1. निम्नलिखित युद्धों को नीचे दिए गए कूट के आधार पर कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए-
1. धरमत
2. बहादुरपुर
3. खजुआ
4. सामूगढ़
कूट :
(a) 1,2,3,4
(b) 2,4,1,3
(c) 4, 2, 3, 1
(d) 2,1,4,3
See Answer
Answer:- D
2. निम्नलिखित में से किस मध्यकालीन शासक ने ‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली’ प्रारम्भ की थी?
(a) अलाउद्दीन खिलजी ने
(b) बलबन ने
(c) फिरोज शाह तुगलक ने
(d) मुहम्मद बिन तुगलक ने
See Answer
Answer:- A
3. भारतीय दर्शन की प्रारम्भिक शाखा कौन है-
(a) सांख्य
(b) मीमांसा
(c) वैशेषिक
(d) चार्वाक
See Answer
Answer:- A
4. द्वितीय बौद्ध समिति का आयोजन कहाँ हुआ था?
(a) राजगृह में
(b) वैशाली में
(c) पाटलिपुत्र में
(d) काशी (वाराणसी) में
See Answer
Answer:- B
5. चन्हूदड़ों के उत्खनन का निर्देशन किया था
(a) जॉन मार्शल ने
(b) जे.एच. मैके ने
(c) आर.ई.एम. व्हीलर ने
(d) ऑरेल स्टाइन ने
See Answer
Answer:- B
6. 1935 के भारत सरकारbअधिनियम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1.अधिनियम के अनुसार, गवर्नर के प्रान्तों में द्वैधशासन का उन्मूलन कर दिया गया तथा प्रान्तीय स्वायत्तता आरंभ की गई।
2. समस्त प्रान्तीय विधान-मंडल केवल एक सदन के थे, जिसको विधान सभा कहते थे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
See Answer
Answer:- A
7. फारवर्ड ब्लाक के संस्थापक थे-
(a) जय प्रकाश नारायण
(b) सी.आर. डे
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) सुभाष चन्द्र बोस
See Answer
Answer:- D
8. बारदोली सत्याग्रह (1928) का नेतृत्व किया–
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल ने
(b) महात्मा गाँधी ने
(c) विट्ठलभाई जे) पटेल ने
(d) महादेव देसाई ने
See Answer
Answer:- A
9. निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक ‘स्वदेशी’ के समर्थक थे?
(a) अरबिन्दो घोष
(b) फिरोजशाह मेहता
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) सुभाष चन्द्र बोस
See Answer
Answer:- A
10. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
A. राजा राम मोहन राय 1. तत्त्वबोधिनी सभा
B. देवेन्द्र नाथ टैगोर 2. आत्मीय सभा
C. विवेकानन्द 3. रामकृष्ण मिशन
D. आत्मा राम पाण्डुरंग 4. प्रार्थना समाज
कूट :
ABCD
(a) 2 1 3 4
(b) 12 4 3
(c) 3 2 1 4
(d) 3 2 4 1
See Answer
Answer:- A
11. निम्नलिखित समुद्री धाराओं में से कौन हिन्द महासागर की धारा नहीं है?
(a) अगुलहास धारा
(b) मोजाम्बिक धारा
(c) दक्षिण हिन्द महासागरीय धारा
(d) बेंगुएला धारा
See Answer
Answer:- D
12. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) घाना- अक्रा
(b) केन्या – नैरोबी
(c) नामीबिया विंडहाक
(d) नाइजीरिया रबात
See Answer
Answer:- D
13. कथन (A): काली कपास वाली मृदाएँ वर्षाहीन खेती के लिए आदर्श हैं।
कारण (R): काली कपास वाली मृदाएँ सूक्ष्मकणिक (Fine Grained) हैं।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A, की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A, की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
See Answer
Answer:- D
14. जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जवाहर सुरंग संबंधित है-
(a) पीर पंजाल श्रेणी से
(b) काराकोरम श्रेणी से
(c) जास्कर श्रेणी से
(d) त्रिकुट श्रेणी से
See Answer
Answer:- A
15. भारत के किस राज्य में महिला साक्षरता न्यूनतम है?
