1. सांख्यिकी शब्द के जन्मदाता है-
(a) मार्शल
(b) गाल्टन
(c) गॉटफ्राइट आकेनवाल
(d) बाउले
See Answer
Answer:- C
2. सांख्यिकी शब्द का अर्थ लिया जाता है-
(a) बहुवचन में
(b) एकवचन में
(c) एकवचन और बहुवचन में
(d) कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
3. “सांख्यिकी को उचित रूप से माध्यों का विज्ञान कहा जाता है” यह कथन है-
(a) बाउले
(b) सैक्राइस्ट
(c) सैलिगमैन
(d) बांडिगटन
See Answer
Answer:- A
4. सांख्यिकी शब्द का अर्थ है-
(a) आंकड़ों एवं सांख्यिकी विधियों दोनों से
(b) केवल आंकड़ों से
(c) केवल सांख्यिकी विधियों से
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
5. प्रकृति की दृष्टि से सांख्यिकी है-
(a) एक विज्ञान
(b) एक कला
(c) विज्ञान एवं कला दोनों
(d) न विज्ञान न कला
See Answer
Answer:- C
6. “सांख्यिकी को अनुसंधान का एक महत्वपूर्ण यन्त्र समझना चाहिए लेकिन इसकी कुछ सीमाएँ भी हैं, जिन पर काबू पाना संभव नहीं है और इसी कारण हमें सावधानी रखनी चाहिए” यह कथन किसका है-
(a) न्यूजहोम
(b) टिपेट
(c) क्राक्स्टन एवं काउडेन
(d) राबर्ट्स
See Answer
Answer:- A
7. सांख्यिकी विधियों के विकास में सबसे अधिक योगदान रहा है-
(a) अर्थशास्त्र
(b) वैज्ञानिक
(c) गणित
(d) व्यवसायी
See Answer
Answer:- C
8. सांख्यिकी अनुसंधान में सर्वप्रथम किया जाता है-
(a) तथ्यों का संग्रहण
(b) अनुसंधान का आयोजन
(c) सम्पादन
(d) विश्लेषण
See Answer
Answer:- B
9. सांख्यिकी अनुसंधान में विचार किया जाता है-
(a) अनुसंधान का उद्देश्य
(b) समस्या की परिभाषा
(c) सूचना के स्त्रोत
(d) उपर्युक्त सभी
See Answer
Answer:- D
10. वाणिज्यिक बैंक की माँग जमाओं में सम्मिलित होता है –
(a) चालू खाता
(b) बचत खाता
(c) सावधि जमा
(d) A और B दोनों
See Answer
Answer:- D
11. रिजर्व बैंक द्वारा अपनाया गया सबसे प्रभावी साख नियंत्रण का उपाय है –
(a) नकदी भंडार
(b) ऋण की सीमाओं में परिवर्तन
(c) खुले बाजार की प्रक्रिया
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
12. ‘अगतिशील मुद्रा’ का प्रतिपादन किया है-
(a) नव-प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री
(b) प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री
(c) कैम्ब्रिज अर्थशास्त्री
(d) a और c
See Answer
Answer:- D
13. मंदी और बेरोजगारी को दूर करने के मौद्रिक नीति के
अंतर्गत अपनाए गए उपाय हैं-
(a) नकदी कोष अनुपात को बढ़ाना
(b) वैधानिक तरलता अनुपात को घटाना
(c) नगदी कोष अनुपात को घटाना
(d) a और c
See Answer
Answer:- D
14. भारतीय रुपये का प्रथम बार अवमूल्यन किया गया
(a) 1948 में
(b) 1949 में
(c) 1950 में
(d) 1951 में
See Answer
Answer:- B
15. डब्ल्यू. टी. ओ. (W.T.O.) कब अस्तित्व में आया?
