Commerce LT Grade Practice Quiz 05

1. अन्तिम खाते तथा विवरण पत्रों (Final Account and Statement) से तात्पर्य है-
(a) चिट्ठा
(b) लाभ-हानि खाता
(c) व्यापार खाता
(d) इनमें सभी

See Answer

Answer:- D

2. व्यापारिक खाता क्या है?
(a) व्यक्तिगत खाता
(b) वास्तविक खाता
(c) नाममात्र खाता
(d) इनमें से कोई भी नहीं

See Answer

Answer:- C

3. व्यापार खाते का शेष दर्शाता है-
(a) शुद्ध लाभ
(b) कुल लाभ
(c) कुल लाभ अथवा हानि
(d) शुद्ध लाभ अथवा हानि

See Answer

Answer:- C

4. यदि प्रारंभिक स्टॉक 8,800 रुपये, अंतिम स्टॉक 5,280 रुपये बेचे गए माल की लागत 91,520 रुपये हो, तो क्रय की रकम क्या होगी?
(a) 88,000
(b) 77,440
(c) 82,720
(d) 72,160

See Answer

Answer:- A

5. लाभ-हानि खाते का शेष स्थानान्तरित किया जाता है-
(a) व्यापार खाते में
(b) पूँजी खाते में
(c) चिट्ठे में
(d) तलपट में

See Answer

Answer:- B

6. लेखांकन में प्रयोग मूल्य ह्रास शब्द का अर्थ है-
(a) स्थिर परिसम्पत्ति का भौतिक हास
(b) टक परिसम्पत्ति के बाजार भाव में गिरावट
(c) परिसम्पत्ति के उपयोगी जीवन में लागत का वितरण
(d) स्थिर परिसम्पत्ति के प्रतिस्थापन के लिए प्रावधान

See Answer

Answer:- B

7. वार्षिक वृत्ति विधि (Annuity Method) के अन्तर्गत मूल्य ह्रास की कुल राशि निर्धारित की जाती है-
(a) परिसम्पत्ति की लागत में से अवशिष्ट मूल्य को घटाकर
(b) परिसम्पत्ति की लागत में से ब्याज की राशि को घटाकर
(c) परिसम्पत्ति की लागत एवं तब तक का ब्याज जोड़कर
(d) परिसम्पत्ति की लागत एवं अनुमानित मरम्मत की राशि को जोड़कर

See Answer

Answer:- C

8. वर्ष अंकों का योग विधि में मूल्य ह्रास की रकम-
(a) प्रति वर्ष बढ़ती जाती है
(b) प्रति वर्ष घटती जाती है
(c) परिसम्पत्ति के जीवनकाल में स्थिर रहती है
(d) पहले कुछ वर्ष तक स्थिर उसके बाद घटती जाती है

See Answer

Answer:- B

9. जब मूल्य ह्रास कोष विधि का प्रयोग किया जाता है, विनियोग के विक्रय पर किसी भी लाभ-हानि को हस्तांतरित किया जाता है-
(a) मूल्य ह्रास कोष खाते में
(b) परिसम्पत्ति खाते में
(c) लाभ-हानि खाते में
(d) मूल्य ह्रास खाते में

See Answer

Answer:- A

10. सम्पत्ति की लागत अवशिष्ट मूल्य व उपयोगी जीवन काल क्रमशः 20,000 रुपये 2,000 रुपये व 3 वर्ष है। वर्ष अंकों का योग विधि (Sum of years digits method) के द्वारा पहले वर्ष में मूल्य ह्रास की क्या रकम होगी?
(a) 10,000 रुपये
(b) 6,666.66 रुपये
(c) 9,000 रुपये
(d) 6,000 रुपये

See Answer

Answer:- C

11. एक परिसम्पत्ति 5 वर्ष के एक अनुमानित जीवन-काल के साथ वर्ष अंकों का योगविधि द्वारा ह्रासित की जाती है। मूल्य ह्रास भिन्न (Fraction) के दूसरे वर्ष में हर (Denoniator) क्या है?
(a) 5
(b) 15
(c) 10
(d) 20

See Answer

Answer:- B

12. संचित मूल्य ह्रास खाते में होता है-
(a) केवल नाम शेष
(b) केवल जमा शेष
(c) नाम का जमा शेष
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

13. मूल्य ह्रास की कौन-सी विधि में परिसम्पत्ति की लागत पर ब्याज को ध्यान में रखा जाता है-
(a) वार्षिक वृत्ति विधि
(b) बीमा पॉलिसी विधि
(c) सरल रेखा विधि
(d) ह्रास कोष विधि