(a) बिहार
(b) उड़ीसा
(c) राजस्थान
(d) जम्मू एवं कश्मीर
See Answer
Answer:- A
16. भारत में मुद्रा (करेन्सी) की आंशिक परिवर्तनीयता का अर्थ है :
(a) बाजार शक्तियों द्वारा निर्धारित पूर्ण स्वतंत्र विनिमय दर
(b) भुगतान संतुलन के चालू खाते पर परिवर्तनीयता
(c) भुगतान संतुलन के पूँजी खाते पर परिवर्तनीयता
(d) भारतीय रिज़र्व बैंक की अनुमति के द्वारा ही परिवर्तनीयता
See Answer
Answer:- B
17. भारत में निर्धनता के स्तर का आँकलन किया जाता है-
(a) विभिन्न राज्यों में प्रति व्यक्ति आय के आधार पर
(b) परिवार की औसत आय के आधार पर
(c) परिवार के उपभोग-व्यय के आधार पर
(d) देश की मलिन बस्तियों की जन-संख्या के आधार पर
See Answer
Answer:- C
18. भारत में हरित क्रांति के प्रणेता कौन थे?
(a) जे. के. मेहता
(b) आर. के. मुखर्जी
(c) एम. एस. स्वामीनाथन
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
See Answer
Answer:- C
19. नरसिम्हम समिति निम्नलिखित में से किस सुधार से संबंधित थी?
(a) उच्च शिक्षा सुधार
(b) कर सरंचना सुधार
(c) बैंकिंग संरचना में सुधार
(d) नियोजन कार्यान्वयन में सुधार होता है
See Answer
Answer:- C
20. राजकोषीय नीति का विनिधान है
(a) पूँजी निर्माण
(b) बेरोजगारी
(c) घाटे की बजट नीति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
21. अक्टूबर, 1959 में पंचायती राज भारत में सर्वप्रथम आरम्भ किया गया –
(a) राजस्थान में
(b) तमिलनाडु में
(c) केरल में
(d) कर्नाटक में
See Answer
Answer:- A
22. राष्ट्रपति लोकसभा को कब भंग कर सकता है?
(a) भारत के प्रधान न्यायाधीश की अनुशंसा पर
(b) लोकसभा की अनुशंसा पर
(c) केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल की अनुशंसा पर
(d) राज्यसभा की अनुशंसा पर
See Answer
Answer:- C
23. संघीय संविधान की सामान्य विशेषताओं की सूची नीचे दी गई है एवं अन्त में दिये गये कूट की सहायता से उन विशेषताओं का चयन कीजिए:
सूची-
(i) लिखित एवं कठोर संविधान
(ii) केन्द्र और संघातरित इकाइयों के मध्य शक्तियों का बंटवारा
(iii) विधायिका और कार्यपालिका के मध्य शक्ति पृथक्करण
(iv) द्विसदनीय राष्ट्रीय विधानमण्डल
कूट :
(a) उपरोक्त चारों
(b) i, iii, iv
(c) i, ii, iv
(d) ii, iii, iv
See Answer
Answer:- C
24. निम्नलिखित में से किन के दौरान निलम्बित नहीं अनुच्छेदों को राष्ट्रीय आपातकाल किया जा सकता है?
(a) अनुच्छेद 14 तथा 15
(b) अनुच्छेद 19 तथा 20
(c) अनुच्छेद 21 तथा 22
(d) अनुच्छेद 20 तथा 21
See Answer
Answer:- D
25. भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार लिया गया है-
(a) इटली के संविधान से
(b) कनाडा के संविधान से
(c) फ्रांस के संविधान से
(d) यू. एस. ए. के संविधान से
See Answer
Answer:- D
26. थायमिन है –
(a) विटामिन C
(b) विटामिन B2
(c) विटामिन B
(d) विटामिन B₁
See Answer
Answer:- D
27. निम्न में से कौन सा कोशिकांग अनुवांशिकी अभियांत्रिकी से सम्बन्धित है
(a) लाइसोसोम
(b) माइटोकांड्रिया
(c) प्लाज्मिड
(d) प्लास्टिड
See Answer
Answer:- C
28. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-1 सूची-॥
A. जर्मन सिल्वर 1. टिन
B. सोल्डर 2. निकेल
C. ब्लीचिंग पाउडर 3. सोडियम
D. हाइपो 4. क्लोरीन
कूट :
(a) A-1, B-2, C-4, D-3
(b) A-2, B-1, C-3, D-4
(c) A-1, B-2, C-3, D-4
(d) A-2, B-1, C-4, D-3
See Answer
Answer:- D
29. मिट्टी के घड़े में निम्न में से किस क्रिया के कारण जल ठण्डा रहता है?
(a) द्रवण
(c) उर्ध्वपातन
(b) वाष्पीकरण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
30. निम्नलिखित सिद्धान्त पर रॉकेट कार्य करता है –
(a) अवोगाद्रो अवधारणा
(b) ऊर्जा संरक्षण
(c) संवेग संरक्षण
(d) बरनोली सिद्धान्त
See Answer
Answer:- C
31. निम्नलिखित में से कौन सा एक न्यूनांक भिन्न है?
