1. निम्न में से कौन एक वास्तविक मीन (मछली) है?
(a) रजत मीन
(b) क्रे फिश
(c) जेली फीश
(d) कैट फिश
See Answer
Answer:- D
2. निम्न रेशों में से कौन पौधे के तने का उत्पाद नहीं है-
(a) सन
(b) पटसन
(c) जूट
(d) कपास
See Answer
Answer:- D
3. निम्नलिखित में कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a) अदर क – राइजोम
(b) केसर – बीज
(c) अफीम – अफीम की डूडी
(d) सन – तना
See Answer
Answer:- B
4. निम्न में से कौन-सी वास्तविक रूप से मछली है?
(a) स्टारफिश
(b) जैलीफिश
(c) डागफिश
(d) समुद्री घोड़ा
See Answer
Answer:- D
5. सूक्ष्म जीवाणु (बैक्टीरिया) के बारे में कौन-सा कथन सत्य है-
(a) ये जीवित व मृत की सीमा रेखा पर होते हैं।
(b) ये वनस्पति व जानवर की सीमा रेखा पर होते हैं।
(c) ये फूल देने वाली व फूल न देने वाली वनस्पति की सीमा रेखा पर होते हैं।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
See Answer
Answer:- D
6. केसर होता है सूखा मिश्रण-
(a) पत्ती और तना का
(b) पंखडियों और जड़ों का
(c) फूल के बीज बनाने वाले भागों का
(d) बीज और कलियों का
See Answer
Answer:- C
7. सबसे बड़ा स्तनपायी कौन-सा है?
(a) व्हेल
(b) अफ्रीकी हाथी
(c) दरियाई घोड़ा
(d) ध्रुवीय भालू
See Answer
Answer:- A
8. चट्टान पर उगने वाले पादप कहलाते हैं:
(a) अधिपादपीय
(b) तवणोद्भिद
(c) मरुद्भिद
(d) शैलोद्भिद
See Answer
Answer:- D
9. लेग हीमोग्लोबिन पाई जाती है:
(a) मानव रुधिर में
(b) खरगोश रुधिर में
(c) लेग्यूम मूल-ग्रंथियों में
(d) मुर्गे के रुधिर में
See Answer
Answer:- C
10. निम्न में से कौन-सा स्तनपायी है?
(a) शार्क
(b) स्कविड
(c) ऑक्टोपस
(d) व्हेल
See Answer
Answer:- D
11. नीचे दिए पौधों और उनके खाद्य भाग के युग्मों में कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) अदरक – प्रकद
(b) प्याज – मांसल पर्ण
(c) आलू – मूल
(d) नारियल – भ्रूणपोष
See Answer
Answer:- C
12. मरुभूमि के पादप अधिकतर होते हैं-
(a) वीवीपरस
(b) मासल
(c) शाकीय
(d) विषमपर्णी
See Answer
Answer:- B
13. निम्न प्रजातियों में से कौन-सी दांत वाली व्हेलों में विशालतम है?
(a) फिनबैक व्हेल
(b) ब्लू व्हेल
(c) स्पर्म व्हेल
(d) हम्पबैक व्हेल
See Answer
Answer:- C
14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कीटाहारी पादप है?
(a) पैशन पलावर पादप
(b) घटपर्णी
(c) रात की रानी (नाइट क्वीन)
(d) पलेम ऑफ दी फारेस्ट
See Answer
Answer:- B
15.निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
कथन (A): मरुस्थलीय पौधों के जड़-तंत्र काफी लम्बे होते हैं।
कारण (R): मृदा का उच्च तापमान जड़ विकास को प्रोत्साहित करता है। उपर्युक्त के संदर्भ में, निम्न में से कौन-सा एक सही उत्तर है-
कूट:
(a) A तथा R दोनों सही हैं और R. A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R. A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है परंतु R गलत है।
(d) A गलत है परंतु र सही है।
See Answer
Answer:- C
16. निम्नलिखित में से कौन अण्डे देता है और सीधे बच्चे नहीं देता?
(a) एकिड़ना
(b) कंगारू
(c) सेही
(d) व्हेल
See Answer
Answer:- A
17. उड़ने वाला स्तनपायी है:
(a) जगुआर
(b) शुतुरमुर्ग
(c) पैकिलन
(d) चमगादड़
See Answer
Answer:- D
18. निम्न में से कौन-सा एक फल है-
(a) आलू
(b) मूली
(c) भिण्डी
(d) शकरकंद
See Answer
Answer:- C
19. मछलियों में सामान्यतः श्वसन होता है-
(a) त्वचा द्वारा
(b) नाक द्वारा
(c) गलफड़ों द्वारा
(d) फिन्स द्वारा
See Answer
Answer:- C
20. घटपर्णी के निम्नलिखित भागों में से कौन-सा एक, घट में रूपान्तरित होता है?
(a) स्तम्भ
(b) पत्ता
(c) अनुपर्ण
(d) पर्णवृत
See Answer
Answer:- B
21. निम्नलिखित उड़ने वाले जीवों में से कौन-सा पक्षी वर्ग में नहीं आता?
(a) चमगादड़
(b) कौवा
(c) चील
(d) तोता
See Answer
Answer:- A
22. पादप कली है-
(a) एक भ्रूणीय टहनी
(b) एक भ्रूणीय पत्ती
(c) एक भ्रूणपोष
(d) एक बीज
See Answer
Answer:- A
23. पौधे, जो नमक-युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं?
(a) जिरोफाइट
(b) हाइड्रोफाइट
(d) सक्यूलेंट
(c) हैलोफाइट
See Answer
Answer:- C
24. सेब के फल में लाली का कारण है-
(a) एन्थोसायनिन
(b) लाइकोपीन
(c) कैरोटीन
(d) जन्थोफिल
See Answer
Answer:- A
25. निम्नलिखित में से कौन सही रूप में सुमेलित नहीं है?
(a) यीस्ट – किण्वन
(b) कैसीन – दुग्ध प्रोटीन
(c) एलोवेरा – आवृतबीजी
(d) घटपर्णी – परजीवी आवृतबीजी
See Answer
Answer:- D
26. निम्नलिखित जंतुओं पर विचार कीजिएः
(i) समुद्री गाय
(ii) समुद्री घोड़ा
(iii) समुद्री सिंह
उपर्युक्त में से कौन-सा/से स्तनधारी है/है?
(a) केवल (i)
(b) केवल (i) और (iii)
(c) केवल (ii) और (iii)
(d) (i), (ii) और (iii)
See Answer
Answer:- B
27. कॉर्क निम्नलिखित में से किस पेड़ से प्राप्त होता है?
(a) डलबर्जिया
(b) सेडरस
(c) क्वैर्कस
(d) आर्जीमोन
See Answer
Answer:- C
28. एपिफाइट्स वे पौधे हैं जो अन्य पौधों पर निर्भर है:
(a) भोजन के लिए
(b) यांत्रिक अवलंब के लिए
(c) छाया के लिए
(d) जल के लिए
See Answer
Answer:- B
29. टमाटर में लाल रंग का कारण है-
(a) कैप्सेसिन
(b) लाइकोपीन
(c) जैन्थोफिल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
30. निपेंथिस खासियाना (घटपर्णी) नामक दुर्लभ एवं आपातीय पौधा पाया जाता है-
(a) हिमाचल प्रदेश में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) मेघालय में
(d) उत्तर प्रदेश में
See Answer
Answer:- C