1. विशेष अंकेक्षण का आदेश दिया जा सकता है-
(a) अधिमान अंशधारियों द्वारा
(b) केन्द्रीय सरकार द्वारा
(c) SEBI द्वारा
(d) ऋणपत्र धारकों द्वारा
See Answer
Answer:- B
2. वार्षिक लेखों के साथ अंकेक्षण रिपोर्ट दी जाती है
(a) वैधानिक अंकेक्षक द्वारा
(b) आंतरिक अंकेक्षक द्वारा
(c) सरकारी अंकेक्षक द्वारा
(d) सचिवीय अंकेक्षक द्वारा
See Answer
Answer:- A
3. आंतरिक अंकेक्षण का प्रतिवेदन पेश किया जाता है-
(a) सरकार को
(b) अंशधारियों को
(c) लेनदारों को
(d) संचालक मण्डल को
See Answer
Answer:- D
4. यदि एक कम्पनी अंकेक्षक अपने कर्तव्य के निष्पादन में कुछ अनुचित करता है जिससे कम्पनी को वित्तीय हानि होती है, तो उसे दोषी ठहराया जायेगा-
(a) दीवानी लापरवाही के लिए
(b) कर्तव्य भंग के लिए
(c) आपराधिक लापरवाही के लिए
(d) वित्तीय अनियमितता के लिए
See Answer
Answer:- A
5. कम्पनी अधिनियम, 1956 में एक अंकेक्षक के अधिकारों तथा शक्तियों के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन सा एक सम्मिलित नहीं है?
(a) लेखा पुस्तकों को देखने का अधिकार
(b) साधारण सभा बुलाने का अधिकार
(c) साधारण सभा में सम्मिलित होने का अधिकार
(d) साधारण सभा को सूचना प्राप्त करने का अधिकार
See Answer
Answer:- B
6. फर्मे में नये साझेदार द्वारा ख्याति की रकम नकद लाने पर पुराने साझेदारों में बाँटी जाती है-
(a) लाभ-हानि के पुराने अनुपात में
(b) लाभ एवं हानि के नये अनुपात में
(c) लाभ के त्याग के अनुपात में
(d) पूँजी के अनुपात में
See Answer
Answer:- A
7. यदि नया साझेदार ख्याति का अपना हिस्सा नकद में नहीं लाता है और ख्याति का मूल्यांकन किया जाता है तो ख्याति की राशि पुराने साझेदारों में किस अनुपात में बाँटी जायेगी-
(a) बराबर-बराबर में
(b) नये लाभ-हानि अनुपात में
(c) त्याग के अनुपात में
(d) पुराने लाभ-हानि अनुपात में
See Answer
Answer:- C
8. एक साझेदार के चालू खाते के नाम शेष को दिखाया जाता है-
(a) पूँजी खाते के नाम पक्ष की ओर
(b) चिट्ठे में सम्पत्ति पक्ष की ओर
(c) चिट्ठे में दायित्व पक्ष की ओर
(d) लाभ-हानि खाता के नाम पक्ष की ओर
See Answer
Answer:- B
9. किसी साझेदार द्वारा अवकाश लिये जाने पर उनके भाग की ख्याति की राशि धनी (Credit) की जाती है-
(a) सभी साझेदारों के खातों में
(b) केवल अवकाश लेने वाले साझेदार के खाते में
(c) केवल शेष बचे साझेदारों के खातों में
(d) किसी के खाते नहीं
See Answer
Answer:- B
10. सम्पत्ति तथा दायित्वों के पुनर्मूल्यांकन पर होने वाले लाभ-हानि को साझेदारों में वितरित किया जाता है-
(a) समान अनुपात में
(b) लाभ-हानि अनुपात में
(c) पूँजी के अनुपात में
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
11.लाभ-प्राप्ति के अनुपात की गणना की जाती है-
(a) साझेदार के प्रवेश पर
(b) साझेदार द्वारा अवकाश लेने पर
(c) साझेदार के प्रवेश तथा अवकाश लेने पर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
12. सम्पत्तियों तथा दायित्वों के पुनर्मूल्यांकन पर होने वाले लाभ को किसी साझेदार द्वारा अवकाश लेने पर धनी (Credit) किया जाता है-
(a) अवकाश लेने वाले साझेदार की पूँजी खाता
(b) शेष बचे साझेदारों का पूँजी खाता
(c) सभी साझेदारों का पूँजी खाता
(d) उपरोक्त में से किसी को नहीं
See Answer
Answer:- C
13. कम्पनी के कौन-से अंश पर लाभांश की दर पहले से ही निश्चित होती है-