(a) 91/15
(b)79/ 26
(c)105/ 112
(d)41/ 17
See Answer
Answer:- C
32. यदि एक संख्या के 5 गुने में से 10 घटाया जाय, तो वह उस संख्या के 4 गुने में 8 जोड़ने पर मिलने वाली संख्या के बराबर होगा, तो वह संख्या क्या है?
(a) 15
(b) 18
(c) 22
(d) 21
See Answer
Answer:- B
33. यदि √0.0169 × x = 1.3, हो, तो ‘x’ का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 10
(b) 1000
(c) 50
(d) 100
See Answer
Answer:- D
34. 5 लोगों के समूह में पहले तीन और अंतिम दो की आयु के औसत का अनुपात 9:7 है। यदि उनकी आयु के औसत का अंतर 12 है, तो पाँचों लोगों की औसत आयु कितनी होगी?
(a) 46.8
(b) 49.2
(c) 48.4
(d) 64.8
See Answer
Answer:- B
35. प्रत्येक माह, कृतिका अपनी आय का 30% घर के किराए पर और शेष का 60% घरेलू व्यय पर खर्च करती है। यदि वह प्रत्येक माह ₹ 6300 की बचत करती है, तो उसकी कुल मासिक आय कितनी है?
(a) 22,000
(b) ₹20,500
(c) 22,500
(d) ₹25,000
See Answer
Answer:- C
36. सूरदास के गुरु थे-
(a) मध्वाचार्य
(b) शंकराचार्य
(c) वल्लभाचार्य
(d) व्यासाचार्य
See Answer
Answer:- C
37. लोकोक्ति का सामान्य अर्थ है-
(a) लोक की उक्ति
(b) लोक की बातें
(c) लोगों के लेख
(d) अच्छी बातें
See Answer
Answer:- A
38. निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्द को पहचानिए।
(a) संसार
(b) गौरव
(c) समुदाय
(d) अश्विनी
See Answer
Answer:- D
39. निम्न चार विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द पहचानिये-
(a) कृष्ण
(b) क्रष्ण
(c) कृषण
(d) कृश्ण
See Answer
Answer:- A
40. ‘शीत’ का विलोम होगा-
(a) ठण्ड
(b) गीत
(c) कृष्ण
(d) उष्ण
See Answer
Answer:- D
Direction: Read the passage given below and answer the question that follow.
A family of 17 at Kandhulimari village in Dhing, a town some 150 km from Guwahati. Assam, has been suddenly thrust into the spotlight of fame. This is the home of Hima Das. The doughty sprinter who summoned an incredible burst of speed in the final moments of the 400 m race at the World Under-20 Championship on Thursday to win an unprecedented gold for the country and the gratitude of Indians everywhere.
Just how did a young girl from this village, who has received formal training for just 15 months, become a world champion? That’s the story everyone wants to know, and in her proud village, justly, everyone feels they have had a role to play.
Hima’s talent was first spotted by Shyamasul Haque, a physical education instructor at the local Jawahar Navodaya Vidyalaya, in 2016, when he saw her playing on the grounds of Dhing Public School. He then brought her to Gowri Shankar Roy at the Nagaon Sports Association, where she qualified for an inter-district competition and won two gold medals at a sports meet at Shiv Sagar, a town about 250 km away. “Hima has achieved an impossible feat. It takes years of practice for an athlete to trim a second from their timing. She has massively improved from 2016 to 2018. Her confidence is what sets her apart.
Hima’s strength comes from the fact that she is fearless,” the two coaches said. Even seasoned athletes or championship winners do not psychologically intimidate her. As the world saw on Thursday, not even American champion Taylor Manson could beat the determination of the girl from Dhing.
41. Which event finally gave Hima the opening to be a part of the World Championship-Under 20?
(a) Participating at the World Under-20 Championship
(b) Playing on the grounds of Dhing Public School
(c) Qualifying in the inter district competition
(d) Winning a gold medal at sports meet at Shiv Sagar
See Answer
Answer:- D
42. Choose the correct sentence.
(a) The committee were one on this point.
(b) The committee was one on this point.
(c) The committee was divided on this point.
(d) The committee have one on this point.
See Answer
Answer:- B
43. I felt somewhat more relaxed…..
(a) But tense as compared to earlier
(b) and tense as compared to earlier
(c) as there was already no tension at all
(d) and tension free as compared to earlier
See Answer
Answer:- D
44. Change the following into indirect speech by choosing correct alternative.
Our teacher said to us, “Sugar dissolves in water.”
(a) Our teacher told us that sugar dissolved in water
(b) Our teacher told us that sugar has dissolved in water
(c) Our teacher said to us that sugar dissolves in water
(d) Our teacher told us that sugar dissolves in water
See Answer
Answer:- D
Direction: Out of the four alternative suggested. Select one which best express the same sentence in active/passive voice.
