट किया जाता है-
(a) रोकड़ खाता
(b) शाखा व्यय खाता
(c) शाखा खाता
(d) फुटकर व्यय खाता

See Answer

Answer:- C

28. देनदार विधि के अन्तर्गत बनाया गया शाखा खाता होता है-
(a) व्यक्तिगत खाते की प्रकृति का
(b) वास्तविक खाते की प्रकृति का
(c) अवास्तविक खाते की प्रकृति का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

29. सांख्यिकी अनुसंधान में कौन-सा कार्य नहीं किया जाता है-
(a) विभ्रम का अनुमान
(b) समंको का वर्गीकरण
(c) समंकों का संपादन
(d) अशुद्धि का विश्लेषण

See Answer

Answer:- D

30.सांख्यिकीय अनुसंधान का उद्देश्य होता है-
(a) किसी सिद्धान्त की जाँच करना
(b) किसी समस्या का समाधान करना
(c) नये नियमों की खोज करना

(d) उपरोक्त सभी

See Answer

Answer:- D

Leave a Comment