Daily Current Affairs 2025 Quiz 48

1. हाल ही में भारत सरकार ने किसके साथ MI-17 V5 हेलीकॉप्टरों के आधुनिकीकरण के लिए समझौता किया है?
(a) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
(b) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(c) भारत डायनामिक्स लिमिटेड
(d) ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड

See Answer

Answer:- A

2. हाल ही में RBI ने ब्याज दरों में कितने प्रतिशत की कटौती करके वर्तमान में 6% कर दिया है?
(a) 0.25%
(b) 0.35%
(c) 0.50%
(d) 0.75%

See Answer

Answer:- A

3. भारत में इलेक्ट्रॉनिक सामानों का घरेलू उत्पादन बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में कितने रुपये हो गया है?
(a) 5.52 लाख करोड़
(b) 7.52 लाख करोड़
(c) 9.52 लाख करोड़
(d) 11.52 लाख करोड़

See Answer

Answer:- C

4. हाल ही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने किस राज्य में एक विश्व स्तरीय पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक

See Answer

Answer:- इस प्रश्न का उत्तर कमेंट करे

5. प्रधानमंत्री कहाँ तबला, पेंटिंग, ठंडाई, तिरंगा बर्फी सहित विभिन्न स्थानीय वस्तुओं और उत्पादों को जीआई टैग प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे?
(a) अयोध्या
(b) वाराणसी
(c) उज्जैन
(d) जबलपुर

See Answer

Answer:- B

UPSSSC PET EXAm 2025 Practice

6. हाल ही में भारत और किस देश के मध्य पर्यटन सहयोग पर संयुक्त कार्य समूह की चौथी बैठक आयोजित की गयी है?
(a) जापान
(b) इजराइल
(c) अमेरिका
(d) ब्रिटेन

See Answer

Answer:- A

7. प्रतिवर्ष किस तारीख को भारत में “राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस” मनाया जाता है?
(a) 09 अप्रैल
(b) 10 अप्रैल
(c) 11 अप्रैल
(d) 12 अप्रैल

See Answer

Answer:- C

8. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण अभियान के तहत “भगीरथ ऐप” लॉन्च किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) उत्तराखंड
(d) बिहार

See Answer

Answer:- C

9. श्रम बल सर्वेक्षण के अनुसार, वर्ष 2024 में बेरोजगारी दर घटकर कितने प्रतिशत हो गई है?
(a) 3.2%
(b) 4.9%
(c) 5.8%
(d) 6.5%

See Answer

Answer:- B

10. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस देश से 26 राफेल-एम जेट खरीदने के लिए 63,000 करोड़ रुपये के सौदे को मंजूरी दी है?
(a) चीन
(b) ब्रिटेन
(c) फ्रांस
(d) जापान

See Answer

Answer:- C

11. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़ा 2025 का थीम क्या है?
(a) “स्वच्छ एवं हरित भारत तथा अपशिष्ट से धन”
(b) “सभी के लिए पौष्टिक आहार”
(c) “स्वच्छ जल, सुंदर आंगन”
(d) “शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन”

See Answer

Answer:- D

12. हाल ही में किसे स्लोवाकिया में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है?
(a) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(b) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(c) विदेश मंत्री एस. जयशंकर
(d) गृह मंत्री अमित शाह

See Answer

Answer:- A

13. हाल ही में कहां ‘अयोध्या पर्व 2025’ आयोजित किया गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) नई दिल्ली
(d) छत्तीसगढ़

See Answer

Answer:- C

Hindi Practice

14. निम्नलिखित में से किस देश ने प्रधानमंत्री मोदी को विजय दिवस परेड के लिए आमंत्रित किया है?
(a) थाईलैंड
(b) रूस
(c) चीन
(d) नेपाल

See Answer

Answer:- B

15. हाल ही में कहाँ प्राथमिकता निवेश परियोजनाओं पर भारत-रूस कार्य समूह का 8वां सत्र आयोजित हुआ है?
(a) नई दिल्ली में
(b) मॉस्को में
(c) महाराष्ट्र में
(d) सेंट पीटर्सबर्ग में

