Commerce LT Grade Practice Quiz 06

1. वर्तमान भारत में मुद्रा से तात्पर्य है –
(a) सिक्के
(b) सिक्के व कागजी मुद्रा
(c) माँग जमायें
(d) इनमें से सभी

See Answer

Answer:- D

2. किसी वाणिज्यिक बैंक की ऋण देय क्षमता निर्भर करती है
(a) रखी हुई सरकारी प्रतिभूतियों पर
(b) नकद स्थिति पर
(c) अतिरिक्त नकदी रिजर्व पर
(d) बकाया आय तथा निवेश पर

See Answer

Answer:- B

3. इम्पीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण करके किस बैंक का गठन किया गया था?
(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(c) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(d) बैंक ऑफ बड़ौदा

See Answer

Answer:- A

4. बैंकों पर सामाजिक नियन्त्रण शुरू किया गया था-
(a) साख नियंत्रण हेतु
(b) साख को प्राथमिकता क्षेत्र की ओर निर्देशित करने हेतु
(c) गरीबी कम करने हेतु
(d) समाजवाद को बढ़ावा देने हेतु

See Answer

Answer:- B

5. अग्रणी बैंक योजना को प्रारम्भ किया गया था-
(a) निर्बल वर्गों की सहायता करने हेतु
(b) जिले में अन्य संस्थाओं के साथ बेहतर समन्वय हेतु
(c) पिछड़े क्षेत्रों के विकास हेतु
(d) कृषि विकास है।

See Answer

Answer:- B

6. कोई चेक किस प्रकार की जमाओं के विरुद्ध निर्गमित किया जाता है?
(a) आवर्ती जमाएं
(b) सावधि जमाएँ
(c) माँग जमाएं
(d) उपर्युक्त सभी प्रकार की जमाएं

See Answer

Answer:- C

7. एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?
(a) वित्त मंत्री, भारत सरकार
(b) गर्वनर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(c) राष्ट्रपति
(d) वित्त सचिव, भारत सरकार

See Answer

Answer:- D

8. ‘राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक’ की स्थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर की गई थी?
(a) लोक सेवा समिति
(b) नरसिंहम् समिति
(c) शिवा रमन समिति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

9. NASDAQ नाम है, इसका –
(a) स्टॉक एक्सचेंज
(b) मिसाइल
(c) युद्धपोत
(d) सैन्य संगठन

See Answer

Answer:- A

10. सभी करेंसी नोट, एक रुपये के नोट को छोड़कर जारी किये जाते हैं इसके द्वारा –
(a) राष्ट्रपति
(b) वित्त मंत्रालय
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक

See Answer

Answer:- C

11. साख-नियंत्रण की निम्नलिखित विधियों में से कौन-सी विधि परिमाणात्मक नियंत्रण में शामिल नहीं है?
(a) खुले बाजार की क्रियाएँ
(b) साख की राशनिंग
(c) तरल कोषानुपात का निर्धारण
(d) बैंक दर की नीति

See Answer

Answer:- B

12. ग्रेशम का नियम है –
(a) जब कीमत गिरती है, तो माँग बढ़ती है
(b) जब मुद्रा की मात्रा बढ़ती है,
(c) बुरी मुद्रा, अच्छी मद्रा को प्रचलन से बाहर कर देती है
(d) अच्छी मुद्रा, बुरी मुद्रा को प्रचलन से बाहर कर देती है

See Answer

Answer:- C

13. उस बाजार व्यवस्था को क्या नाम दिया जाता है जिसमें केवल एक क्रेता एवं एक विक्रेता होती है-
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) एकाधिकार
(c) एकाधिरात्मक प्रतियोगिता
(d) द्विपक्षीय एकाधिकार

See Answer

Answer:- D

14. लाभ का अनिश्चितता का सिद्धान्त प्रतिपादित किया गया-
(a) शुम्पीटर द्वारा
(b) हौले द्वारा
(c) नाइट द्वारा
(d) जे.बी. क्लार्क द्वारा