45. The visitors were shown the newborn by the woman.
(a) The newborn was shown to the visitors by the woman.
(b) The woman has shown the newborn to the visitors.
(c) The woman showed the visitors the newborn.
(d) The woman might have shown the newborn,
See Answer
Answer:- C
46 . एक निश्चित कूट भाषा में यदि TAKE का कोड 7915 और CAT का कोड 297 है तब CAKE को क्या लिखा जाएगा।
(a) 5179
(c) 2915
(b) 7951
(d) 5791
See Answer
Answer:- C
47. नीचे प्रत्येक प्रश्न में (A) और (B) दो कथन दिये गये हैं। ये कथन या तो स्वतन्त्र कारण हो सकते हैं या स्वंतत्र कारणों या सामान्य कारण के परिणाम हो सकते हैं। इसमें से एक कथन दूसरे कथन का परिणाम हो सकता है। दोनों कथनों को पढ़िये और तय कीजिए कि निम्नलिखित में से किस उत्तर का चुनाव इन दोनों कथनों के बीच सही सम्बन्ध बताता है।
उत्तर दीजिए-
(A) अमेरिका ने अन्य देशों के साथ व्यापार समझौते के अनुसार भारत से बड़ी मात्रा में स्टील का आयात किया है।
(B) हाल ही के दिनों में अमेरिकी घरेलू बाजार में स्टील की कीमतों में भारी कमी आयी है।
(a) यदि कथन (A) कारण है और कथन (B) उसका परिणाम है।
(b) यदि कथन B कारण है और कथन A उसका परिणाम है।
(c) यदि कथन A और B दोनों कथन किसी स्वतंत्र कारण के परिणाम है।
(d) यदि कथन A और B दोनों कथन किसी सामान्य कारण के परिणाम हैं।
See Answer
Answer:- A
48. निम्नलिखित में से क्या इस समूह से संबंधित नहीं है?
A. चींटी
B. कैटरपिलर
C. हैमस्टर
D. लोकस्ट
(a) A
(b) C
(c) B
(d) D
See Answer
Answer:- B
49. उस विकल्प का चयन करें जो पहले शब्द से उसी प्रकार संबंधित है, जैसा कि चौथें शब्द का तीसरे शब्द से है।
मोनार्कः……..:: एनाकोंडा : कोबरा
(a) बटरफ्लाय
(b) क्वीन
(c) रॉयल
(d) वेनम
See Answer
Answer:- B
50. निर्देशः
निर्देशः दिए गए कथनों को सत्य मानिए भले ही वे सामान्यतः मान्य तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों और उनके आधार पर तय कीजिए कि कौन से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं।
कथनः
सभी लैपटॉप इलेक्ट्रॉनिक्स हैं।
सभी इलेक्ट्रॉनिक्स विकिरण उत्सर्जित करते हैं।
निष्कर्षः
1. सभी लैपटॉप विकिरण उत्सर्जित करते हैं।
2. कुछ विकिरण इलेक्ट्रॉनिक्स के कारण होते हैं।
(a) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है।
(b) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते हैं।
(c) केवल निष्कर्ष 2 अनुसरण करता है।
(d) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है।
See Answer
Answer:- B
51. ‘गीत गोविन्द’ पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) कालीदास
(b) सोमदेव
(c) प्रेमचन्द
(d) जयदेव
See Answer
Answer:- D
52. प्रति वर्ष ‘अन्तर्राष्ट्रीय जनसंख्या दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 11 जुलाई
(b) 15 अगस्त
(c) 31 अक्टूबर
(d) 22 मार्च
See Answer
Answer:- A
53. कृषि क्षेत्र से उत्पन्न होने वाले मिथेन गैस के अतिरिक्त एक मुख्य ग्रीन हाउस गैस (GHG) क्या है?
(a) नाइट्रस ऑक्साइड (N₂O)
(b) अमोनिया
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) आर्सेनिक
See Answer
Answer:- A
54. भारत में कुल कितने संरक्षित जैवमंडल (बायोस्फीयर रिज़र्व) हैं?
(a) 10
(b) 12
(c) 18
(d) 25
See Answer
Answer:- C
55. भारतीय कपास अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) हैदराबाद
(b) नागपुर
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
See Answer
Answer:- B
56. इनमें से कौन सा यूरोपीय देश है?
