1. निम्नलिखित में से किस अलंकार में समान धर्म का होना अनिवार्य है?
(a) यमक
(b) उत्प्रेक्षा
(c)उपमा
(d) श्लेष
Hindi
क्रिया, काल एवं वाच्य प्रैक्टिस Quiz 03
1. ‘वह अपने तिरस्कार को…..।’ संदिग्ध भूत काल की क्रिया का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें-
(a) भूल चुका है
(b) भूल चुका होगा
(c) भूल चुका था
(d) भूल चुका होता
क्रिया, काल एवं वाच्य प्रैक्टिस Quiz 02
Welcome to the Hindi Exam Test Hub!
1. ‘वह खा रहा था’ में ‘खा रहा था’ कौन-सा काल है?
(a) सामान्य भूत
(b) अपूर्ण भूत
(c) संदिग्ध भूत
(d) पूर्ण भूत
क्रिया, काल एवं वाच्य Quiz 01
1. ‘राधा ने पायल से चिट्ठी लिखवाई।’ इस वाक्य में कौन-सी क्रिया है? हिंदी
(a) प्रेरणार्थक क्रिया
(b) संयुक्त क्रिया
(c) नामधातु क्रिया
(d) पूर्वकालिक क्रिया
लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाये एवं पुरस्कार Quiz 03
1. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि ‘सत्यार्थ प्रकाश’ के लेखक का नाम क्या है?
(a) दयानन्द सरस्वती
(b) भवभूति
(c) अरबिंदो घोष
(d) हर्षवर्धन
हिंदी की लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाये एवं पुरस्कार
लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाये एवं पुरस्कार Quiz 02
लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाये एवं पुरस्कार
1. ‘कामायनी’ के रचनाकार हैं-
(a) सुमित्रानन्दन पंत
(b) महादेवी वर्मा
(c) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(d) जयशंकर प्रसाद
लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाये एवं पुरस्कार Quiz 01
1. ‘मानसरोवर’ किसकी रचनाओं का संकलन है?
(a) रामचंद्र शुक्ल
(b) महादेवी वर्मा
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) प्रेमचंद
वाक्य शुद्धि एवं शुद्ध – अशुद्ध वर्तनी हिंदी Quiz 03
1. क्रम की दृष्टि से कौन-सा वाक्य सही है?
(a) खाई रोटी मैंने।
(b) मैंने रोटी खाई।
(c) रोटी मैंने खाई।
(d) नाव में नदी है।
वाक्य शुद्धि एवं शुद्ध – अशुद्ध वर्तनी हिंदी Quiz 02
1. निम्नलिखित में से किस विकल्प में शुद्ध वाक्य है?
(a) वह ऑफिस में बैठा मेरी प्रतीक्षा कर रहा है।
(b) दीन-दुर्बलों को प्यार करना मानवता है।
(c) दस बजने को पंद्रह मिनट हैं।
(d) लड़के अध्यापक को प्रश्न पूछते हैं।