Child Development and Pedagogy Quiz 04

1. निम्न में से कौन-सी सृजनात्मकता की विशेषता नहीं?
(a) मौलिकता
(b) उत्पादकता
(c) अपरिवर्तनशीलता
(d) नवीन ज्ञान की खोज

See Answer

Answer:- C

2. बुद्धिलब्धि संबंधी विभिन्नताओं में कौन सम्मिलित नहीं है?
(a) औसत बुद्धिमान
(b) बुद्धिमान
(c) कला में रुचि
(d) मंदबुद्धि

See Answer

Answer:- C

3. निम्नलिखित में से बौद्धिक वातावरण को प्रभावित करने वाला सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन-सा है?
(a) विद्यालय का वातावरण
(b) परिवार का वातावरण
(c) पास-पड़ोस का वातावरण
(d) सांस्कृतिक वातावरण

See Answer

Answer:- A

4. किस प्रकार के विकास से एकाग्रता तथा सृजनात्मकता का संबंध है?
(a) सामाजिक विकास
(b) नैतिक विकास
(c) बौद्धिक विकास
(d) संवेगात्मक विकास

See Answer

Answer:- C

5. बुद्धि एक तर्कसंगत चिंतन है, बुद्धि की यह परिभाषा दी-
(a) स्र्स्टन
(b) टर्मन
(c) स्पीयमैन
(d) बिने

See Answer

Answer:- C

6. 1908 में प्रथम बिनेट साइमन परीक्षण संशोधन निर्गत हुआ
(a) 1911
(b) 1912
(c) 1913
(d) 1914

See Answer

Answer:- A

7. अमेरिका में प्रथम विश्व युद्ध के दौरान व्यक्ति की बुद्धिमत्ता का परीक्षण……….. में शुरू हुआ
(a) अनुभव
(b) समूचे
(c) संयोजन
(d) समूहों

See Answer

Answer:- D

8.” व्यावहारिक बुद्धि का अर्थ है कि बुद्धि संस्कृति का उत्पाद होती है।” यह किसका कथन है?
(a) स्टेर्नबर्ग
(b) वाइगॉट्स
(c) सैलोवी
(d) मेयर

See Answer

Answer:- A

9. एक बालक जिसकी बुद्धिलब्धि 105 है उसे वर्गीकृत किया जाएगा :
(a) श्रेष्ठ बुद्धि
(b) सामान्य से अधिक बुद्धि
(c) सामान्य बुद्धि
(d) मन्द बुद्धि

See Answer

Answer:- C

10. निम्न में से कौन कथन बुद्धि के बारे में सत्य नहीं है?
(a) यह एक व्यक्ति की मानसिक क्षमता है
(b) यह सामंजस्य/अनुकूलन स्थापित करने में सहायक है
(c) यह व्यवहार की गुणवत्ता से आँकी जाती है
(d) यह स्थाई एवं अपरिवर्तनशील विशेषता है।

See Answer

Answer:- D

11. प्रायः बालकों की बुद्धि का मापन किया जाता है
(a) अ-वाचिक समूह बुद्धि परीक्षणों के द्वारा
(b) वाचिक समूह बुद्धि परीक्षणों के द्वारा
(c) अ-वाचिक व्यक्तिगत बुद्धि परीक्षणों के द्वारा
(d) वाचिक व्यक्तिगत बुद्धि परीक्षणों के द्वारा।

See Answer

Answer:- A

12. निम्न में से कौन बुद्धि परीक्षणों के दुरुपयोग का संकेत देता है?
(a) उन्नति के लिये मापन में सहायक
(b) बुद्धि लब्धि का लेबल बालकों पर लगा कर अध्यापक अपनी अकुशलता को छिपाते हैं
(c) बालकों को वर्गीकृत करने में
(d) अधिगम प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिये।

See Answer

Answer:- B

13. यदि एक बच्चे की मानसिक आयु 5 वर्ष तथा वास्तविक आयु 4 वर्ष है तो उस बच्चे की IQ होती है
(a) 125
(b) 80
(c) 120
(d) 100

See Answer

Answer:- A

14.” बुद्धि पर वंशानुक्रम का प्रभाव होता है।” किसने कहा है?
(a) गैसल
(b) गाल्टन
(c) टर्मन

(d) डॉ. माथुर

See Answer

Answer:- C

15. मनुष्य का व्यवहार मुख्यतः किससे प्रेरित होता है?
(a) कौशल
(b) अभिक्षमता
(c) अभिवृत्ति