(a) जनवरी, 1996
(b) जनवरी, 1997
(c) जनवरी, 1999
(d) जनवरी, 1995
See Answer
Answer:- D
16. व्यापारिक बैंकों द्वारा जनित साख का नियंत्रण कौन करता है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) भारत सरकार
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) वित्त मंत्रालय
See Answer
Answer:- C
17. केन्द्रीय बैंक का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य है –
(a) सरकार का एजेन्ट
(b) नोट निर्गमन
(c) साख नियंत्रण
(d) इनमें से सभी
See Answer
Answer:- C
18. खुले बाजार की क्रियायें (Open Market Operations) निम्नलिखित में से किस नीति का अंग है?
(a) आय नीति
(b) साख नीति
(c) राजकोषीय नीति
(d) श्रम नीति
See Answer
Answer:- B
19. विश्व बैंक सामान्यतः देता है?
(a) अल्पकालिक ऋण
(b) दीर्घकालिक ऋण
(c) मध्य एवं दीर्घकालिक ऋण
(d) मध्यकालिक ऋण
See Answer
Answer:- C
20. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष की स्थापना में हुई थी।
(a) लन्दन सम्मेलन
(b) ब्रेटन वुड्स सम्मेलन
(c) रोम सम्मेलन
(d) बर्लिन सम्मेलन
See Answer
Answer:- B
21. ‘विधिग्राह्य मुद्रा’ वह मुद्रा होती है, जिसे-
(a) सामान्य जनता स्वीकार कर लेती है
(b) जिसके विरुद्ध चेक जारी किए जा सकते हैं
(c) सरकार द्वारा वैधानिक स्वीकृति दे दी जाती है
(d) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निर्गमित किया जाता है
See Answer
Answer:- C
22. “अर्थशास्त्र का जनक” किसे कहा जाता है?
(a) मार्शल
(b) रॉबिन्स
(c) एडम स्मिथ
(d) इनमें से कोई नही
See Answer
Answer:- C
23. यदि माँग वक्र दाहिनी ओर विवर्तित होती तो यह दर्शाता है-
(a) माँग में वृद्धि को
(b) माँग में कमी को
(c) पूर्ति में वृद्धि को
(d) पूर्ति में कमी को
See Answer
Answer:- A
24. ऐसी बाजार व्यवस्था जहाँ विक्रेता की संख्या कम हो,
उस बाजार का नाम है-
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) एकाधिकार
(c) अल्पाधिकार
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
25. आभास लगान की अवधारणा दी गयी-
(a) रॉबिन्सन द्वारा
(b) पीगू द्वारा
(c) मार्शल द्वारा
(d) सैम्यूल्सन द्वारा
See Answer
Answer:- C
26. ‘तरलता पसन्दगी सिद्धान्त” का प्रतिपादन किया-
(a) केने ने
(b) कार्ल मार्क्स ने
(c) जे.बी. से ने
(d) कीन्स ने
See Answer
Answer:- D
27. गिफेन वस्तुएँ क्या होती हैं?
(a) निम्न श्रेणी की वस्तुएँ
(b) सामान्य वस्तुएँ
(c) आवश्यक वस्तुएँ
(d) निम्न श्रेणी की वस्तुओं की विशेष श्रेणी
See Answer
Answer:- D
28. ब्रेटन वुड समझौते के अंतर्गत जिस संस्था का निर्माण
नहीं हुआ वह है –
(a) विश्व बैंक
(b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) संयुक्त राष्ट्र संघ
See Answer
Answer:- C
29. भारत में अधिकतम बेरोजगारी का स्वरूप है –
(a) तकनीकी
(b) चक्रिय
(c) प्रतिरोधात्मक
(d) संरचनात्मक
See Answer
Answer:- D
30. नवीन उद्योग को संरक्षण प्रदान करने की नीति का आधार है-
(a) मुक्त व्यापार
(b) निर्माण-संचालन-हस्तांतरण
(c) विशेष आर्थिक क्षेत्र
(d) शिशु उद्योग तर्क
See Answer
Answer:- D