See Answer

Answer:- C

15. “इच्छाविहीनता का सिद्धान्त” प्रतिपादित किया गया
(a) जे.के. मेहता द्वारा
(b) सैम्यूल्सन द्वारा
(c) जे.आर. हिक्स द्वारा
(d) ए.सी. पीगू द्वारा

See Answer

Answer:- A

16. यदि माँग वक्र अक्ष के समान्तर हो तो करापात होगा-
(a) उत्पादक पर
(b) क्रेता पर
(c) विक्रेता पर
(d) फर्म पर

See Answer

Answer:- C

17. जितनी ज्यादा माँग बेलोचदार होगी उतना ही होगा 
(a) उत्पादक पर
(b) क्रेता पर
(c) उपभोक्ता पर
(d) व्यक्ति पर

See Answer

Answer:- B

18. भारत में सबसे महत्वपूर्ण लघु उद्योग है-
(a) वस्त्र उद्योग
(b) कागज उद्योग
(c) हथकरधा उद्योग
(d) जूट उद्योग

See Answer

Answer:- C

19. “अन्त्योदय” योजना सम्बन्धित है-
(a) समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान से
(b) स्कूली बच्चों के लिये मध्याह्न भोजन से
(c) गाँवों के पेयजल आपूर्ति से
(d) विकलांगों के विकास से

See Answer

Answer:- A

20. “हरित क्रान्ति” नाम सम्बन्धित है-
(a) कृषि उत्पादन से
(b) दुग्ध उत्पादन से
(c) चारा उत्पादन से
(d) औद्योगिक उत्पादन से

See Answer

Answer:- A

21. किस प्रणाली पर भारतीय योजन देश की योजना आधारित है? 
(a) अमेरिकी योजना
(b) चीनी योजना
(c) सोवियत योजना
(d) ब्रिटिश योजना

See Answer

Answer:- C

22. भारत में खाद्यान समस्या का प्रमुख कारण है-
(a) अनाज की कम आपूर्ति
(b) पोषक भोजन की कमी
(c) अनाज की अधिक कीमत
(d) उपरोक्त में से कोई नही

See Answer

Answer:- D

23. कींस द्वारा प्रतिपादित ब्याज के सिद्धान्त के अनुसार –
(a) मुद्री की लेन-देन माँग बढ़ेगी जब ब्याज की दर घटेगी
(b) मुद्रा की सट्टा माँग घटेगी जब ब्याज की दर बढ़ेगी
(c) मुद्रा की दूरदर्शिता माँग बढ़ेगी जब ब्याज की दर घटेगी
(d) बॉण्ड की कीमत तथा ब्याज की दर में सम्बन्ध प्रत्यक्ष सीधा है

See Answer

Answer:- B

24. जब मुद्रा स्फीति 10%-20% के बीच होती है, तो वह है-
(a) रेंगती स्फीति
(b) दौड़ती स्फीति
(c) चलती स्फीति
(d) अति-स्फीति

See Answer

Answer:- B

25. स्फीति की स्थिति में ऋणी –
(a) फायदे में
(b) नुकसान में
(c) कोई प्रभाव नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

26. कीन्स द्वारा प्रतिपादित उपभोग माँग निर्भर करती है –
(a) आय
(b) जनसंख्या
(c) रुचि, आदतें, प्रवृत्ति
(d) उपर्युक्त सभी

See Answer

Answer:- D

27. केंद्रीय बैंक के द्वारा परिभाषित मुद्रा की पूर्ति के अंतर्गत वृहत मुद्रा (Broad Money) –
(a) M1
(b) M3
(c) M2
(d) M4

See Answer

Answer:- D

28. भारत में हरित क्रान्ति के जनक हैं?
(a) ए. कुरियन
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) एम.एस. स्वामीनाथन
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

29. भारत में जनसंख्या वृद्धि की दृष्टि से महान विभाजक वर्ष है?
(a) 1911
(b) 1921
(c) 1931
(d) 1951

See Answer

Answer:- B

30. राष्ट्रीय आय समिति, 1949 के अध्यक्ष थे-
(a) वी.के. आर.वी. राव
(b) पी.सी. महालनोविस
(c) डी.आर. गाडगिल
(d) के.सी. पंत

See Answer

Answer:- B

Leave a Comment