1. हाल ही में किसने दोनों हाथों से गेंदबाजी कर आईपीएल में नया रिकॉर्ड बनाया है
(a) कामीडु मेंडीस
(b) रविचंद्रन अश्विन
(c) जसप्रीत बुमराह
(d) रविंद्र जडेजा
See Answer
Answer:- A
2. हाल ही में किस देश ने सद्भावना के रूप में 14 भारतीय मछुआरों को रिहा किया है
(a) श्री लंका
(b) पाकिस्तान
(c) मलेशिया
(d) बांग्लादेश
See Answer
Answer:- A
3. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू किस देश के आधिकारिक यात्रा पर गई है
(a) पुर्तगाल
(b) बांग्लादेश
(c) पेरु
(d) थाईलैंड
See Answer
Answer:- A
4. हाल ही में किस देश ने सभी दक्षिण सुडानी पासपोर्ट धारकों के वीजा को रद्द कर दिया है
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) भारत
(d) बांग्लादेश
See Answer
Answer:- A
5. हाल ही में कौन आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने वाला 35वा राज्य बना है
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) नागालैंड
(d) दिल्ली
See Answer
Answer:- D
6. हाल ही में कौन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सबसे अधिक निवेश करने वाले 10 देश में शामिल हुआ है
(a) चीन
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) पाकिस्तान
See Answer
Answer:- C
7. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया गया है
(a) 7 अप्रैल
(b) 8 अप्रैल
(c) 9 अप्रैल
(d) 10 अप्रैल
See Answer
Answer:- A
3 अप्रैल को हिंदी रंगमंच दिवस मनाया जाता है
4 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस मनाया जाता है
8. हाल ही में किसने जापानी ग्रैंडपेक्स 2025 जीता है
(a) मैक्स वष्टप्पन
(b) वाल्टेयर क्लिक
(c) लुईस हेमिल्टन
(d) रॉबर्ट वार्ड्स
See Answer
Answer:- A
9. हाल ही में 5 दिन का माधवपुर घेड मेला शुरू हुआ है
(a) Rajasthan
(b) Haryana
(c) Utter Pradesh
(d) Gujrat
See Answer
Answer:- D
10. हाल ही में कैसे जम्मू कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है
(a) अरुण पल्ली
(b) सुनील भारती
(c) अशोक मेहरा
(d) राजेश मित्तल
See Answer
Answer:- A
11. हाल ही में भारत को किस संगठन के विशेषज्ञ समूह के सदस्य के रूप में 2025 2027 कार्यकाल के लिए चुना गया है
(a) Who
(b) UNESCO
(c) IMF
(d) Isar
See Answer
Answer:- D
12. हाल ही में हैरी ब्रुक किस देश की वनडे और T20 टीम के कप्तान बने हैं
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) न्यूजीलैंड
(c) इंग्लैंड
(d) साउथ अफ्रीका
See Answer
Answer:- C
13. हाल ही में भारत और किस देश ने भविष्य के लिए ऐतिहासिक रक्षा समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं
(a) पाकिस्तान
(b) भूटान
(c) श्री लंका
(d) बांग्लादेश
See Answer
Answer:- C
14. हाल ही में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कितने बिलियन डॉलर बढ़कर 665.4 बिलियन डॉलर हो गया है
(a) 6.6
(b) 5.6
(c) 4.5
(d) 7.6
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पुलिस भर्ती में अग्नि वीरों के लिए 20% आरक्षण की घोषणा की है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) हरियाणा
See Answer
Answer:- D
16. हाल ही में हितेश गुलिया ने विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में कौन सा पदक जीता है
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
17. हाल ही में किस देश ने कॉप 30 से पहले वैश्विक जलवायु परिषद का प्रस्ताव रखा है
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) ब्राजील
(d) अर्जेंटीना
See Answer
Answer:- C
18. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहां सिटी ऑफ ऑनर सम्मान ग्रहण किया है
(a) अमेरिका
(b) पुर्तगाल
(c) श्री लंका
(d) ईरान
See Answer
Answer:- B
19. हाल ही में उड़ीसा के सुंदरगढ़ में दो दिवसीय विशाल चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किसने किया
(a) जुएल ओराम
(b) अमित शाह
(c) मनसुख मंडावीया
(d) डॉ एस जयशंकर
See Answer
Answer:- A
20. हाल ही में दो हड़प्पा स्थलों को संरक्षित पुरातात्विक स्मारक घोषित किया गया है
(a) हरियाणा
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) पंजाब
See Answer
Answer:- A
21. हाल ही में किसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की प्रतिस्पर्धात्मक दौड़ में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए Llama 4 लांच किया है
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) मेटा
(c) इन्फोसिस
(d) अमेजॉन
See Answer
Answer:- B
22. पाली में अंतरराष्ट्रीय रोमानी दिवस कब मनाया गया है
(a) 8 अप्रैल
(b) 9 अप्रैल
(c) 10 अप्रैल
(d) 11 अप्रैल
See Answer
Answer:- A
7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है
6 अप्रैल को विश्व और शांति के लिए अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है
23. हाल ही में किसने एम एम कृष्ण मेमोरियल ओपन टेनिस खिताब जीता है
(a) ओलिवर क्राफोर्ड
(b) ज क्लार्क
(c) के रिचर्ड
(d) टी ऊषा
See Answer
Answer:- A
24. हाल ही में पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा मनाया जा रहे पोषण पखवाड़ा 2025 की थीम क्या है
(a) शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन
(b) हर घर जल हर घर पोषण
(c) स्वच्छ जल और स्वस्थ भारत
(d) जल है तो शरीर है
See Answer
Answer:- A
25. हाल ही में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने नए कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया है
(a) सुनील भारती
(b) अशोक मेहता
(c) अरुण पल्लवी
(d) बालाजी नथुलापड़ी
See Answer
Answer:- D
26. हाल ही में पद्म श्री राम सहाय पांडे का निधन हुआ है वह कौन थे
(a) लोक नर्तक
(b) लोक संगीतकार
(c) पत्रकार
(d) अभिनेता
See Answer
Answer:- A
27. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन दिन की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक कहां शुरू की है
(a) मुंबई
(b) जयपुर
(c) हैदराबाद
(d) नई दिल्ली
See Answer
Answer:- A
28. हाल ही में कहां के उप प्रधानमंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूक भारत आए हैं
(a) Uae
(b) कतर
(c) ईरान
(d) इंडोनेशिया
See Answer
Answer:- A
यूएई में 2025 को समुदाय का वर्ष घोषित किया ग्लोबल सिटी इंडेक्स में दुबई प्रथम स्थान पर रहा
29. हाल ही में ओमान इंडिया जॉइंट इन्वेस्टमेंट फंड का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया है
(a) राहुल भावे
(b) सतीश चावा
(c) अरुण गोयल
(d) गोपाल विठ्ठल
See Answer
Answer:- B
30. हाल ही में कौन सी राज्य सरकार कक्षा 9 और 10 में त्रिभाषा फार्मूला लागू करेगी
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) असम
(d) हरियाणा
See Answer
Answer:- D
भारत के पहले विश्व शांति केंद्र का उद्घाटन गुरुग्राम में हुआ हरियाणा सरकार ने नीलगाय को मारने की अनुमति दी