See Answer

Answer:- A

14. बैंक समाधान विवरण में रोकड़ बही की बाकी लेने पर अन्त में कौन सी बाकी निकलती है?
(a) रोकड़ बाकी
(b) बैंक बाकी
(c) अधिविकर्ष बाकी
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

15. रोकड़ वही को बाकी लेने पर बैंक चार्ज जोड़ा जाता है या घटाया जाता है-
(a) घटाया जाता है
(b) पहले जोड़ा जाता है फिर घटाया जाता है
(c) जोड़ा जाता है
(d) कोई लेखा नहीं किया जाता

See Answer

Answer:- A

16. बैंक बाकी लेने पर अधिविकर्ष पर ब्याज जुड़ता है या घटता है-
(a) घटाया जाता है
(b) जोड़ा जाता है
(c) दोनों किया जाता है
(d) कोई लेखा नहीं होता

See Answer

Answer:- A

17. बैंक समाधान विवरण क्यों बनाया जाता है?
(a) रोकड़ बही और पास बुक के बाकियों में अन्तर ज्ञात करने के लिए
(b) रोकड़ बही और खुदरा बही के बाकियों में अन्तर ज्ञात करने के लिए
(c) क्रय और विक्रय बही की बाकियों में अन्तर जानने के लिए
(d) क्रय वापसी और विक्रय वापसी बही की बाकियों में अन्तर ज्ञात करने के लिए

See Answer

Answer:- A

18. बैंक समाधान विवरण है-
(a) रोकड़ बही का भाग
(b) पास बुक का भाग
(c) बैंक द्वारा तैयार किया गया विवरण
(d) ग्राहक द्वारा तैयार किया गया विवरण

See Answer

Answer:- D

19. रोकड़ पुस्तक के नाम ऋणी पक्ष में दिये खातों की खतौनी की जाती है-
(a) ऋणी पक्ष
(b) धनी पक्ष
(c) ऋणी या धनी पक्ष
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

20. क्रय खाता है-
(a) व्यक्तिगत खाता
(b) सम्पत्ति खाता
(c) नाममात्र खाता
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- D

21. प्रतिज्ञा पत्र का भुगतान करता है-
(a) लिखने वाला
(b) धनराशि प्राप्त करने वाला
(c) बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

22. विनिमय-विपत्र लिखा जाता है-
(a) देनदार द्वारा
(b) लेनदार द्वारा
(c) बैंक द्वारा
(d) सभी के द्वारा

See Answer

Answer:- B

23. अधिकार-शुल्क की गणना की जाती है-
(a) दैनिक आधार पर
(b) मासिक आधार पर
(c) उत्पादन या बिक्री के आधार पर
(d) वार्षिक आधार पर

See Answer

Answer:- C

24. न्यूनतम किराया निर्धारित करने का मूल उद्देश्य है-
(a) भू-स्वामी की नियमित आय बनाए रखना
(b) भू-स्वामी की आय से कमीशन लेना
(c) मालिक की नियमित आय से ब्याज लेना
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

25. कॉपीराइट के अधिकार शुल्क की राशि निर्धारण का आधार है-
(a) कुल विक्रय
(b) कुल लागत
(c) परम्परानुसार
(d) शासकीय नियमानुसार

See Answer

Answer:- A

26. किराया क्रय पद्धति में जोखिम हस्तान्तरित होती है-
(a) अन्तिम किश्त भुगतान करने पर
(b) प्रथम किश्त भुगतान करने पर
(c) 51% मूल्य भुगतान करने पर
(d) 30% मूल्य भुगतान करने पर

See Answer

Answer:- A

27. किश्त भुगतान पद्धति में किश्त का भुगतान किया जाता है-
(a) एक बार
(b) बार-बार
(c) साप्ताहिक
(d) निश्चित समयान्तर पर

See Answer

Answer:- D

28. आश्रित शाखाओं के सम्बन्ध में लाभ ज्ञात करने की विधियाँ हैं-
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

See Answer

Answer:- C

29. आगरा शाखा ने मुख्य कार्यालय को 29-12-2000 को 1000 रु० भेजा जो मुख्य कार्यालय को 3-1-2001 कको प्राप्त हुआ। लेकिन सूचना 31-12-2000 को प्राप्त हो गई थी। H.O. की पुस्तकों में क्या प्रविष्टि होगी?
(a) Cash A/c
                    Dr.
To Agra Branch A/c
(b) Agra Branch A/c
                   Dr.
To Cash A/c
(c) Cash in transit A/c
                    Dr.
To Agra Branch A/c
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

30. ऋण पत्रों पर ब्याज को दिखाया जाता है-
(a) पूँजी खाते में
(b) आगम खाते में
(c) शुद्ध आगम खाते में
(d) सामान्य चिट्ठे में

See Answer

Answer:- C

Leave a Comment