हिंदी गद्यांश महत्वपूर्ण क्विज 01

निर्देश (1-3): अनुच्छेद पढ़कर, दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए

वर्ष 2050 तक विश्व की जनसंख्या 10 अरब हो जाएगी। इस आबादी को भोजन उपलब्ध कराने के लिए खाद्य पदार्थों का उत्पादन दोगुना करना होगा। चूँकि जमीन और प्राकृतिक संसाधन सीमित है,

इसलिए कृषि की नवीन तकनीकों का विकास और इस्तेमाल करना होगा। एयरोपोनिक्स खेती की वह तकनीक है, जिसमें कोहरे और वायुयुक्त वातावरण में पौधे उगाए जाते हैं। उन्हें मिट्टी, पानी और सूरज की रोशनी की जरूरत नहीं होती। अमेरिका स्थित न्यू जर्सी में एयरोपोनिक्स हेतु विश्व का सबसे बड़ा कृत्रिम फार्म बनाया गया है, जहाँ मिट्टी, पानी और सूरज की रोशनी के बिना सब्जियाँ उगाई जा रही है। न्यू जर्सी का यह फार्म वहाँ स्थित नेवार्क शहर की खाली पड़ी एक स्टील मिल में बनाया गया है, जहाँ मिट्टी के स्थान पर पुनः इस्तेमाल योग्य कपड़े का उपयोग किया गया है। पौधे एलईडी की रोशनी में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कर भोजन बनाते हैं। उन्हें पानी की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इस खेती में उर्वरकों और कीटनाशकों का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं किया जाता है। यहाँ उत्पादित सब्जियों के पोषक तत्वों का ह्रास नहीं होता है और उनका स्वाद भी बना रहता है। उक्त फार्म की उत्पादकता पारंपरिक खेती की तुलना में 70 गुना अधिक है, जहाँ 250 किस्म की सब्जियों की खेती की जा रही है। इस फार्म में प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये की – सब्जियों का उत्पादन हो रहा है। यहाँ सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिला हुआ है।

1. वर्ष 2050 तक विश्व की जनसंख्या लगभग कितनी हो जाएगी?
(A) 10 खरब
(B) 10 करोड़
(C) 10 अरब
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- C

Read more

हिंदी वर्णमाला MCQ Practice Quiz 03

1. वर्णमाला किसे कहते हैं?
UP Police Const. 28/08/2024 Shift-II

(a) स्वरों को
(b) वर्णों के व्यवस्थित समूह को
(c) व्यंजनों के समूह को
(d) वर्षों के उच्चारण स्थान को

See Answer

Answer:- B

Read more

हिंदी भाषा का विकास, उपभाषा एवं बोलियाँ Quiz 01

भाषा का विकास, उपभाषा एवं बोलियाँ

हिंदी भाषा का विकास, उपभाषा एवं बोलियाँ Quiz 01 – Exam Test Hub


1. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा पश्चिमी हिन्दी से संबंध रखती है?
UP Police Const. 17/02/2024 Shift-I

(a) अवधी
(b) बाँगरू
(c) भोजपुरी
(d) राजस्थानी

See Answer

Answer:- B

Read more