(a) साधारण अंश
(b) पूर्वाधिकार अंश
(c) समता व पूर्वाधिकार अंश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
14. ऋणधारी होता है-
(a) कम्पनी का संस्थापक
(b) कम्पनी के लेनदार
(c) कम्पनी के देनदार
(d) कम्पनी के स्वामी
See Answer
Answer:- B
15. ऋणपत्रों का प्रीमियम एवं शोधन खाता होता है-
(a) व्यक्तिगत खाता
(b) वास्तविक खाता
(c) नाममात्र खाता
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
16. ऋणपत्रों पर दिया जाने वाला ब्याज कहलाता है-
(a) लाभांश
(b) प्रीमियम
(c) ब्याज
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
17. ऋणपत्रों का निर्गमन किया जाता है-
(a) सममूल्य पर
(b) बट्टे पर
(c) प्रीमियम पर
(d) इन सभी पर
See Answer
Answer:- D
18. ऋणपत्रों के निर्गमन पर कटौती है-
(a) चालू सम्पत्ति
(b) चालू दायित्व
(c) स्थायी सम्पत्ति
(d) बनावटी सम्पत्ति
See Answer
Answer:- D
19. ऋणपत्रों के निर्गमन से कम्पनी प्राप्त करती है-
(a) पूँजी
(b) ऋण
(c) उक्त दोनों
(d) न पूँजी, न ऋण
See Answer
Answer:- B
20. ए.टी.एम. सेवा एक दिन में कितने घण्टे उपलब्ध रहती है-
(a) 8 घण्टा
(c) 24 घण्टे
(b) 12 घण्टे
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
21. R.T.G.S. की सुविधा कब प्रारम्भ की गयी?
(a) 1 जनवरी, 2004
(b) 26 मार्च, 2004
(c) 1 अप्रैल, 2004
(d) 1 अप्रैल, 2005
See Answer
Answer:- B
22. एक व्यापारी अपने यहाँ हानि, लेखांकन के किस स्वरूप को अपनाता है?
(a) लागत लेखांकन
(b) वित्तीय लेखांकन
(c) कर लेखांकन
(d) प्रबन्धकीय लेखांकन
See Answer
Answer:- B
23. एक नई मशीनरी की स्थापना पर जो खर्च होगा वह किस खाते में डेबिट होगा?
(a) खर्च खाता
(b) लाभ हानि खाता
(c) मशीनरी खाता
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
24. निम्नलिखित में कौन-सा पूँजी व्यय नहीं है?
(a) शेयरों तथा ऋण-पत्रों के निर्गम का परिव्यय या लागत
(b) इमारत के निर्माण के लिए भुगतान की गई मजदूरी
(c) पुरानी मशीनरी, जो कि हाल ही में खरीदी गई है कि मरम्मत का व्यय
(d) दो वर्ष पुरानी कार के लिए 8.50 रुपये में नये स्पार्क प्लग की खरीद
See Answer
Answer:- D
25. तलपट द्वारा कौन-सी त्रुटि ढूँढ़ी जाती है?
(a) खाता बही में गलत राशि की खतौनी
(b) प्रारंभिक प्रविष्टि की पुस्तक में गलत राशि की खतौनी
(c) प्रारंभिक प्रविष्टि की पुस्तक में प्रविष्टि लिखने से छूट जाना
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
26. खातों के प्रकार होते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) छः
See Answer
Answer:- B
27. दोहरी प्रविष्टि प्रणाली किस देश में पेश की गई थी?
(a) अमरीका
(b) जापान
(c) भारत
(d) इटली
See Answer
Answer:- D
28. तलपट में दिखाया गया अन्तिम रहतिया दिखाया जाता है-
(a) केवल चिट्ठे में
(b) व्यापार खाता और चिट्ठे दोनों में
(c) केवल व्यापारिक खाता में
(d) इनमें से किसी में भी नहीं
See Answer
Answer:- A
29. निम्नलिखित में से प्रत्यक्ष व्यय (Direct Expences) है-
(a) वेतन एवं मजदूरी
(b) आवक गाड़ी भाड़ा
(c) जावक-गाड़ी भाड़ा
(d) कार्यालय का किराया
See Answer
Answer:- B
30. लाभ-हानि खाते का ऋणी शेष है-
(a) मूर्त सम्पत्ति
(b) स्थायी सम्पत्ति
(c) क्षयी सम्पत्ति
(d) कृत्रिम सम्पत्ति
See Answer
Answer:- D