See Answer

Answer:- A

16. वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का वस्तु और सेवा निर्यात कितना बिलियन डॉलर हो गया है?
(a) 520 बिलियन डॉलर
(b) 640 बिलियन डॉलर
(c) 790 बिलियन डॉलर
(d) 820 बिलियन डॉलर

See Answer

Answer:- D

17. भारतीय मानक ब्यूरो ने अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन और अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल आयोग की तकनीकी समिति की किस पूर्ण बैठक की मेजबानी की है?
(a) 15वीं
(b) 20वीं
(c) 21वीं
(d) 25वीं

See Answer

Answer:- A

18. पंचायत उन्नति सूचकांक के राज्यवार आकलन में कौन-सा राज्य 346 ग्राम पंचायतों के साथ अग्रणी है?
(a) असम
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) बिहार

See Answer

Answer:- B

19. वित्त वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की उप-योजना के लिए कितना करोड़ रुपये आवंटित किया गया है?
(a) 1400 करोड़ रुपये
(b) 1500 करोड़ रुपये
(c) 1600 करोड़ रुपये
(d) 1700 करोड़ रुपये

See Answer

Answer:- C

20. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने धारावी पुनर्विकास के लिए साल्ट पैन भूमि को मंजूरी दी है?
(a) 183 एकड़
(b) 197 एकड़
(c) 208 एकड़
(d) 256 एकड़

See Answer

Answer:- D

21. एशियाई विकास बैंक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 में भारत की अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है?
(a) 4.2%
(b) 5.6%
(c) 6.7%
(d) 7.9%,

See Answer

Answer:- C

22. हाल ही में विकास और शांति के लिए अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया गया है
(a) 6 अप्रैल
(b) 7 अप्रैल
(c) 8 अप्रैल
(d) 9 अप्रैल

See Answer

Answer:- A

1 अप्रैल को उत्कल दिवस मनाया जाता है
2 अप्रैल को विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया जाता है

23. हाल ही में भारतीय निशानेबाज ईशा सिंह ने अर्जेंटीना में ISSF वर्ल्ड कप 2025 महिलाओं की 25 मी पिस्टन स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

24. हाल ही में कहां गृहमंत्री अमित शाह ने इफ़को के बीज अनुसंधान केंद्र की स्थापना की है
(a) मध्य प्रदेश
(b) गुजरात
(c) असम
(d) उत्तर प्रदेश

See Answer

Answer:- B

25. हाल ही में किस यूके ने द फ्रेड डायरिंग टन सेंड मास्टर पुरस्कार दिया है
(a) सुदर्शन पटनायक
(b) दिनेश सहारा
(c) सुनील भारती
(d) अरविंद घोसले

See Answer

Answer:- A

26. हाल ही में एशिया के पहले वर्टिकल लिफ्ट स्पैन रेलवे ब्रिज का उद्घाटन कहां हुआ है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) तमिलनाडु
(d) केरल

See Answer

Answer:- C

समुद्र पर भारत के पहले गिलास ब्रिज का उद्घाटन तमिलनाडु में किया गया
तमिलनाडु सरकार ने अपनी साइवर सुरक्षा नीति 2.0 का अनावरण किया

27. हाल ही में डीआरडीओ और भारतीय सेवा ने कहां MR SAM के चार सफल परीक्षण किए हैं
(a) ओडिसा
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) केरल

See Answer

Answer:- A

नीति आयोग के प्रथम वित्तीय स्वास्थ्य सूचकांक में उड़ीसा प्रथम स्थान पर रहा
उड़ीसा मास्टर्स 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट कटक में शुरू हुआ

28. हाल ही में किस देश ने भारत-पाकिस्तान सहित 14 देश पर वीजा बैन लगाया है
(a) सऊदी अरब
(b) मेक्सिको
(c) स्वीटजरलैंड
(d) फिनलैंड

See Answer

Answer:- A

29. हाल ही में कौन ताशकंद में 150वीं IPU असेंबली में भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे
(a) डॉ एस जयशंकर
(b) ओम बिरला
(c) निर्मला सीतारमण
(d) नितिन गडकरी

See Answer

Answer:- B

30. हाल ही में कहां के नोलेन गुड संदेश को GI टैग मिला है
(a) राजस्थान
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) ओडिसा

See Answer

Answer:- B

Leave a Comment