(a) बुल्गारिया
(b) सूडान
(c) बेनिन
(d) घाना
See Answer
Answer:- A
57. राज्य सभा के पदेन अध्यक्ष कौन होते हैं?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) लोक सभा अध्यक्ष
See Answer
Answer:- B
58. प्रसिद्ध ‘विरुपाक्ष मंदिर’ कहाँ अवस्थित है?
(a) हम्पी
(b) भद्राचलम
(c) श्रीकलाहस्ती
(d) तिरुपति
See Answer
Answer:- A
59. कौन-सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है?
(a) आलू
(b) सूरजमुखी
(c) मक्का
(d) मटर
See Answer
Answer:- D
60. गोकुल पुरस्कार योजना का संबंध है?
(a) कृषि
(b) भेड़ पालन से
(c) दुग्ध उत्पादन से
(d) पशुपालन से
See Answer
Answer:- C
61. उत्तर प्रदेश में किसान वृद्धावस्था पेंशन योजना कब आरम्भ हुई?
(a) 2003
(b) 2004
(c) 2005
(d) 2007
See Answer
Answer:- A
62. पशु जैविक औषधि संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) कानपुर
(b) बरेली
(c) इटावा
(d) लखनऊ
See Answer
Answer:- D
बैरोमीटर वायु दाब के लिए है जैसे कि ऐनिमोमीटर इसके लिए है……….
(a) नमी (आर्द्रता)
(b) हवाई जहाजों की गति
(c) तापमान
(d) हवा की गति
See Answer
Answer:- D
64. राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(a) बेंगलुरु
(b) पुणे
(c) नई दिल्ली
(d) मैसूर
See Answer
Answer:- B
65. अनवार-ए-सुहाइली नामक ग्रंथ निम्नलिखित में से किसका अनुवाद है?
(a) पंचतंत्र
(b) महाभारत
(c) रामायण
(d) गीता
See Answer
Answer:- A
66. प्राचीन रोमन वासियों का सबसे अधिक योगदान किस क्षेत्र में है?
(a) कानून
(b) धर्म
(c) साहित्य
(d) चित्रकारी
See Answer
Answer:- A
67. चोल साम्राज्य का अंततः किसने समाप्त किया?
(a) महमूद गजनवी ने
(b) बख्तियार खिलजी ने
(c) मोहम्मद गोरी ने
(d) मलिक काफूर ने
See Answer
Answer:- D
68. निम्नलिखित में से कौन एक युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) दीवान-ए-मुस्तखराज अलाउद्दीन खिलजी
(b) दीवान-ए-अमीरकोही – मोहम्मद तुगलक
(c) दीवान-ए-खैरात – फिरोज तुगलक
(d) दीवान-ए- रियासत – बलबन
See Answer
Answer:- D
69. निम्न में से किसने ‘गुलरूखी’ उपनाम से अपनी कविताओं की रचना की ?
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) बहलोल लोदी
(c) सिकंदर लोदी
(d) इब्राहिम लोदी
See Answer
Answer:- C
70. संयुक्त राष्ट्र का अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 19 फरवरी
(b) 20 फरवरी
(c) 21 फरवरी
(d) 22 फरवरी
See Answer
Answer:- C
निर्देश-निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आज शिक्षक की भूमिका उपदेशक या ज्ञानदाता की-सी नहीं रही। वह तो मात्र एक प्रेरक है कि शिक्षार्थी स्वयं सीख सकें। उनके किशोर मानस को ध्यान में रखकर शिक्षक को अपने शिक्षण कार्य के दौरान अध्ययन-अध्यापन की परंपरागत विधियों से दो कदम आगे जाना पड़ेगा, ताकि शिक्षार्थी समकालीन यथार्थ और दिन-प्रतिदिन बदलते जीवन की चुनौतियों के बीच मानव मूल्यों के प्रति अडिग आस्था बनाए रखने की प्रेरणा ग्रहण कर सकें। पाठगत बाधाओं को दूर करते हुए विद्यार्थियों की सहभागिता को सही दिशा प्रदान करने का कार्य शिक्षक ही कर सकता है।
भाषा शिक्षण की कोई एक विधि नहीं हो सकती। जैसे मध्यकालीन कविता में अलंकार, छंदविधान, तुक आदि के प्रति आग्रह था किंतु आज लय और प्रवाह का महत्त्व है। कविता पढ़ाते समय कवि की युग चेतना के प्रति सजगता समझना आवश्यक है। निबंध में लेखक के दृष्टिकोण और भाषा-शैली का महत्त्व है और शिक्षार्थी को अर्थग्रहण की योग्यता का विकास जरूरी है। कहानी के भीतर बुनी अनेक कहानियों को पहचानने और उन सूत्रों को पल्लवित करने का अभ्यास शिक्षार्थी की कल्पना और अभिव्यक्ति कौशल को बढ़ाने के लिए उपयोग हो सकता है। कभी-कभी कहानी का नाटक में विधा परिवर्तन कर उसका मंचन किया जा सकता है।
मूल्यांकन वस्तुतः सीखने की ही एक प्रणाली है, ऐसी प्रणाली जो रटंत प्रणाली से मुक्ति दिला सके। परंपरागत ढाँचे का अनुपालन न करे, अपना ढाँचा निर्मित कर सके। इसलिए यह गाँठ बाँध लेना आवश्यक है कि भाषा और साहित्य के प्रश्न बँधे बँधाए उत्तरों तक सीमित नहीं हो सकते। शिक्षक पूर्वनिर्धारित उत्तर की अपेक्षा नहीं कर सकता। विद्यार्थियों के उत्तर साँचे से हटकर किंतु तर्क संगत हो सकते हैं और सही भी। इस खुलेपन की चुनौती को स्वीकारना आवश्यक है।
71. मूल्यांकन के बारे में सत्य नहीं है-
(a) इसका निश्चित ढाँचा होता है
(b) उत्तर पहले से निर्धारित नहीं होते।
(c) यह सीखने की ही एक विधि है।
(d) रटंत का अंत करता है।
See Answer
Answer:- A
72. समास की दृष्टि से कौन-सा पद शेष से भिन्न है?
