1. निम्न में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
(a) रामधारी सिंह दिनकर ने एक अच्छा कवि है।
(b) अच्छे साहित्यिकार का कार्य समाज के मुद्दों को उजागर करना भी होता है।
(c) एक अच्छा राजनेता को कुर्सी का मोह नहीं होता है।
(d) अमिताभ का एक अच्छा अभिनेता है।
Hindi
वाक्यांश के लिए एक शब्द हिंदी Quiz 2
1. ‘जो दिखाई न दे’ इस शब्द समूह के लिए एक शब्द बताइए।
(a) अदृश्य
(b) निष्प्राण
(c) अमर
(d) नेत्रहीन
वाक्यांश के लिए एक शब्द हिंदी Quiz 1
1. ‘पूर्व और उत्तर के बीच की दिशा’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) ईशान
(b) वायव्य
(c) आग्नेय
(d) नैऋत्य
हिंदी के महत्वपूर्ण अभ्यास Quiz 03
1. किस विकल्प में निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(a) मैं आप ही चहा जाऊंगा।
(b) श्याम अपना खाना खुद बना लेता है।
(c) मैं यह कार्य पने आप कर लूँगा।
(d) आप कहेंगे तो ही बैठूंगा।
हिंदी के महत्वपूर्ण अभ्यास Quiz 02
1. किस विकल्प में सही संधि-कार्य नहीं हुआ है ?
(a) वाक् + हरि = वाग्घरि
(b) षट् + भुजा = षड्भुजा
(c) षट् + रस = षट्रस
(d) महत् + अर्थ = महदर्थ
हिंदी के महत्वपूर्ण अभ्यास Quiz 01
1. “जिन ध्वनि-चिह्नों द्वारा मनुष्य परस्पर विचार-विनिमय करता है, उनको समष्टि रूप से भाषा कहते हैं।” भाषा की उपर्युक्त परिभाषा किस विद्वान ने दी है ?
(a) डॉ० मंगलदेव शास्त्री ने
(b) बाबूराम सक्सेना ने
(c) सुकुमार सेन ने
(d) डॉ० भोलानाथ तिवारी ने
अनेकार्थी शब्द Practice Quiz 02
1. ‘अमित-अमीत’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है-
UP Police Const. 25/08/2024 Shift-II
(a) शत्रु-मित्र
(b) पर्याप्त-अधिक
(c) अधिक-न्यून
(d) बहुत-शत्रु
अनेकार्थी शब्द Practice Quiz 01
1. किस विकल्प में शब्द श्रुतिसम-भिन्नार्थक का सही अर्थ-भेद है?
UP Police Const. 17/02/2024 Shift-I
(a) प्रकृत – प्राकृत= एक भाषा – यथार्थ
(b) व्रण – वर्ण= रंग – घाव
(c) शशधर- शशिधर = चाँद- शिव
(d) विष – विस = धन – जहर
विलोम शब्द Practice Quiz 02
1. ‘परोक्ष’ का विलोम शब्द है-
UP Police Const. 17/02/2024 Shift-I
(a) द्रष्टव्य
(b) अपरोक्ष
(c) स्थूल
(d) प्रत्यक्ष
विलोम शब्द Practice Quiz 01
1. ‘इहलोक’ का विलोम शब्द है-
(a) अनिष्ट
(b) उत्कर्ष
(c) प्रत्यय
(d) परलोक