राष्ट्रीय आंदोलन और संवैधानिक विकास
1. नेहरू समिति रिपोर्ट में निम्नलिखित में से कौन एक संस्तुति नहीं की गई थी?
(a) भारत अन्य अधिराज्यों की तरह माना जाना चाहिए।
(b) केंद्र में मुस्लिमों के लिए सीटें आरक्षित नहीं होंगी।
(c) संसद द्विसदनात्मक हो।
(d) सिंध एक मुस्लिम बहुल प्रांत होगा।