(a) भाषा-शिक्षण
(b) अथ-ग्रहण
(c) युग-चेतना
(d) दिन-प्रतिदिन
See Answer
Answer:- D
73. ‘विद्यार्थी’ के लिए अनुच्छेद में प्रयुक्त अन्य पर्यायवाची शब्द हैं-
(a) शिक्षार्थी, छात्र
(b) सहभागी, परीक्षार्थी
(c) किशोर, मानस
(d) अध्यापक, अध्येता
See Answer
Answer:- A
74. ‘सहभागिता’ शब्द का निर्माण किस उपसर्ग और प्रत्यय से हुआ है?
(a) सह ता
(b) स इता
(c) सह इता
(d) सता
See Answer
Answer:- A
75. अनुच्छेद में प्रयुक्त ‘समकालीन’ शब्द का सबसे उपयुक्त अर्थ होगा-
(a) आकस्मिक
(b) समसामयिक
(c) वर्तमान
(d) आधुनिक
See Answer
Answer:- B
निर्देश-निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आज शिक्षा के क्षेत्र में भी बाजारीकरण हो जाने के कारण शिक्षा महँगी और गरीबों की पहुँच से बाहर हो चुकी है। एक ओर तो रुचि और उपयोगिता के अनुसार उपयुक्त शिक्षा पाने के लिए गरीबों के पास धन उपलब्ध नहीं है, तो वहीं जो सम्पन्न हैं उनके पास समय का अभाव है। ऐसे में ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था एक बेहतर विकल्प के तौर पर उभरी है। पिछले वर्ष देश के गरीब और स्कूल न जा सकने वाले बच्चों के लिए सरकार की ओर से प्रभावी कदम उठाते हुए ई-शिक्षा व्यवस्था की शुरुआत करते हुए ‘स्वयं डॉट जीओवी डॉट इन’ वेब पोर्टल की शुरुआत की गई है। इससे बच्चे ऑनलाइन शिक्षा पा सकेंगे और उन्हें किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। इस पोर्टल की विशेषता यह है कि इससे छात्र मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग सहित जमट, तमाम पाठ्यक्रमों की पढ़ाई घर बैठे कर सकेंगे। इससे छात्रों को घर बैठे ही सर्टिफिकेट और डिग्री भी हासिल होंगे, जो किसी भी विश्वविद्यालय में मान्य होंगे।
ऑनलाइन एजुकेशन के प्रति लोगों में बढ़ता उत्साह देखकर कहा जा सकता है कि भारत में इसका भविष्य उज्ज्वल है। यही कारण है कि अब अधिकतर शिक्षण संस्थान इस व्यवस्था को अपना रहे हैं। पढ़ाई का बढ़ता खर्च और किसी भी प्रोफेशनल कोर्स की डिग्री प्राप्त करने के लिए कॉलेजों का चुनाव, प्रवेश परीक्षा और फिर एक साथ मोटी फीस चुकाना युवाओं की बढ़ती संख्या के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है। भारत में केवल बारह प्रतिशत छात्रों को विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलता है। ऐसे में ऑनलाइन शिक्षा देने वाली कंपनियों के लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार बन गया है। आज एक-दूसरे को समझने-जानने की जिज्ञासा भी लोगों में बढ़ी हुई देखी जाती है। ऐसे में किसी देश की भाषा सीखना आवश्यक हो जाता है क्योंकि भाषा सीखने से उस देश की संस्कृति तथा अन्य बातें समझी जा सकती हैं। इसलिए भारत के प्रति भी रुचि बढ़ी है और हिन्दी सीखने-सिखाने की माँग भी बढ़ी है। यह भारत के लिए, विशेषकर हिंदी भाषा के लिए शुभ संकेत है।
76. भारत में ऑनलाइन शिक्षा में निरंतर रुचि बढ़ने का उपयुक्त कारण नहीं है-
(a) अधिकतर शिक्षण संस्थान ऑनलाइन व्यवस्था अपना रहे हैं।
(b) महँगी होने के कारण पढ़ाई का खर्च बढ़ता जा रहा है।
(c) विश्व के अनेक देशों की भारत में रुचि बढ़ रही है।
(d) अधिकतर छात्रों को विश्वविद्यालयों में प्रवेश नहीं मिलता।
See Answer
Answer:- C
77. भारत ऑनलाइन शिक्षा देने वाली कंपनियों के लिए बहुत बड़ा बाजार बन गया है, क्योंकि
