Biology Special Competition Exam Quiz 04

जीव विज्ञान विशेष प्रतियोगिता परीक्षा प्रश्नोत्तरी

1.डॉल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं-
(a) मत्स्य में
(b) उभयचर में
(c) सरीसृप में
(d) स्तनी में

See Answer

Answer:- D

2. लहसुन की अभिलाक्षणिक गंघ का कारण है-
(a) क्लोरो यौगिक
(b) सल्फर यौगिक
(c) फ्लुओरीन यौगिक
(d) एसीटिक अम्ल

See Answer

Answer:- B

3. जल की अधिकतम मात्रा जिसकी पौधों को आवश्यकता होती है वह उसे अवशोषण निम्न के माध्यम से करते हैं:
(a) भ्रूणीय जोन से
(b) बढ़त बिन्दु से
(c) दीर्धीकरण जोन से
(d) जड़ों के बालों से

See Answer

Answer:- D

4. प्याजों के छिलके उतारने पर आंसू आते हैं, क्योंकि प्याज निष्कासित करते हैं-
(a) सल्फोनिक अम्ल
(b) सल्फेनिक अम्ल
(c) ऐमीनो अम्ल
(d) कार्बोलिक अम्ल

See Answer

Answer:- B

5. निम्नलिखित में से सील किस (Seal) जाति का है?
(a) मछली
(b) पक्षी
(c) सरीसृप
(d) स्तनपायी

See Answer

Answer:- D

6. पौधे के कौन से भाग से हल्दी प्राप्त होती है-
(a) जड
(b) फल
(c) पुष्प
(d) तना

See Answer

Answer:- D

7. पपीते में पीले रंग का कारण है-
(a) पपेन
(b) लाइकोपिन
(c) कैरिकाजैन्धिन
(d) कैरोटीन

See Answer

Answer:- C

8. यीस्ट (Yeast) और मशरुम (Mushrooms) –
(a) शैवाल (Algaea)
(b) नग्नबीजी (विकृत बीज) (Gymnosperm)
(c) फफूंद (Fungi)
(d) गांठदार जड़े (Tuberous Roots)

See Answer

Answer:- C

9. जीवन-चक्र की दृष्टि से, पौधे का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग है-
(a) पुष्प
(b) पत्ती
(c) तना
(d) जड़

See Answer

Answer:- A

10. एम्फीबिया (Amphibia) बताता है-
(a) बहुत तेजी से चलने वाली नावों को
(b) केवल जल में ही रह सकने वाले पशुओं को
(c) केवल स्थल पर ही रह सकने वाले पशुओं को
(d) जल एवं स्थल दोनों पर ही रह सकने वाले पशुओं को

See Answer

Answer:- D

11. हल्दी के पौधे का खाने लायक हिस्सा कौन-सा है?
(a) जड़
(b) प्रकन्द
(c) फल
(d) केंद

See Answer

Answer:- B

12. हाइड्रोफाइट कहते हैं-
(a) एक सामुद्रिक जानवर को
(b) एक जलीय पौधे को
(c) एक पौधीय रोग को
(d) एक जड़रहित पौधो को

See Answer

Answer:- B

13. ‘द्विनाम पद्धति’ के प्रतिपादक हैं-
(a) लीनियस
(b) थियोफ्रेस्टस
(c) इचिन्सन
(d) एग्लर

See Answer

Answer:- A

14. मिर्च की तीक्ष्णता का कारण है-
(a) लाइकोपिन की उपस्थिति
(b) कैप्सैइसिन की उपस्थिति
(c) कैरोटीन की उपस्थिति
(d) ऐन्थोसायनिन की उपस्थिति

See Answer

Answer:- B

15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कपि नहीं है?
(a) गिबन
(b) गोरिल्ला
(c) लंगूर
(d) ओरंग उटान

See Answer

Answer:- C

16. फलों का वह प्रकार जिसमें लीची को रखा जा सकता है, वह है
(a) खूप
(b) हेस्परिडियम
(c) नट
(d) एकबीजी बेरी

See Answer

Answer:- A

17. निम्न में से किसका सही सुमेल नहीं है-
(a) स्वजीवी उत्पादक
(b) परोपजीवी उपभोक्ता
(c) मृतोपजीवी विबन्धक
(d) तृणभक्षी गौण उपभोक्ता

See Answer

Answer:- D

18. मानव-सदृश लघुतम कपि है-
(a) गिबन
(b) चिम्पैंजी
(c) गोरिला
(d) ओरंग उटान

See Answer

Answer:- A

19. खमीर एक उदाहरण है-
(a) जीवाणु का
(b) कवक का
(c) विषाणु का
(d) शैवाल का

See Answer

Answer:- B

20. रेशम का कीड़ा (Silk Worm) अपने जीवन-चक्र के किस चरण में वाणिज्यिक तंतु (Fiber of Commerce) पैदा करता है-
(a) अण्डा (Egg)
(b) डिंभक (Larva)
(c) कोशित (Pupa)
(d) पूर्ण कीट (Imago)

See Answer

Answer:- C

21. यदि किसी उभयलिंगी पुष्प में, पुमंग और जायांग अलग-अलग समय पर परिपक्व होते हैं, तो इस तथ्य को कहते हैं-
(a) भिन्नकालपक्वता
(b) स्वअनिषेच्य उभलिंगता (हार्कोगेमी)
(c) विषमयुग्मन
(d) एक-संगमनी

See Answer

Answer:- A

22. प्रथम पोषक स्तर के अंतर्गत आते हैं-
(a) शाकाहारी जंतु
(b) मांसाहारी जंतु
(c) सर्वभक्षी जंतु
(d) हरित पादप

See Answer

Answer:- D

23. ऑक्टोपस-
(a) एक संधिपाद है
(b) शूलचर्मी है
(c) एक हेमीकॉर्ड है
(d) एक मृदुकवची (मोलस्क) है

See Answer

Answer:- D

24. रेशम कीट जिन पर पनपता है, वे हैं-
(a) रीठे की पत्तियां
(b) वेडू की पत्तियां
(c) आड़ की पत्तियां
(d) शहतूत की पत्तियां

See Answer

Answer:- D

25. निम्न अधोभूमि उत्पादित सब्जियों में से कौन-सी एक रूपान्तरित जड़ है?
(a) आलू
(b) शकरकन्द
(c) बन्डा
(d) जिमीकन्द

See Answer

Answer:- B

26. कपास का प्रमुख घटक है-
(a) प्रोटीन
(b) वसीय अम्ल
(c) सैलुलोस
(d) ग्लीसरीन

See Answer

Answer:- C

27. आर्किबैक्टीरिया के एक समूह को उत्पादन के लिए उपयोग में लाया जाता है-
(a) एथेन के
(b) मेथेन के
(c) अम्ल के
(d) एल्कोहल के

See Answer

Answer:- B

28. सबसे बड़ा अकशेरुकी है-
(a) ऑक्टोपस
(b) स्कविड
(c) कोरल
(d) जेलीफिश

See Answer

Answer:- B

29. मलेरिया रोग की प्रभावी औषधि कुनैन का निष्कर्षण किया जाता है-
(a) सिनेमन की छाल से
(b) सिनकोना की छाल से
(c) तुलसी की पत्तियों से
(d) कत्थ-वृक्ष की छाल से

See Answer

Answer:- B

30. मछलियों में सामान्यतः श्वसन होता है-
(a) त्वचा द्वारा
(b) नाक द्वारा
(c) गलफड़ों द्वारा
(d) फिन्स द्वारा

See Answer

Answer:- C

Leave a Comment