1. रवि कतार के आरंभ से छठे स्थान पर है तथा रवि और हरि के बीच 3 व्यक्ति हैं। हरि, रवि के बाद खड़ा है। यदि कतार से प्रथम दो व्यक्तियों को हटा दिया जाता है तो कतार के आरंभ से हरि का स्थान कौन-सा होगा?
(a) 8
(b) 10
(c) 14
(d) 12
Reasoning Hindi
Ranking Reasoning Practice Quiz 02
1. P का भार Q का दोगुना है। Q का भार R का आधा है। R का भार T का 3 गुना है। का भार S का आधा है। T का भार P, Q, R तथा S में से कितने व्यक्तियों से अधिक है?
(a) 1
(b) 0
(c) 3
(d) 4
Ranking Reasoning Practice Quiz 01
1. प्रियंका एक कक्षा में नीचे से 6वें तथा ऊपर से 27वें स्थान पर है। कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 31
(b) 32
(c) 33
(d) 34
Reasoning Calendar MCQ Quiz 03
1. आज शुक्रवार है। 40 दिनों के बाद कौन-सा दिन होगा?
(a) गुरुवार
(b) बुधवार
(c) सोमवार
(d) मंगलवार
Similarity Reasoning MCQ 03
सदृश्यता परिक्षण महत्वपूर्ण प्रश्न
1. कपास : सफेद :: कोयला 😕
(a) Fire
(b) Mine
(c) Wood
(d) Black
SSC CGL 2018
Reasoning Coding-Decoding Hindi Quiz 02
1. किसी सांकेतिक भाषा में TWINKLE को SVHOJKD लिखा जाता है तो FILTERS को उसी सांकेतिक भाषा में क्या लिखा जाएगा?
(A) EGKUDQR
(B) GJMSFST
(C) EHKUDQR
(D) EHKSDQR
(E) इनमें से कोई नहीं
Similarity Reasoning MCQ 02
सदृश्यता & समरूपता & Similarity Reasoning
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द\अक्षरों\संख्या युग्म को चुनिए।
1. ऊर्जा : वाट::?::?
(a) दाब : न्यूटन
(b) बल : पास्कल
(c) प्रतिरोध : ओम
(d) कार्य : जूल
SSC CGL 2019
Reasoning Puzzle Questions Quiz 02
निर्देश (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्याानपूर्वक से पढ़िए एवं दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए
एक आदमी के 6 लड़के G, H, I, J, K, L है। प्रत्येक अलग अलग व्यवसाय जैसे क्रिकेटर, ड्राइवर, पाइलट, अकाउंटेंट, सेल्समैन और वकील है। आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम है। वे चार अलग-अलग शहरों में रहते हैं। उनमें से तीन विवाहित है।
J जो मुम्बई में रहता है वह वकील हैं। जो क्रिकेटर है वह अविवाहित है। उनमें से दो कोलकाता में रहते है जो पाइलट और अकाउंटेंट है। जो दो लोग मुम्बई में रहते है उनमें से एक विवाहित है। दो अविवाहित लोग कोलकाता और दिल्ली में रहते है। ड्राइवर का केवल एक पुत्र है। सेल्समैन चेन्नई में रहता है। K जो अकाउंटेंट है विवाहित भी है। L और G क्रमशः मुम्बई और दिल्ली में रहते हैं। H अविवाहित पाइलट है।
1. निम्न में से कौन सा सत्य है?
(A) 1- चेन्नई विवाहित – सेल्समैन
(B) G- दिल्ली विवाहित ड्राइवर
(C) Hचेन्नई अविवाहित पाइलट
(D) L – मुम्बई अविवाहित क्रिकेटर
(E) इनमें से कोई नहीं
Reasoning Puzzle Questions Quiz 01
निर्देश (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक से पढ़िए एवं दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए
सात मित्र T, U, V, W, X, Y, Z SSC CGL परीक्षा के लिए विभिन्न तिथियों में जैसे 5, 6, 12, 13, 19, 25 और 26 को शामिल होते हैं लेकिन आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम। इनमें से सभी अलग-अलग शहरों जैसे दिल्ली, कानपुर, पटना, अम्बाला, रांची, अमृत ओर कोलकाता में रहते हैं लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम।
वह जो दिल्ली में रहता है 25 तारीख को परीक्षा में शामिल होता है। Z कानपुर में रहता है और 12 तारीख को परीक्षा में शामिल होता है। U, X से तुरन्त पहले परीक्षा में शामिल होता है। U, Z के बाद किसी दिन परीक्षा में शामिल नहीं होता है। जो कोलकाता में रहता है, वह 19 दिसम्बर या उससे पहले परीक्षा में शामिल नहीं होता है। वह जो पटना में रहता है, V के तुरन्त बाद परीक्षा में शामिल होता है। X रांची में नहीं रहता। जो अमृतसर में रहता है, वह Z के तुरन्त पहले या तुरन्त बाद परीक्षा में शामिल नहीं होता है। Y न तो 6 दिसम्बर को परीक्षा में शामिल होता है और न ही पटना में रहता है। W, T के पहले किसी दिन परीक्षा में शामिल होता है।
1. U किस दिन परीक्षा में शामिल होता है?
(A) 12 दिसम्बर
(B) 5 दिसम्बर
(C) 6 दिसम्बर
(D) 25 दिसम्बर
(E) इनमें से कोई नहीं