(a) आज एक-दूसरे को समझने की जिज्ञासा बढ़ी है।
(b) ऑनलाइन शिक्षा पाने का फैशन युवक-युवतियों को आकर्षित करता है।
(c) लोगों को कोई कष्ट उठाए बिना डिग्री मिल जाती है।
(d) अधिकांश युवक किन्ही कारणों से विश्वविद्यालयी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।
See Answer
Answer:- D
78. गद्यांश में प्रयुक्त निम्नलिखित वाक्य को चार भागों में बाँटा गया है जिनमें से किसी एक भाग में अशुद्धि है। अशुद्ध भाग को पहचानकर चिन्हित कीजिए।
आज एक दूसरे को (i) समझने-जानने की जिज्ञासा भी (ii) लोगों में बढ़ी हुई (iii) देखी जाती है। (iv)
(a) (ii)
(b) (iii)
(c) (iv)
(d) (i)
See Answer
Answer:- D
79. उत्पत्ति की दृष्टि से ‘ऑनलाइन’ और ‘शिक्षा’ शब्द है क्रमशः
(a) तद्भव, आगत
(b) आगत, तत्सम
(c) तद्भव, तत्सम
(d) तत्सम, तद्भव
See Answer
Answer:- B
80. ‘उपयोगिता’ शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय क्रमशः हैं-
(a) उप, इता
(b) उ, गिता
(c) उप, ता
(d) ता, उप
See Answer
Answer:- A
निर्देश (81-85): तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिएः तालिका पाँच भिन्न शहरों की कुल जनसंख्या एवं साक्षर का निरक्षर जनसंख्या से अनुपात और साथ ही प्रत्येक शहर में साक्षर जनसंख्या में से स्नातकों का प्रतिशत दर्शाती हैः

81. शहर B और D को मिलाकर स्नातक जनसंख्या, शहर A और E को मिलाकर स्नातक जनसंख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 54%
(b) 50%
(c) 47%
(d) 42%
See Answer
Answer:- D
82. शहर C की साक्षर जनसंख्या जो स्नातक नहीं है, शहर D और E को मिलाकर औसत स्नातक जनसंख्या से कितनी अधिक है?
(a) 40020
(b) 4020
(c) 4200
(d) 4420
See Answer
Answer:- A
83. यदि शहर B में निरक्षर पुरुषों का महिलाओं से अनुपात 3:5 है एवं शहर D में स्नातक पुरुषों का महिलाओं से अनुपात 2:3 है तो शहर B में कुल निरक्षर पुरुषों और शहर D में स्नातक महिलाओं का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 23:7
(b) 25:8
(c) 75:16
(d) 21:8
See Answer
Answer:- B
84. शहर D की निरक्षर जनसंख्या, शहर C की निरक्षर जनसंख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 25%
(b) 37.5%
(c) 40%
(d) 50%
See Answer
Answer:- B
85. शहर A और B को मिलाकर साक्षर जनसंख्या शहर D की गैर स्नातक जनसंख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 82%
(b) 72%
(c) 93%
(d) 89%
See Answer
Answer:- D
निर्देश (86-90) : नीचे दी गई तालिका, 5 विभिन्न कंपनियों द्वारा उत्पादित गाड़ियों तथा बाईकों के अनुपात को दर्शाती है। यह तालिका इन 5 कंपनियों द्वारा उत्पादित तीन प्रकार की गाड़ियों C1, C2 तथा C3 एवं तीन प्रकार की बाईकों B1, B2 तथा B3 के अनुपात को भी दर्शाती है। D, E, F, G तथा H द्वारा उत्पादित गाड़ियों तथा बाईकों की मिलाकर कुल संख्या क्रमशः 300000, 280000, 320000, 400000 तथा 480000 है

86. कंपनी D द्वारा उत्पादित बाईकों की कुल संख्या, कंपनी G द्वारा उत्पादित C1 प्रकार की गाड़ियों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 50
(b) 100
(c) 200
(d) 150
See Answer
Answer:- C
87. दी गई 5 कपंनियों द्वारा उत्पादित C1 प्रकार की गाड़ियों की कुल संख्या का औसत क्या है?