(d) बुद्धि

See Answer

Answer:- D

16. एक जुड़वाँ भाइयों में से एक को सामाजिक-आर्थिक रूप से धनाढ्य परिवार द्वारा गोद लिया जाता है और दूसरे को एक निर्धन परिवार द्वारा। एक वर्ष के बाद उनके बुद्धि-लब्धांक के बारे में निम्नलिखित में से क्या अवलोकित होने की सर्वाधिक सम्भावना है?
(a) धनी सामाजिक-आर्थिक परिवार वाले लड़के की अपेक्षा निर्धन परिवार वाला लड़का अधिक अंक प्राप्त करेगा
(b) सामाजिक-आर्थिक स्तर बुद्धि लब्धांक को प्रभावित नहीं करता
(c) निर्धन परविार वाले लड़के की अपेक्षा धनी सामाजिक-आर्थिक परिवार वाला लड़का अधिक अंक प्राप्त करेगा
(d) दोनों समान रूप से अंक प्राप्त करेंगे

See Answer

Answer:- B

17. बुद्धि लब्धांक सामान्यतः……. रूप से शैक्षणिक निष्पादन से सम्बन्धित होती है।
(a) मध्यम
(b) कम-से-कम
(c) पूर्ण
(d) उच्च

See Answer

Answer:- D

18. बुद्धि है-
(a) सामर्थों का एक समुच्चय
(b) एक अकेला और जाती विचार
(c) दूसरे को अनुकरण करने की योग्यता
(d) एक विशिष्ट योग्यता

See Answer

Answer:- A

19. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) लड़के अधिक बुद्धिमान होते हैं
(b) लड़कियाँ अधिक बुद्धिमान होती हैं
(c) बुद्धि का लिंग के साथ संबंध नहीं है
(d) सामान्यतः लड़के, लड़कियों से अधिक बुद्धिमान होते हैं

See Answer

Answer:- C

20. अधिकांश व्यक्तियों की बुद्धि औसत होती है, बहुत कम लोग प्रतिभा-संपन्न होते हैं और बहुत कम व्यक्ति मंद बुद्धि के होते हैं। यह कथन…… के प्रतिस्थापित सिद्धांत पर आधारित है।
(a) बुद्धि और जातीय विभिन्नताओं
(b) बुद्धि के वितरण
(c) बुद्धि की वृद्धि
(d) बुद्धि और लैंगिक विभिन्नताओं

See Answer

Answer:- B

21. एक बालक की मानसिक आयु 12 वर्ष और शारीरिक आयु 10 वर्ष है। उसका बुद्धिलब्धांक होगा-
(a) 120
(b) 100
(c) 22
(d) 83

See Answer

Answer:- A

22. बुद्धि लब्धि मापने के जन्मदाता हैं
(a) स्टर्न
(b) बिने
(c) टरमैन

(d) उपरोक्त में कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

23. जड़ बुद्धि वाले बालक का IQ (बुद्धि लब्धि) कितना होता है?
(a) 111-120
(b) 91-110
(c) 71-80
(d) 71 से कम

See Answer

Answer:- D

24. 16 वर्षीय बच्चा बुद्धि लब्धि परीक्षण में 75 अंक प्राप्त करता है। उसकी मानसिक आयु वर्ष…. होगी।
(a) 15
(b) 12
(c) 8
(d) 14

See Answer

Answer:- B

25. मनोवैज्ञानिकों के अनुसार बुद्धि
(a) सीखने की क्षमता है
(b) अमूर्त चिन्तन की योग्यता है
(c) या तो
(a) a या (b)
(d) (a) और (b)

See Answer

Answer:- D

26. चेस तथा कार्ड को निम्न में किसमें वर्गीकृत किया जा सकता है
(a) लड़ाई वाले खेल
(b) बौद्धिक खेल
(c) प्रायोगिक खेल

(d) गतिमान खेल

See Answer

Answer:- B

27. बुद्धिलब्धि के सम्बन्ध में क्या सत्य है?
(a) बौद्धिक आयु में व्युत्क्रमी सम्बन्धित
(b) कालानुक्रमिक आयु से प्रत्यक्षतः सम्बन्धित
(c) कालानुक्रमिक आयु से व्युत्क्रमी सम्बन्धित
(d) बौद्धिक तथा कालानुक्रमिक आयु दोनों से प्रत्यक्षतः सम्बन्धित

See Answer

Answer:- C

28. बिने-साइमन परीक्षण द्वारा मापन किया जाता है
(a) सामान्य बुद्धि का
(b) विशिष्ट बुद्धि का
(c) अभिवृद्धि का
(d) अभिक्षमता का

See Answer

Answer:- B

29. मानसिक आयु के प्रत्यय का सर्वप्रथम प्रयोग किया
(a) थॉर्नडाइक
(b) गिल्फर्ड
(c) स्पीयरमैन
(d) बिने-साइमन

See Answer

Answer:- D

30. औसत बुद्धि वाले बालकों की बुद्धि लब्धि (I.Q.) ……. के बीच होगी।
(a) 50-59
(b) 70-89
(c) 90-109
(d) 110-129

See Answer

Answer:- C

1 thought on “Child Development and Pedagogy Quiz 04”

Leave a Comment