(a) 58000
(b) 60000
(c) 56000
(d) 62000
See Answer
Answer:- D
88. कंपनी E तथा G द्वारा मिलाकर उत्पादित C3 प्रकार की गाड़ियों की कुल संख्या तथा कंपनी H द्वारा उत्पादित B1 प्रकार की बाईकों की संख्या के मध्य अंतर क्या है?
(a) 44000
(b) 40000
(c) 48000
(d) 42000
See Answer
Answer:- B
89. सभी कंपनियों द्वारा उत्पादित B2 प्रकार की बाईकों की कंपनी F, G तथा D द्वारा मिलाकर उत्पादित C1 प्रकार की गाड़ियों की कुल संख्या। H/R का मान क्या है?
(a) 0.625
(b) 1.35
(c) 1.15
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
90. सभी कंपनियों द्वारा उत्पादित गाड़ियों की कुल संख्या। कंपनी H द्वारा उत्पादित C3 प्रकार की गाड़ियों की संख्या तथा कंपनी E द्वारा उत्पादित B3 प्रकार की बाईकों की संख्या के बीच का अंतर। A : K का मान क्या है?
(a) 91:2
(b) 93:2
(c) 181:4
(d) 185:4
See Answer
Answer:- B
निर्देशः (91-95) बार ग्राफ का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। ग्राफ में 6 पर्वत शिखरों की ऊचांई दर्शायी गयी है।

91. सभी शिखरों की औसतन ऊँचाई (मीटर में) ज्ञात कीजिए?
(a)7601.5
(b) 7600
(c)7599.5
(d) 7610
See Answer
Answer:- B
92. दूसरा सबसे ऊंचा शिखर कौन सा है ?
(a)B
(b) C
(c) A
(d) E
See Answer
Answer:- B
93. उच्चतम शिखर और निम्नतम शिखर की ऊंचाई का अनुपात बताइए?
(a) 22:15
(b) 15:22
(c) 20:13
(d) 13:22
See Answer
Answer:- A
94. यदि दिए गए पर्वत शिखरों की ऊंचाई आरोही क्रम में लिखी जाती है, तो मध्य के दो शिखरों का औसत क्या है?
(a) 7950 मी.
(b) 7560 मी.
(c) 7650 मी.
(d) 7850 मी.
See Answer
Answer:- D
95. सबसे न्यूनतम और सबसे अधिकतम शिखरों की ऊँचायों का योग ज्ञात कीजिए।
(a) 14600
(b) 17600
(c) 1376
(d) 15600
See Answer
Answer:- A
निर्देश : (96-100) ग्राफ में किसी देश के विभिन्न वर्षों में उत्पादन को दर्शाया गया है। ग्राफ का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

96. वर्ष 1982 और 1984 मे खाद्यान्नों के उत्पादन का योग किस वर्ष के उत्पादन के बराबर है-
(a) 1980
(b) 1981
(c) 1983
(d) 1985
See Answer
Answer:- B
97. वर्ष 1981 और 1985 में खाद्यान्नों के उत्पादन का अन्तर कितना है?
(a) 500 टन
(b) 1000 टन
(c) 5000 टन
(d) 10,00 टन
See Answer
Answer:- C
98. वर्ष 1984 से 1985 तक उत्पादन में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई?
(a) 15
(b) 30
(c) 50
(d) 100
See Answer
Answer:- D
99. वे कौन-से दो उत्तरोत्तर वर्ष है जिनमें खाद्यान्नों के उत्पादन की परिवर्तन दर सबसे कम है?
(a) 1980 और 1981
(b) 1982 और 1983
(c) 1984 और 1985
(d) 1983 और 1984
See Answer
Answer:- A
100. सबसे न्यूनतम खाद्यानो का उत्पादन, सबसे अधिकतम खाद्यानो के उत्पादन से कितना प्रतिशत कम है?
(a) 46 X 1/7%
(b) 54 X 1/6%
(c) 57 X 1/7%
(d) 91 X 1/7%
See Answer
Answer:- C
1 thought on “UPSSSC PET Exam 2025 Practice Set 06”